2024 Hero Splendor Plus 01 Edition: नए साल की शुरुआती दिनों में ही हीरो कंपनी ने 100cc सीमेंट में Hero Splendor Plus 01 Edition जैसी जबरदस्त मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है. यह मोटरसाइकिल इतनी आकर्षक है कि यंगस्टर इस बाइक को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस बाइक में 97.2cc का पावरफुल इंजन मिलता है और यह बाइक आपको 65 किलोमीटर पर लीटर से भी ज्यादा माइलेज देगी. इस बाइक के ऊपर ग्राफिक का बहुत अच्छा काम किया है. इस वजह से यह बाइक नॉर्मल स्प्लेंडर प्लस से काफी अलग और आकर्षक दिखती है. नीचे हमने इस बाइक के कीमत, स्पेसिफिकेशन, इंजन और डिजाइन के बारे में जानकारी दी है.
Hero Splendor Plus 01 Edition Price
हीरो ने इस बाइक को नॉर्मल स्प्लेंडर प्लस के कंपैरिजन में बहुत ही आकर्षक बनाया है. इस वजह से Hero Splendor Plus 01 Edition की कीमत नॉर्मल स्प्लेंडर प्लस से ₹1000 से ज्यादा है. अगर बात करें कीमत की तो हीरो स्प्लेंडर प्लस 01 एडिशन की एक्स शोरूम प्राइस 77,556 रुपए है.
Hero Splendor Plus 01 Edition Design
डिजाइन के बारे में बात करें तो, इस बाइक के ऊपर हीरो कंपनी ने काफी बढ़िया काम किया है. क्योंकि लोग नॉर्मल स्प्लेंडर प्लस को पैसे देकर मॉडिफाई कर रहे थे. यह चीज हीरो कंपनी ने नोटिस करी और उसे खुद ही मॉडिफाई करके, एक नए मॉडल में लॉन्च किया. फिलहाल यह मॉडल यंगस्टर्स में काफी ज्यादा चर्चा में है. क्योंकि इस बाइक को यंगस्टर्स को देखते हुए ही बनाया है.
फ्रंट पर हमें ग्राफिक्स दिखेंगे जो काफी सुंदर लगते हैं, उसके साथ हैलोजन हेडलैंप और हैलोजन टर्न इंडिकेटर है जो नॉर्मल स्प्लेंडर प्लस में दिए जाते हैं. उसके साथ एक ऑल ब्लैक कलर का मडगार्ड दिया है. बाइक के फ्यूल टैंक पर हीरो की बैचिंग नजर आती है. बाइक को साइड से भी काफी अच्छा ग्राफिक्स दिया गया है. अब बात करते हैं रियर डिजाइन की तो रियर में हमें एक स्पोर्टी ग्रैब हैंडल दिया है, जो नॉर्मल स्प्लेंडर नहीं मिलता. पीछे से हमें हैलोजन टेललाइट और हैलोजन टर्न इंडिकेटर मिलेंगे. इस मोटरसाइकिल पर ऑल ब्लैक कलर के साथ इसके ग्राफिक्स काफी सुंदर नजर आ रहे हैं.
Hero Splendor Plus 01 Edition Engine
हीरो स्प्लेंडर प्लस में जो इंजन हमें मिलता है वही इंजन इस मोटरसाइकिल में भी मिलता है. जो 97.2CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है. जो 8.03 PS की पावर और 8.05 NM का टॉर्क जनरेट करता है. इस मोटरसाइकिल में हमें 4 गियर बॉक्स ट्रांसमिशन मिलेगा. अगर आपकी अच्छे राइटिंग क्वालिटी के साथ आप इस बाइक को टाइम टू टाइम सर्विस देंगे तो यह इंजन आपको एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर से भी ज्यादा माइलेज देगा.
Hero Splendor Plus 01 Edition Features
हीरो कंपनी ने इस बाइक की फीचर्स के ऊपर भी अच्छा काम किया है. जिसमें हमें i3s यह जबरदस्त फीचर मिलेगा जो पेट्रोल बचाने में मदद करता है, सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा जिसमें पीछे का ब्रेक दबाने से फ्रंट ब्रेक भी अप्लाई होगा. मोटरसाइकिल के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग डायल, स्पीड, फ्यूल, न्यूट्रल, इंजन लाइट, हाय बीइंग, साइड स्टैंड की वार्निंग, i3s उसके बाद हमें ऑडोमीटर भी मिलता है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के बाजू में हमें एक यूएसबी चार्जिंग पॉइंट मिलेगा जो आपके मोबाइल को चार्ज कर सकेगा.
- 2024 Hero Splendor Plus हो गई लॉन्च नई मॉडल, जानिए प्राइस, माइलेज, फीचर्स और पूरा रिव्यू?
- tvs raider 125 SSE Edition के नए अपडेट देखकर चौंक जाओ? जानिए कीमत, माइलेज, फीचर्स और फुल रिव्यू!
Hero Splendor Plus 01 Edition Brake & Suspension
हीरो स्प्लेंडर प्लस 01 एडिशन में हमें सिंक्रोनाइज ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा जो पीछे वाला ब्रेक दबाने से फ्रंट वाला ब्रेक भी अप्लाई होगा. जिस वजह से एक्सीडेंट होने की कम संभावना है. बाकी फ्रंट और बैक में हमें ड्रम ब्रेक दिए हैं. सस्पेंशन की बात करें तो सामने की तरफ टेलीस्कोप सस्पेंशन और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर यह सस्पेंशन दिए हैं.
Finance ho jayegi