Tata Nexon EV Dark Edition 2024 सिंगल चार्ज में 465 किलोमीटर का माइलेज, एक्स शोरूम प्राइस कितनी है? फीचर्स कैसे मिलेंगे, जानिए सब कुछ

Tata Nexon EV Dark Edition 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स ने अपने अपकमिंग 4 एसयूवी मॉडल के साथ 5 फरवरी 2024 को Tata Nexon EV Dark Edition पेश किया है. जिसे देखकर ग्राहकों की एक्साइटमेंट में बढ़ोतरी नजर आ रही है. क्योंकि लोगों को डार्क एडिशन आजकल इतना पसंद है जिस वजह से डार्क एडिशन में आने वाली हर एसयूवी कार ज्यादा बिकने लगी है. टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Nexon EV Dark Edition में एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स, इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव की है. Tata Nexon EV Dark Edition आपको 465 किलोमीटर की माइलेज देगी, ऐसा कंपनी खुद क्लेम करती है. इंटीरियर में आपको काफी सारी की फीचर्स मिलेंगे, जिसे हम वन बाय वन डिस्कस करेंगे. तो चलो जानते इसके बारे में सब कुछ.

Tata Nexon EV Dark Edition 2024 Design

Tata Nexon EV Dark Edition 2024 Design

अब डिजाइन में हमें कुछ ज्यादा बदलाव नजर नहीं आई है, जो हमें नॉर्मल Tata Nexon में डिजाइन मिलती है वही डिजाइन इस Tata Nexon EV Dark Edition में भी डाली है. फ्रंट डिजाइन में एलइडी कनेक्ट डीआरएलएस मिलते हैं, जिसके साथ टन सिग्नल भी कनेक्ट किए हैं. उसके ठीक नीचे हमें टाटा का एक बड़ा लोगों दिखेगा, फ्रंट बंपर भी काफी बढ़िया दीया है, जिसके साथ वेंटीलेशन अटैक नजर आ रहा है. फ्रंट में एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप नजर आएंगे जिसके साथ 360 कैमरा भी मिलेगा, जिसके साथ यह 5 सीटर एसयूवी कार का कंपलीट फ्रंट डिजाइन हो जाएगा.

Tata Nexon EV Dark Edition 2024 Design

अब साइड डिजाइन के बारे में बात करें तो साइड में हमें थोड़ी-थोड़ी सी क्रोम फिनिशिंग नजर आएंगे, जो इस कार को प्रीमियम लुक देने में मदद कर रही है. साइड डिजाइन में हमें 17 इंचेज के एलॉय व्हील्स नजर आएंगे जिनके ऊपर डायमंड कट डिजाइन दिया है. फ़ेन्डर पर साइड इंडिकेटर भी दिखेंगे यहां पर इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम मिलेंगे, जिनके ऊपर एलईडी टर्न सिग्नल्स कार्य करते दिखेंगे. ऊपर आपको रूफ रेल्स और सनरूफ देखने को मिलेगा.

Tata Nexon EV Dark Edition 2024 Design

रियर डिजाइन में एलइडी कनेक्ट टेल लाइट जिनके साथ टर्न इंडिकेटर भी कनेक्ट है. जो रियर डिजाइन को काफी ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं. बैक डिजाइन में हमें NEXON की बैटिंग, रिफ्लेक्टर, 360 कैमरा, स्पॉयलर, रियर डिफॉगर वाइपर वॉशर, शार्प एंटीना इतना कुछ नजर आएगा. उसके साथ ही हमें बूट स्पेस भी काफी बड़ा दिया है जिसकी वजह से हम ट्रैवलिंग के लिए कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी.

Tata Nexon EV Dark Edition Specification

Tata Nexon EV Dark Edition Specification

टाटा मोटर्स ने इस 5 सीटर के अंदर स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस की कोई कमी नहीं छोड़ी है. यहां पर पावर देने के लिए इस एसयूवी कार को पावर देने के लिए 40.5kwh की बड़ी बैटरी दी है, उसके साथी 106.4KW का पावर मिलता है. यह Tata Nexon EV सिर्फ 8.9 सेकंड में 0-100kmph स्पीड पकड़ लेती है. यहां पर हमें ARAI सर्टिफिकेट रेंज मिली है जो एक सिंगल चार्ज में आपको 465 किलोमीटर का माइलेज देगी. इसके साथ ही हमें DC फास्ट चार्जर मिला है जो इस एसयूवी कार को सिर्फ 56 मिनट में चार्ज करेगा.

Tata Nexon EV Dark Edition Features

Tata Nexon EV Dark Edition Features

फीचर्स की बात करें तो हमें इस डार्क इंडीशन के इंटीरियर में डार्क थीम ही हमें नजर आएगी, उसके साथ 12.3 इंच का हरमन की तरफ से सिनेमैटिक टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा जो एंड्राइड कार प्ले कनेक्टिविटी और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा. यहां पर हमें JBL के 9 स्पीकर ऑफर किए गए हैं जिसकी वजह से म्यूजिक सिस्टम में कोई कमी नहीं रहेगी. उसके साथ-साथ ही मल्टीपल वॉइस असिस्टेंट का फीचर मिलेगा हम अलेक्सा, नेटिव, गूगल, सिरी को आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे. इंटीरियर में हमें वेंटीलेटर सीट मिलेंगे. वायरलेस चार्जिंग, 10.2 इंच का फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जहां पर आप पूरे कार को कंट्रोल कर सकते हो.

Tata Nexon EV Dark Edition Safety Features

Tata Nexon EV Dark Edition Safety Features

सेफ्टी फीचर्स में आपको ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, 360 कैमरा सराउंडेड बाय व्यू सिस्टम, 6 एयरबैग, ESP के साथ i-VBAC, हिल डिसिडेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक ऑटो हॉल ऐसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स आपको मिलेंगे.

Tata Nexon EV Dark Edition Price

Tata Nexon EV Dark Edition Price

टाटा मोटर्स ने हमें अभी तक इस नई Tata Nexon EV Dark Edition के प्राइस के बारे में ऑफीशियली जानकारी नहीं दी है. परंतु कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह कहा जा रहा है इस एसयूवी Car का बेस मॉडल हमें 15.50 लाख से 16.50 लाख तक मिल सकता है और इसका टॉप वैरियंट 20 लाख के आसपास मिलेगा.

1 thought on “Tata Nexon EV Dark Edition 2024 सिंगल चार्ज में 465 किलोमीटर का माइलेज, एक्स शोरूम प्राइस कितनी है? फीचर्स कैसे मिलेंगे, जानिए सब कुछ”

Leave a comment

Exit mobile version