Yamaha MT 15 यामाहा कंपनी ने नए साल के मौके पर यामाहा Yamaha MT 15 का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. जिसमें हमें कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे. यह मोटरसाइकिल इतनी सुंदर और पावरफुल है जिसके सामने टीवीएस राइडर और ns150 भी फेल है. Yamaha MT 15 में हमें कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे. जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 45 किलोमीटर का माइलेज, एबीएस डुएल चैनल ब्रेकिंग सिस्टम और भी कुछ नया देखने को मिलेगा. इसका डिजाइन भी काफी ज्यादा प्रीमियम रखा गया है जिस वजह से इसकी तरफ यंगस्टर्स का काफी ज्यादा ध्यान खिंचा चला जा रहा है. तो चलिए इसके इंजन, माइलेज, डिजाइन और ऑन रोड प्राइस के बारे में बात करते हैं.
Yamaha MT 15 Design
इस बाइक का डिजाइन काफी ज्यादा सुंदर प्रीमियम और अट्रैक्टिव दिया है. जिसके चलते कंपटीशन में सबसे आगे Yamaha MT 15 यह बाइक है. फ्रंट में हमें एक रोबोटिक प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलेगा, जहां पर एलईडी डीआरएलएस और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप सेट किया गया है. इसका फ्रंट डिजाइन इतना फ्यूचरिस्टिक तैयार किया है कि इसके मुकाबले कंपटीशन में कोई भी मोटरसाइकिल इसके आगे खड़ी नहीं हो पा रही. फ्रंट में हमें मडगार्ड और गोल्डन कलर में सस्पेंशन दिया है. यहां पर एलॉय व्हील्स का कलर भी इतना जबरदस्त दिया है कि दूर से भी देखा तो यह मोटरसाइकिल अट्रैक्ट कर देगी आपको .
साइट डिजाइन से देखा तो साइड डिजाइन पर हमें एक एग्रेसिव फ्यूल टैंक दिया है. यहां पर हमें फ्यूल टैंक काफी फ्यूचरिस्टिक और एग्रेसिव दिया है. टैंक काउल पर हमें यामाहा की बैटिंग नजर आती है. साइड से देखा तो एक कंपैक्ट साइज का एग्जास्ट भी हमें दिखा है. इस मोटरसाइकिल पर 2 लोग आसानी से बैठ पाएंगे. नीचे प्लास्टिक का इंजन प्रोटेक्टर है.
रियर डिजाइन की बात करें तो हमें टायर के ऊपर टायर हगर दिया है. उसके साथ टेल लाइट एलईडी, टर्न सिग्नल्स और रिफ्लेक्टर दिए हैं. ग्रैब हैंडल काफी छोटा दिया है.
Yamaha MT 15 Engine
इस नए वेरिएंट में हमें 155 सीसी का तगड़ा और पावरफुल इंजन मिलता है. जो 18.4PS @10000 RPM पावर के साथ 14.1NM @7500 टॉर्क जनरेट करेगा और यह इंजन 1 लीटर पेट्रोल में आपको 40 से 45 किलोमीटर तक माइलेज देगा. Yamaha MT 15 में 6 गियर ट्रांसमिशन सिस्टम मिलता है.
Yamaha MT 15 Features
यामाहा एमटी-15 के 2024 के वेरिएंट में हमें कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं. जैसे की डुएल एब्स चैनल ब्रेकिंग सिस्टम. फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें ब्लूटूथ नेविगेशन सिस्टम के साथ आता है. जिसमें आप स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल गेज, स्टैंड अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, नोटिफिकेशन अलर्ट, टाइम देखने के लिए क्लॉक और सबसे महत्वपूर्ण बात यह बाइक E20 फ्यूल को सपोर्ट करेगी.
Yamaha MT 15 Brake And Suspension
Yamaha MT 15 में ब्रेक और सस्पेंशन काफी ज्यादा Cool दिए हैं इस मोटरसाइकिल में, फ्रंट में हमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन गोल्डन कलर में दिए हैं जो काफी खतरनाक लगते हैं. रियर में मोनो शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलेंगे. अगर ब्रेक सिस्टम की बात करूं तो फ्रंट में हमें 220mm के डिस्क ब्रेक मिलेंगे और बैक में 220mm के ही डिस्क ब्रेक मिलेंगे. इस मोटरसाइकिल में हमें ट्यूबलेस टायर के साथ 17 इंच के टायर मिलते हैं.
- tvs raider 125 SSE Edition के नए अपडेट देखकर चौंक जाओ? जानिए कीमत, माइलेज, फीचर्स और फुल रिव्यू!
- 2024 Hero Splendor Plus 01 Edition: 65KM पर लीटर माइलेज, आकर्षक ग्राफिक डिजाइन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन?
Yamaha MT 15 On Road Price
Yamaha MT 15 की ऑन रोड प्राइस सुनकर आप हील जाओगी, क्योंकि यामाहा कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के फीचर्स अपडेट के बाद थोड़ी कीमत भी इसमें बधाई है बड़ा बढ़ाई है. इस बाइक में कई सारे कलर वेरिएंट भी देखने को मिलेंगे. जो आप चेक आउट कर सकते हो. यामाहा एमटी-15 की ऑन रोड प्राइस 2 लाख 6 हजार रुपए हे. इसके बारे में डिटेल में जाने के लिए आप यामाहा के ऑफीशियली वेबसाइट पर प्राइस चेक कर सकती हो. या फिर नजदीकी डीलरशिप से कांटेक्ट कर सकते हो.