2024 Mahindra XUV 700 Dark Edition दोस्तों जब से टाटा ने डार्क एडिशन लॉन्च किया है तब से लेकर आज तक लोग डार्क एडिशन एसयूवी कारों के दीवाने होते जा रहे हैं. यह बात महिंद्रा ने समझ कर अपने नई महिंद्रा एक्सयूवी 700 में डार्क एडिशन लॉन्च किया है. महिंद्रा लवर के लिए महिंद्रा ने XUV 700 के अंदर टॉप मॉडल में डार्क एडिशन लॉन्च किया है. यह मॉडल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में दिखाया गया है. जहां से हमें यह खबर मिली है बाकी इस एसयूवी कार में ज्यादा कुछ बदलाव हमें नहीं देखने को मिली है परंतु डार्क एडिशन में यह कर इतनी ज्यादा प्रीमियम और सुंदर लग रही है कि इसकी तरफ कोई भी आकर्षित हो जाए तो चलिए इसके कीमत, फीचर्स, इंटीरियर ,डिजाइन और इंजन के बारे में सब कुछ जान लेते हैं.
2024 Mahindra XUV 700 Dark Edition Price
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में महिंद्रा ने अपने नई वेरिएंट Mahindra XUV 700 AX7L Petrol 6 Seater Automatic Variant को डार्क एडिशन में लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 25.44 Lakh रुपए हे. इस एसयूवी कारों के अंदर हमें डार्क एडिशन मिलेगा जिसके साथ एलॉय व्हील्स भी ग्लासी ब्लैक कलर की मिलेंगे.
2024 Mahindra XUV 700 Dark Edition Design
महिंद्रा ने डार्क एडिशन लॉन्च करके थोड़ा इसे प्रीमियम लुक दिया है, जो की दिखने में काफी ज्यादा सुंदर है. फ्रंट डिजाइन देखो तो एलईडी डीआरएलएस के साथ यह एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी साइड इंडिकेटर, एलइडी फोग लैंप भी ऑफर किया जाएंगे. फ्रंट मैं आपको महिंद्रा की ग्लासी ब्लैक कलर की क्रोम ग्रिल देखने की मिलेगी. इसके ऊपर महिंद्रा का लोगो सेट किया हुआ है, इसके ठीक नीचे हमें नंबर प्लेट, 360 कैमरा, ADAS के फीचर, पार्किंग सेंसर और बंपर के ऊपर थोड़ा क्रोम डिजाइन मिलेगा.
साइड प्रोफाइल में इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम जिनके ऊपर टर्न इंडिकेटर एलइडी स्ट्रिप मिलेगी. 18 इंच की एलॉय व्हील्स ऑल व्हील डिस्क ब्रेक के साथ मिलेंगे. जिनके अंदर ग्लासी ब्लैक कलर के साथ एक आकर्षक व्हील कवर भी मिलेगा. यहां पर हमें Flush टाइप की डोर हैंडल ऑफर किए जाएंगे. ऊपर बड़ी रूफ रेल्स भी मिलेंगे.
अब आते हैं रियर डिजाइन में, हमें एलइडी हेडलैंप के साथ यह एलईडी टर्न सिग्नल्स भी ऑफर किए जाएंगे. सेंटर कंसोल में महिंद्रा का लोगो उसके नीचे नंबर प्लेट, पार्किंग सेंसर, 360 कैमरा, बड़ा बूट स्पेस, रियल बंपर के ऊपर क्रोम ग्रिल नजर आएगी. ऊपर की तरफ हमें शार्क एंटीना, वाइपर वॉशर, हाय स्टॉप लैंप इत्यादि फीचर ऑफर किए जाएंगे.
2024 Mahindra XUV 700 Dark Edition Interior
इंटीरियर में महिंद्रा ने Mahindra XUV 700 के अंदर कोई कमी नहीं छोड़ी है. इंटीरियर में पहली लाइन की सीट में इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलेगी. लेदर रेप स्टेरिंग, लेदर सीट जो काफी प्रीमियम लगते हैं. सामने की ओर हमें डैशबोर्ड दिखाया गया है. म्यूजिक सिस्टम भी काफी अच्छा दिया गया है. मोबाइल चार्जिंग करने के लिए जगह-जगह पर चार्जिंग केबल दिए हैं. दूसरी लाइन में कैप्टन सीट्स ऑफर किया जा रहे हैं. जहां पर आपको मोबाइल चार्ज करने के लिए सी-पोर्ट मिलेगा, सेफ्टी के लिए सीट बेल्ट, AC वेंट्स यह चीज मिलती है. ऊपर की तरफ आपको एक बड़ा सा पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा, जब आप उसे ओपन करोगे तो इंटीरियर में एक अलग ही प्रीमियम Feel आएगी. सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे.
2024 Mahindra XUV 700 Dark Edition Features
फीचर्स मे Mahindra XUV 700 AX7L वेरिएंट में आपको कैप्टन सीट्स मिलती है, जो काफी ज्यादा प्रीमियम Feel ऑफर करेगी. फ्रंट में आपको एक कनेक्ट स्क्रीन मिलेगी जो आपके इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर को कनेक्ट करेगी. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में हमें कई सारे फीचर्स मिलेंगे जैसे की ADAS, फ्यूल वार्निंग, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, आरपीएम, ट्रिप ए ट्रिप बी, ऐसे कई सारे फीचर्स आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दिए जाएंगे. स्टेरिंग मे टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट फीचर ऑफर किया जा रहे हैं. इंफोटेनमेंट सिस्टम में एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड कर प्ले कनेक्टिविटी भी मिलेगी, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट है.
- Tata Sierra EV 2024 आगई DEFENDER को टक्कर देने, सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर का माइलेज, जानिए लॉन्चिंग डेट और कीमत के बारे में?
- Tata Nexon EV Dark Edition 2024 सिंगल चार्ज में 465 किलोमीटर का माइलेज, एक्स शोरूम प्राइस कितनी है? फीचर्स कैसे मिलेंगे, जानिए सब कुछ
2024 Mahindra XUV 700 Dark Edition Engine
Mahindra XUV 700 AX7L Petrol 6 Seater Automatic वेरिएंट में आपको बोनट के नीचे एक पावरफुल इंजन मिलेगा. बोनट के ऊपर आपको इंसुलेशन पेंडिंग भी मिलेगी जो इंजन को प्रोटेक्ट करेगी. इंजन की बात करें तो यहां पर हमें 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो आपको 197 BHP की पावर और 380 NM का टॉर्क जनरेट करके देगा और उसके साथ ही यहां पर हमें 60 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलेगी. यह एसयूवी कार आपको 1 लीटर पेट्रोल में 13 किलोमीटर की माइलेज देगी.