2024 MG Hector अपने भौकाल लुक के साथ हो गई लॉन्च! पावरफुल इंजन, तगड़े सेफ्टी फीचर्स, जाने एक्स शोरूम प्राइस? महिंद्रा, टाटा, हुंडई सबको बाय-बाय

2024 MG Hector अगर आपको एक तगड़ी एसयूवी चाहिए, जो भौकाल लुक के साथ मार्केट की सभी एसयूवी कारों को टक्कर दे. तो आप सही जगह पर आए हो. 2024 की MG Hector 5 सीटर एसयूवी है, जिसका मुकाबला करना किसी की बस की बात नहीं. अगर आपको एक बड़ी लग्जरियस या एसयूवी ही लेना है तो आप MG Hector को खरीद सकते हो, बिना किसी दिक्कत के. यहां पर आपको एक्सटीरियर में एसयूवी का ट्रांस है, इंटीरियर में आपको प्रॉपर प्रीमियम फीलिंग आने वाली है. बहुत पावरफुल इंजन, बेहतरीन फीचर, इंटीरियर में आपको एक तगड़ा स्पेस मिलता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 17Lakh रुपए है. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और सारी जानकारी जान लेते हैं.

MG Hector Design (Exterior)

MG Hector Design (Exterior)

MG Hector Front Design

अब एमजी हेक्टर ने इसके एक्सटीरियर में कोई कमी नहीं छोड़ी है, अपने खौफनाक लुक के साथ यह आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है. एक्सटीरियर फ्रंट डिजाइन में आपको एक बड़ा क्रोम ग्रिल मिलेगा. जो इस सेगमेंट की किसी भी एसयूवी कार में नहीं ऑफर किया जाता. यह क्रोम ग्रिल इतना प्रीमियम लगता है कि इसके प्यार में हर कोई गिर जाए. साइड में हमें एलईडी सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर ऑफर किए गए हैं, उसके ठीक नीचे ड्यूल प्रोजेक्टर हेडलैंप और फोग लैंप ऑफर किए गए हैं. जो इस कार के फ्रंट को कंप्लीट बनता है. फ्रंट में आपको 360 कैमरा, पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे. बंपर का डिजाइन भी यहां पर काफी अच्छा दिया गया है. इसका फ्रंट बड़ा होने के कारण यह आपको गाड़ी चलाते वक्त Range Rover की फीलिंग आने वाली है.

MG Hector Side Design (Exterior)
MG Hector Design (Exterior)

साइड डिजाइन की बात करें तो साइड में आपको 18 इंच के एलॉय व्हील्स नजर आएंगे जो डायमंड कट डिजाइन के साथ आते हैं. इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम ऑफर किए गए हैं. जिनके ऊपर एलईडी टर्न इंडिकेटर स्ट्रिप लगाई गई है. साइड में आपको डोर हैंडल पर एक प्रॉपर क्रोम फिनिशिंग दी है. साइड में आपको रूफ रेल्स नजर आएंगे.

MG Hector Back Side Design (Exterior)
MG Hector Back Side Design (Exterior)

रियर डिजाइन में एमजी हेक्टर ने एक से बढ़कर एक फीचर्स और एलिमेंट सेट की है जिसकी वजह से इसका रियर डिजाइन एकदम भौकाल लगता है. रियर में हमें कनेक्टड एलइडी टेललैंप मिलेंगे इसके साथ सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर अटैच है. उसके ठीक नीचे 360 कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर रियर पार्किंग हेडलाइट के साथ आते हैं. रियल में हमें दो एग्जास्ट मिलते हैं उनके ऊपर प्रीमियम क्रोम फिनिशिंग मिलती है, जो काफी प्रीमियम दिखती है. ऊपर की तरफ हमें रियल डिफॉगर वाइपर वॉशर, हाय स्टॉप लैंप, शार्प एंटीना जो एमजी हेक्टर की रियर डिजाइन से कंप्लीट एसयूवी कार बना देता है. रियर में हमें एक बड़ा बूट स्पेस और पावर टेलगेट मिलेगा जो सिर्फ बटन दबाने से ओपन हो जाएगा.

MG Hector Engine

MG Hector Engine

एमजी हेक्टर इस पावरफुल एसयूवी कार में एक पावरफुल इंजन भी दिया है, जो 2.0L डीजल इंजन है, जो 170ps की पावर और 350 NM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही हमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम मिलेगा. यह एसयूवी कार आपको 1 लीटर डीजल में 16 किलोमीटर का माइलेज देती है.

MG Hector Interior

MG Hector Interior

एमजी हेक्टर इंटीरियर को फाइव स्टार की रेटिंग देंगे. क्योंकि इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स और अच्छा खासा स्पेस ऑफर किया गया है. हमें अच्छे खासे लेदर सीट्स ऑफर किए गए हैं जो काफी प्रीमियम क्वालिटी के है. अब इंटीरियर में आपको सॉफ्ट टच की फीलिंग आने वाली है. एमजी हेक्टर के अंदर हमें बड़ी-बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन ऑफर की गई है. लेदर रेप स्टेरिंग, सॉफ्ट टच डैशबोर्ड जो डुएल टोन में आता है. रियर सीट में 3 एडजेस्टेबल हेडरेस्ट, हैंडरेस्ट जहां पर तीन लोग आराम से बैठ सकते हैं. रियल में ऐसी वेंट, चार्जिंग केबल इत्यादि सुविधा मिलेगी. फ्रंट सीटों में हमें वायरलेस चार्जिंग, ऐसी वेंट, ऊपर पैनोरमिक सनरूफ दिया है. जो एमजी हेक्टर की इंटीरियर को कंप्लीट बनता है.

MG Hector Features

MG Hector Features

एमजी हेक्टर ने अपने इस डीजल वेरिएंट में फीचर्स की कोई कमी नहीं रखी, इंटीरियर में आपको स्टीयरिंग व्हील टिल्ट और टेलीस्कोप एडजस्टमेंट के साथ मिलता है, जिसके ऊपर आपको मल्टीमीडिया कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल मिलेंगे. इंटीरियर में हमें 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा इसके अंदर आरपीएम, स्पीड, फ्यूल गेज, वार्निंग, मैसेज, रेडियो, फोन कनेक्टिविटी, नेवीगेशन, करंट स्पीड, ड्राइव टाइम, टीपीएस इत्यादि फीचर्स मिलेंगे. इंटीरियर में हमें 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो एंड्राइड-एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा. उसके साथ ही फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग, 6-way इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 4-way इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल को-ड्राइवर सीट मिलेगी. इन दोनों सीट्स में आपको वेंटिलेशन का फीचर मिलेगा. Car के अंदर हमें क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलेगा.

MG Hector Ex Showroom Price

MG Hector Ex Showroom Price

अब बात करते हैं एमजी हेक्टर एसयूवी कार के कीमत के बारे में, तो इस सेगमेंट में हमें काफी सारे वेरिएंट ऑफर किए जाएंगे. जिसमें अलग-अलग कलर ऑप्शन, इंजन के ऑप्शन आपको मिलेंगे. MG Hector 2.0L डीजल इंजन वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 17.50 लाख हे. और एसयूवी कार में आपको दबा दबा के फीचर्स मिल रहे हैं जो इस सेगमेंट की किसी भी एसयूवी कार में नहीं ऑफर किया जा रहे हैं.

MG Hector Safety Features

MG Hector Safety Features

सेफ्टी फीचर्स में आपको एमजी हेक्टर एक लिस्ट ही प्रोवाइड कर देगी, परंतु हम कुछ इंपॉर्टेंट सेफ्टी फीचर्स के बारे में ही बात करेंगे. इस एसयूवी में हमें ड्यूल एयरबैग, ABS, EBD, ट्रेक्शन कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी, हिल स्टार्ट एसिस्ट, सारी चीज आपको एकदम स्टैंडर्ड मिलेंगे और हायर वेरिएंट में आपको 6 एयर बैग मिलेंगे.

2 thoughts on “2024 MG Hector अपने भौकाल लुक के साथ हो गई लॉन्च! पावरफुल इंजन, तगड़े सेफ्टी फीचर्स, जाने एक्स शोरूम प्राइस? महिंद्रा, टाटा, हुंडई सबको बाय-बाय”

Leave a comment

Exit mobile version