Hyundai Creta Base Model हुंडई क्रेटा का यह E Diesel Variant है. जो दिखने में काफी ज्यादा भयंकर है. अगर आप इसके अंदर बैठकर ड्राइविंग करोगे तो आपको यह एसयूवी हुंडई क्रेटा लगेगी ही नहीं क्योंकि इसका फ्रंट साइज़ इतना बड़ा होने की वजह से यह एसयूवी आपको Range Rover की फीलिंग देने वाली है. इस कार में कई सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं. उसके साथ इस कार में हमें ड्यूल टोन इंटीरियर, जबरदस्त बंपर फ्रंट डिजाइन, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और सबसे महत्वपूर्ण यह बात है कि यह इस कार की डिजाइन इतनी जबरदस्त है कि इसे कोई भी देखेगा तो इसके प्यार में पड़ जाएगा. तो चलिए इसके कीमत, इंजन, सेफ्टी फीचर्स, डिजाइन और फीचर्स के बारे में सब कुछ जानते हैं.
Hyundai Creta E 2024 Design
हुंडई ने अपने एसयूवी कारों में भर भर के फीचर्स तो दिए ही है, उसके साथ हुंडई ने अपनी एसयूवी कारों को इतना जबरदस्त मॉडिफाई किया है, कि इसकी डिज़ाइन देखकर हर कोई इसे पसंद करने लगेगा. फ्रंट डिजाइन में हमें चारकोल कलर का अट्रैक्टिव ग्रिल मिलता है. जिसके ऊपर हमें हुंडई का 2D लोगो दिखेगा. फ्रंट डिजाइन में हमें एलईडी डीआरएलएस जो सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. उसके साथ ही हैलोजन टर्न इंडिकेटर, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप यह दिए गए हैं. यह एक बेस मॉडल होने के कारण इस एसयूवी में हमें फोग लैंप सेटअप नहीं दिया गया और इसकी जरूरत भी नहीं है. फ्रंट का बंपर काफी अट्रैक्टिव है और काफी बड़ा साइज दिया गया है
साइड प्रोफाइल की बात करें तो हमें 16 इंच के स्टील एलॉय व्हील्स दिए हैं, व्हील कवर के साथ. चारों व्हील अलाय में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलेगा जो की बहुत ही अच्छी बात है. साइड प्रोफाइल से भी हमें कई जगहों पर क्रोम की फिनिशिंग और सिल्वर ग्रे फिनिशिंग दिखेगी जिस वजह से यह SUV प्रीमियम Car लगेगी. फ़ेन्डर पर हमें इंडिकेटर नजर आएगा. इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम दिए हैं. साइड प्रोफाइल रूफ रेल्स नहीं मिलेंगे.
बैक डिजाइन में काफी ज्यादा प्रीमियम दिखने वाले अट्रैक्टिव एलईडी कनेक्ट टेल लाइट दिए हैं. जिसके साथ टर्न इंडिकेटर भी अटैच है. कनेक्ट टेल लाइट के ठीक नीचे हमें हुंडई का एक बड़ा लोगों दिया है. रियल में हमें 4 पार्किंग सेंसर मिलेगा, उसके साथ ही हाय स्टॉप लैंप, वाइपर वॉशर माइक्रो पोल एंटीना मिलेगा.
Hyundai Creta E 2024 Engine & Price
Hyundai Creta E इस एसयूवी में आपको 2 वेरिएंट देखने को मिलेंगे. पहला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन नेचरली एस्पायरेटेड जो कि आपको 11 लाख के एक्स शोरूम प्राइस के साथ ऑफर किया जाएगा. यह इंजन 115 PS की पावर और 144 NM का टॉर्क जनरेट करेगा. यह इंजन आपको 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जाएगा,
दोस्तों इस एसयूवी में आपको बेस मॉडल से ही डीजल इंजन मिलना शुरू हो जाता है. दूसरे वेरिएंट में आपको 1.5 लीटर डीजल इंजन जो 116 PS की पावर और 250 NM का टॉर्क जनरेट करता है और इसमें भी आपको सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन ऑफर किया जाएगा.
Hyundai Creta E 2024 Features
इंटीरियर में आपको कई सारे फीचर्स ऑफर किए गए हैं. इंटीरियर में D-शेप स्टीयरिंग व्हील कट आपको दिखाई देगा. जिसके ऊपर मल्टीमीडिया कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल दिखाई देंगे. फीचर्स में आपको मैग्नेटिक Pad, ट्रेक्शन कंट्रोल, इसमें आपको फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑफर किया गया है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरमें कई सारे फीचर्स नजर आएंगे, पर दुख की बात तो यह है कि इस एसयूवी में इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑफर नहीं किया गया है. इसे आप आफ्टर मार्केट लगा सकते हो. इंटीरियर में आपको डुएल टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे जो काफी प्रीमियम लगते हैं. लेदर सीट्स मिलेगी. 6 वे मैन्युअल एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलेगी.
- Tata Punch Adventure Rhythm 2024 सस्ते दाम में बढ़िया क्वालिटी, जानिए ऑन रोड प्राइस, फीचर, फोटो माइलेज और स्पेसिफिकेशन
- Updated Mahindra XUV400 EV 2024 सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर का माइलेज, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन..
Hyundai Creta E 2024 Safety Features
सेफ्टी फीचर्स में तो आपको एक लंबी लिस्ट ही मिलेगी. जिसमें 6 Air Bag, ABD,EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक, ISOFIX, इमरजेंसी स्टॉप सिगनल्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और भी कई सारे फीचर्स इसमें ऑफर किए गए हैं.
3 thoughts on “सिर्फ 10.99 लाख रुपए के बजट में मिलेगा यह Hyundai Creta Base Model जानिए फीचर्स स्पेसिफिकेशन और इंजन के बारे में”