Updated Mahindra XUV400 EV 2024 सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर का माइलेज, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन..

Updated Mahindra XUV400 EV 2024 दोस्तों यह है महिंद्रा का अपडेटेड वेरिएंट Mahindra XUV400 EL Pro 2024 जो टॉप वेरिएंट है, इसके साथ 39.4KW/hr की बैटरी आती है. इसके एक्सटीरियर में हमें ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले परंतु इंटीरियर में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिले. उसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं. सबसे महत्वपूर्ण यह बात है कि यह कार सिर्फ एक सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर का माइलेज देगी, इंटीरियर ड्यूल ट्यून दिया गया है जो काफी प्रीमियम लग रहा है. तो चलिए इस कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, बैटरी, चार्जिंग, कीमत, सेफ्टी फीचर्स और सब कुछ…

2024 Mahindra XUV400 EL Pro Price

2024 Mahindra XUV400 EL Pro Price

कीमत की बात कर तो Mahindra XUV400 EL Pro 2024 इस अपडेटेड वर्जन में दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं. जिसमें एक बेस मॉडल और एक टॉप मॉडल बेस मॉडल है. हमें बेस मॉडल में 35.5KW/HR की बैटरी मिलती है और टॉप मॉडल में 39.5 की बैटरी मिलती है. Mahindra XUV400 EL Pro टॉप मॉडल की कीमत 17.50 Lakh रुपए एक्स शोरूम प्राइस है, और 18.50Lakh रुपए ऑन रोड प्राइस है.

2024 Mahindra XUV400 EL Pro Design

2024 Mahindra XUV400 EL Pro Design

एक्सटीरियर डिजाइन में हमें कुछ ज्यादा बदलाव नहीं दिखे, फ्रंट डिजाइन की बात करें तो हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप दिया है, जिसके साथ डीआरएलएस कनेक्ट किए हैं. वहीं इसमें क्लोज्ड ग्रिल दी है, क्लोज्ड ग्रिल के ऊपर कॉपर डिजाइन का काम किया है जो काफी प्रीमियम लग रही है, ग्रिल के ऊपर महिंद्रा का लोगो, लोगों के ठीक नीचे 360 कैमरा, दो पार्किंग सेंसर दिए गए हैं. वेंटीलेशन यहां पर नहीं मिलेगा. प्रोजेक्टर हेडलैंप के नीचे हैलोजन फोग लैंप है, क्योंकि यह एक टॉप मॉडल है.

2024 Mahindra XUV400 EL Pro Design

साइड डिजाइन की बात करें तो डोर हैंडल पर रिक्वेस्ट सेंसर दिए गए हैं. ओआरवीएम पर एलईडी टर्न इंडिकेटर और 360 कैमरा दिया है, उसके साथ ही गाड़ी को आकर्षक बनाने के लिए रूफ रेल्स दिए हैं. साइड लुक डिजाइन में हमें 16 इंच एलॉय व्हील्स नजर आते हैं. जो डिस्क ब्रेक के साथ मिलेंगे.

अब रियर डिजाइन के बारे में बात करें तो हमें 2 बड़े-बड़े टेल-लाइट दिए हैं, जिसमें टर्न इंडिकेटर का भी समावेश है. रियर व्यू में xUV400 की बैचिंग और EV की बैटिंग मिलेगी. उसके ठीक नीचे कैमरा और पार्किंग सेंसर मिलेंगे, बैक डिजाइन में हमें स्पॉयलर,डिफॉगर वाइपर वॉशर,शार्प फिन एंटीना के साथ एलईडी हाईस्टॉप लैंप का भी समावेश है.

2024 Mahindra XUV400 EL Pro Interior

2024 Mahindra XUV400 EL Pro Interior

इंटीरियर में हमें काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिले हैं. पुराने वेरिएंट में हमें ऑल ब्लैक इंटीरियर मिलता था. अब 2024 Mahindra XUV400 EL Pro में डुएल टोन इंटीरियर मिलेगा. जिसमें आपको ऑस्कर व्हाइट कलर के लेदर सीट्स मिलेगी, जो बहुत ही बढ़िया क्वालिटी की है. इंटीरियर में आपके हैंड रेस्ट पार्ट ही सॉफ्ट टच मिलेगा बाकी गाड़ी का हर कोना-कोना हार्ड टच मिलेगा. पिछली लाइन में हमें तीनों सीड्स के लिए हेड रेस्ट, 3 पॉइंट सीट बेल्ट और एसी वेंट्स के साथ सी-टाइप के चार्जिंग पोर्ट्स भी दिए हैं. म्यूजिक सिस्टम के लिए 4 स्पीकर और 2 ट्विटर दिए हैं.

2024 Mahindra XUV400 EL Pro Features

2024 Mahindra XUV400 EL Pro Features

इस कार में फीचर्स की बात अब स्टेरिंग व्हील से शुरू करते हैं. स्टेरिंग व्हील में हमें टिल्ट एडजेस्टेबल सपोर्ट दिया है. इसके ऊपर हमें लेदर रैपिंग मिलेगी. स्टेरिंग व्हील के ऊपर हमें मल्टीमीडिया और क्रूज कंट्रोल के बटंस मिलेंगे. इस कार में हमें अब फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. पहले ओल्ड वर्जन में हमें सिर्फ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ही मिलता था. अब इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में बहुत सारी फीचर आपको मिलेंगे. 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्राइड ऑटो कार-प्ले और एप्पल कारप्ले के साथ आता है. उसके साथ ही फीचर्स में आपको 3 रीडिंग मोड मिलेंगे. इस गाड़ी में हमें सनरूफ भी काफी बढ़ा दिया है. गाड़ी में हमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट भी है.

2024 Mahindra XUV400 EL Pro Safety Features

2024 Mahindra XUV400 EL Pro Safety Features

अब बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इस कार में हमें ABS, EBD, All Dick Brake, 6 एयरबैग, ईएसपी(ESP), टीपीएमएस(TPMS),ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम(auto-dimming IRVM), आइसोफिक्स सीटें(ISOFIX seats) इतने सारे आपको सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.

https://youtu.be/apcqza8Aeqk?si=zxaEvY6xq6nTXxC-

1 thought on “Updated Mahindra XUV400 EV 2024 सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर का माइलेज, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन..”

Leave a comment

Exit mobile version