Tata Electric Car: टाटा मोटर्स इंजन एसयूवी कारों के साथ अब इलेक्ट्रिक SUV कार भी लॉन्च करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. टाटा की सभी एसयूवी कार काफी अच्छी रेंज भी देती है और बिल्ड क्वालिटी में तो सबसे मजबूत फाइव स्टार रेटिंग वाली होती है. ऐसे में पिछले महीने टाटा ने अपनी एक मिनी एसयूवी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है, जिस वजह से ग्राहक बहुत ही खुश नजर आ रही है. यह इलेक्ट्रिक कार टाटा ने स्पेशली उन लोगों के लिए लांच की है जिन लोगों को फैमिली के लिए एक मिनी एसयूवी कार चाहिए.
इस कार का नाम है टाटा पंच इलेक्ट्रिक है. इस मिनी एसयूवी कार का इंजन वेरिएंट मार्केट में अवेलेबल है. जो भारी मात्रा में पिछले साल बिक्री हो गया है. लोग टाटा पंच को हद से ज्यादा पसंद करते हैं. क्योंकि यह एक सस्ती फैमिली एसयूवी कार के साथ सबसे सेफेस्ट कार मानी जाती है. और सबसे इंपॉर्टेंट यह बात है कि यह टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार एक सिंगल चार्ज में हमें 450 किलोमीटर की रेंज देगी. तो चलिए जानते हैं इस कार के बारे में सब कुछ.
Tata Punch EV Design
टाटा मोटर्स ने इस मिनी एसयूवी कार का साइज और डिजाइन कॉपी कंपैक्ट ओर आकर्षित रखा है. जिसे हर फैमिली वाले ग्राहक इसे पसंद कर सके. फ्रंट डिजाइन में एलइडी कनेक्ट डीआरएलएस दिए गए हैं. जिनके साथ टर्न सिग्नल इंडिकेटर अटैच है. उसके नीचे हमें एलइडी हेडलैंप प्रोजेक्टर और उसके नीचे आइस क्यूब डिजाइन के फोग लैंप मिलते हैं. फ्रंट में हमें कोई ग्रिल वगैरा ऑफर नहीं किया है परंतु सेंटर कंसोल में टाटा का एक बड़ा लोगों और 360 कैमरा दिया है.
साइड प्रोफाइल में हमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम दिए हैं. जिनके ऊपर 360 कैमरा और टर्न सिग्नल एलइडी स्ट्रिप लाइट दी गई है. रियर डिजाइन में एलईडी टेललैंप के साथ एलईडी टर्न सिग्नल इंडिकेटर दिए हैं. सेंटर कंसोल में टाटा का एक लोगों दिया है, उसके ऊपर वाइपर वॉशर, डिफॉगर, एक बड़ा स्पॉयलर, शार्क एंटीना, 360 कैमरा, पार्किंग सेंसर और पीछे हमें एक बड़ा बंपर दिया है. जिसके ऊपर क्रोम फिनिशिंग नजर आ रही है. इस मिनी एसयूवी कार का डिजाइन कॉपी कंपैक्ट साइज का अच्छा रखा गया है.
Tata Punch EV Features
टाटा मोटर्स ने टाटा पंच मिनी एसयूवी कार के अंदर कोई फीचर्स की कमी नहीं रखी है. इंटीरियर में हमें लेदर और फैब्रिक के कांबिनेशन में बने सीट्स ऑफर किए गए हैं, उसके साथ मैन्युअल एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी है, जिसे हम आसानी से आगे पीछे और हाइट एडजस्ट कर सकते हैं. यहां पर वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर दिया गया है.
अब इंटीरियर में हमें 10.25 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. जिसके अंदर इस कार की सारी जानकारी उपलब्ध होगी. जैसे की बैटरी की चार्जिंग, रेंज, स्पीड, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, बैटरी एफिशिएंसी उसके साथ ही 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और एंड्राइड कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है. जिसे हम वायरलेस कनेक्ट कर सकते हैं. टाटा पंच के अंदर 2 मोड्स मिलते हैं, ECO और SPORT हैं. टाटा पंच के अंदर 360 डिग्री पार्किंग कवरेज यह एक जबरदस्त फीचर दिया है. AutoHold, पैनोरमिक मैन्युअल सनरूफ और हैंडब्रेक बटन दिया है.
Tata Punch EV Battery & Range
टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार के अंदर हमें 2 वेरिएंट देखने को मिलते हैं, जिनकी डिजाइन तो एकदम सेम टू सेम है परंतु बैटरी पैक में और परफॉर्मेंस में थोड़ा फर्क महसूस होता है. टाटा पंच कार के बेस इलेक्ट्रिक मॉडल में 25kwh की बैटरी मिलती है. जो 90BHP की पावर जेनरेट करती है और 114NM का टॉर्क जेनरेट करेगी और इस बेस मॉडल में आपको 315 किलोमीटर की रेंज मिलेगी.
टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार के टॉप टॉप वैरियंट की बात करें तो यहां पर हमें 35KW की बैटरी मिलती है. जो 120BHP की पावर जेनरेट करेगी और उसके साथ 190NM का टॉर्क पैदा करेगी और यह कार आपको एक सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर की रेंज देगी.
- Tata Harrier से भी बढ़िया माइलेज देती है यह Toyato की मिड-रेंज SUV कार, रोड प्रसेंस और फीचर्स भी है लाजवाब, जानिए ऑन रोड प्राइस ? Toyato Urban Cruiser Hyryder
- 2024 MG Hector अपने भौकाल लुक के साथ हो गई लॉन्च! पावरफुल इंजन, तगड़े सेफ्टी फीचर्स, जाने एक्स शोरूम प्राइस? महिंद्रा, टाटा, हुंडई सबको बाय-बाय
Tata Punch EV Price
टाटा पंच के इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो Tata Punch EV के बेस मॉडल की कीमत 10.99 लख रुपए से शुरू होती है और Tata Punch EV टॉप मॉडल की कीमत 15.49 के आसपास जाती है. इसके बारे में और जानकारी जानने के लिए आप टाटा इलेक्ट्रिक कार के वेबसाइट पर जाकर ऑफीशियली चेक कर सकते हो. या फिर नजदीकी डीलरशिप से कांटेक्ट कर सकते हैं. इंडिया में लोकेशन के हिसाब से टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार की कीमत ₹1000, ₹2000 से कम ज्यादा हो सकती है.
1 thought on “Tata Electric Car: सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा की Mini SUV इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज देगी, देखिए फोटो, एक्स शोरूम प्राइस, फीचर्स, और डिजाइन.”