Tata Sierra EV 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 के इस बड़े मौके पर टाटा मोटर्स में अपने 6 अपकमिंग मॉडल दिखाई है. जिनको लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हो रहा है. यह मॉडल कब लॉन्च होंगे, इनकी प्राइस क्या है, इनके इनके फीचर्स क्या है, इनके बारे में जानने के लिए लोग तरस रहे हैं. ऐसे में इसी इवेंट के दौरान टाटा मोटर्स ने अपना अपकमिंग मॉडल Tata Sierra EV पेश किया है. इस एसयूवी कार को देखकर लोगों की नजर नहीं हट रही. इस कर का डिजाइन इतना खतरनाक बनवाया है कि यह कार डिफेंडर, रेंज रोवर जैसी बड़ी-बड़ी एसयूवी कारों को पीछे छोड़ दे. टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक एक सिंगल चार्ज में हमें 450 किलोमीटर से साडे 500 किलोमीटर तक माइलेज देने वाली है. इसके बारे में हमें कई फीचर सामने आए हैं उसके बारे में हमने आगे चर्चा की है.
Tata Sierra EV Design
Tata Sierra EV का डिजाइन काफी यूनिक और फ्यूचरिस्टिक है. इस कार के डिजाइन को देखकर हर कोई उसके प्यार में पड़ रहा है. फ्रंट के डिजाइन में एलइडी कनेक्ट डीआरएल सेटअप दिया है. उसके ठीक नीचे हमें एलईडी टर्न सिगनल्स भी दिए हैं, उसके नीचे एलईडी हेडलैंप्स दिए हैं, फ्रंट डिजाइन के केंद्र में टाटा का लोगो दिया है. फ्रंट डिजाइन काफी ज्यादा फ्यूचरिस्टिक है जिसकी वजह से जब यह कर रास्तों पर चलने लगेगी तब यह अपना एक अलग ही दबदबा बनाएगी.
अब साइड प्रोफाइल की बात करें तो हमें 19 इंचेज के एलॉय व्हील्स जो स्टार डिजाइन कट के साथ मिलते हैं डिस्क ब्रेक के साथ. उसके साथ ही हमें फ्लश टाइप डोर हैंडल मिलते हैं. साइड प्रोफाइल में हमें रूफ रेल्स नजर आ रहा है.
रियर डिजाइन की बात करें तो अब रियर भी काफी ज्यादा स्टाइलिश है, जो अपना अलग ही प्रसेंस बनाते है. बैक डिजाइन में हमें एलइडी कनेक्ट डीआरएलएस टेल लाइट मिलते हैं, इसके साथ टर्न इंडिकेटर भी अटैच है. रियर डिजाइन सेंटर काउंसिल में टाटा का बड़ा लोगों उसके ठीक नीचे पार्किंग सेंसर, 360 कैमरा, एक बड़ा स्पॉयलर, रियल बंपर पर ब्लैक पियानो फिनिश दिखेगी जो काफी ज्यादा प्रीमियम लग रही है.
Tata Sierra EV Interior
अब बाकी एसयूवी कारों की तरह ही कनेक्टड टच स्क्रीन डिस्प्ले, एलिमिनेड लोगों वाली स्टीयरिंग व्हील, इंटीरियर में हमें बहुत सारे बदलाव देखने को मिले हैं. जैसे की पीछे वाली सीट का स्ट्रक्चर एक सोफा की तरह दिया है, जहां पर हमें Head-रेस्ट भी मिलेंगे. ऊपर पैनोरमिक सनरूफ मिलेगी, इंटीरियर में आपको ज्यादा से ज्यादा सॉफ्ट टच की फीलिंग ही मिलने वाली है. क्योंकि यहां पर Tata Sierra EV में रीसायकल पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि यह एसयूवी Car इको फ्रेंडली बनाई गई है. इंटीरियर की Color ट्यून देखकर दिल गार्डन गार्डन हो रहा है. इतना जबरदस्त इंटीरियर अभी तक किसी भी इस सेगमेंट में नहीं दिया.
Tata Sierra EV Features
अब इंटीरियर में हमें शायद 12 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, उसके साथ ही 10 इंच के आसपास फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑफर किया जा रहा है. जिसके अंदर हमें कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस कर का डैशबोर्ड काफी खतरनाक बनाया है. Gear Nob बहुत ही स्मार्ट दिया गया है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के नीचे हमें AC कंट्रोल्स के बटर्स दिए गए हैं.
Tata Sierra EV Specification
Tata Sierra EV में 69KWH Lithium ion battery pack की बैटरी ऑफर की जाएगी, जिससे यह व्हीकल हमें एक सिंगल चार्ज से 450 किलोमीटर से लेकर 500 किलोमीटर तक माइलेज देगा. टाटा मोटर्स शायद DC चार्जर ही देगा जो इस एसयूवी कर को जल्दी से जल्दी चार्ज कर सके.
- Tata Nexon EV Dark Edition 2024 सिंगल चार्ज में 465 किलोमीटर का माइलेज, एक्स शोरूम प्राइस कितनी है? फीचर्स कैसे मिलेंगे, जानिए सब कुछ
- Tata Harrier EV With 4WD, सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज, स्पेसिफिकेशन कौन से मिलेंगे! कीमत कितनी है? जानिए सब कुछ Harrier EV के बारे में.
Tata Sierra EV Price & Launching Date
कई युटयुबर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Tata Sierra EV 2024 के एंडिंग महीने में या फिर 2025 की शुरुआती दिनों में लॉन्च की जाएगी, परंतु इसके बारे में अभी तक टाटा मोटर्स ने कुछ भी अनाउंसमेंट नहीं की है. अगर कीमत की बात कर तो Tata Sierra EV की कीमत 25 लख रुपए से 30 लख रुपए तक हो सकती है.
1 thought on “Tata Sierra EV 2024 आगई DEFENDER को टक्कर देने, सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर का माइलेज, जानिए लॉन्चिंग डेट और कीमत के बारे में?”