2024 Tata Tiago CNG AMT टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा टियागो सीएनजी फाइव सीटर कार लॉन्च की है. जो की पहली बार सीएनजी के साथ-साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आ रही है. यह पहली बार हुआ है कि कोई कार सीएनजी के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में लॉन्च की गई है और उतना ही नहीं यह कर 1 लीटर फ्यूल में 25 किलोमीटर का माइलेज आपको देगी. कार के बूट स्पेस में 60 लीटर के सीएनजी टैंक है. उसके साथ ही आपको एक बड़ा बूट स्पेस भी मिलेगा. कार की इंटीरियर भी काफी अच्छी खासी दी गई है और एक्सटीरियर डिजाइन भी काफी अच्छा है जो हर किसी को पसंद आ रहा है. तो चलिए कार के बारे में सब कुछ जानते हैं.
Tata Tiago CNG AMT Design
टाटा मोटर्स डीजल, पेट्रोल इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कारों में भी काफी ज्यादा अपना इंट्रस्ट दिखा रही है और उतना ही नहीं अब टाटा मोटर्स ने Tata Tiago CNG AMT लॉन्च की है. जो पूरी सीएनजी गैस पर चलती है और 25 किलोमीटर की माइलेज भी देती है. अब डिजाइन की बात करें तो फ्रंट में हमें हैलोजन हेडलैंप सेटअप दिया है. उसके नीचे हैलोजन फोग लैंप और एलईडी डीआरएलएस दिए हैं. जो काफी अच्छे खासे डिजाइन के साथ आते हैं. फ्रंट में हमें अब ब्लैक कलर की ग्रिल दी है. ग्रिल के ऊपर ट्रायंगल शेप क्रोम डिजाइन दी है. ग्रिल के बीचो बीच टाटा का लोगों और उसके नीचे नंबर प्लेट दी है.
साइड प्रोफाइल में हमें 14 इंच के डायमंड कट डिजाइन के साथ एलॉय व्हील मिलते हैं. साइड प्रोफाइल में हमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम के ऊपर एलईडी टर्न सिग्नल स्ट्रिप लाइट दी गई है. रियर डिजाइन में हैलोजन टेल लाइट के साथ हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिए हैं. सेंट्रल में टाटा का लोगो उसके नीचे टियागो की बैचिंग और थोड़ी सी क्रोम फिनिशिंग है. ऊपर की तरफ वाइपर वॉशर, डिफॉगर, छोटा सा स्पॉयलर, हाय स्टॉप लाइट और नीचे 360 कैमरा के साथ ब्लैक कलर का बड़ा बंपर ऑफर किया गया है. Tata Tiago CNG AMT काफी कंपैक्ट साइज की और सामने से देखने से एयरोडायनेमिक लगती है.
Tata Tiago CNG AMT Engine
टाटा मोटर्स की काफी कम गाड़ियां सीएनजी के अंदर काम करती है. ऐसे में टाटा मोटर्स ने Tata Tiago CNG AMT लॉन्च करके ग्राहकों के ऊपर बहुत बड़ा एहसान कर दिया है. क्योंकि सीएनजी मॉडल यानी लोगों के लिए वरदान है. क्योंकि यहां पर हमें बहुत ज्यादा माइलेज मिलता है. टाटा टियागो सीएनजी एमटी में एक पावरफुल इंजन दिया है. जो 1200cc 4 सिलेंडर के साथ आता है. यह इंजन 72bhp की पावर के साथ 95nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन bs6 Phase 2 वाला इंजन है. एवरेज की बात कर तो कंपनी खुद 25 किलोमीटर का माइलेज क्लेम करती है.
Tata Tiago CNG AMT Features
टाटा टियागो सीएनजी एमटी के अंदर हमें काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं. जो इस बजट के हिसाब से बहुत अच्छे खासे दिए गए हैं. इंटीरियर में हमें फैब्रिक मैटेरियल के सीट्स ऑफर किए गए हैं. 6 इंच का हार्मोन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. जहां पर आपको अच्छा खासा म्यूजिक सिस्टम एंड्राइड-एप्पल कर प्लेट कनेक्टिविटी के साथ आता है. यहां पर हमें फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जहां पर हम स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज वगैरा फीचर्स देख सकते हैं. फीचर्स में आपको पार्किंग सेंसर, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, फ्रंट सस्पेंशन, पावर स्टीयरिंग, केबिन बूट एक्सेस अच्छा खासा माइलेज, 360 कैमरा इत्यादि फीचर्स ऑफर किए गए हैं.
- Tata Electric Car: सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा की Mini SUV इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज देगी, देखिए फोटो, एक्स शोरूम प्राइस, फीचर्स, और डिजाइन.
- Tata Harrier से भी बढ़िया माइलेज देती है यह Toyato की मिड-रेंज SUV कार, रोड प्रसेंस और फीचर्स भी है लाजवाब, जानिए ऑन रोड प्राइस ? Toyato Urban Cruiser Hyryder
- 2024 Mahindra XUV 700 Dark Edition Price, Features, Interior, Design, Engine Full Review
Tata Tiago CNG AMT Price
टाटा मोटर्स हर 5 सीटर कार में कुछ ना कुछ तो अलग होता है, इस कार में हमें सीएनजी के साथ एमटी ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है और अगर बात करें कीमत की तो ऑटोकार इंडिया सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक हाल ही में पोस्ट शेयर किया गया है, जहां पर टाटा टियागो की कीमत के बारे में बताया है. उस पोस्ट के अनुसार बात की जाए तो Tata Tiago CNG AMT की कीमत 7.90 लाख रुपए से शुरू हो रही है.
1 thought on “2024 Tata Tiago CNG AMT Transmission हो गई लॉन्च, 25 किलोमीटर का माइलेज, पहली बार CNG+AMT, देखिए कीमत, फीचर्स, इंजन और इंटीरियर”