Yamaha R15 V4 Down Payment and Emi अरे-बापरे 45 किलोमीटर का माइलेज नई R15 में! जाने ऑन रोड प्राइस, फीचर्स

Yamaha R15 V4 Down Payment and Emi यामाहा की यह बाइक पिछले 10 सालों से ट्रेडिंग में है. इसका मुकाबला नाही कोई दूसरी कंपनी कर सकती है, और नाही कोई कर सकेगी. 155 सीसी सेगमेंट के साथ यह मोटरसाइकिल रेसिंग सेगमेंट की वजह से में और अपने लुक की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली बाइक अकेली बाइक है. इस नई बाइक में आपको बहुत सारे नए फीचर्स और अपडेट मिल जाएंगे. जैसे की फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल और भी कई सारी फीचर्स है. यह इस बाइक का Version 4 हाल ही में कुछ महीना पहले लांच हुआ है. जिसे यंगस्टर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसके बारे में आज हम डिटेल में बात करने वाले हैं. तो चलो जानते हैं इसके बारे में सब कुछ.

Yamaha R15 V4 Design

Yamaha R15 V4 यह बाइक आपको मल्टीपल कलर और वेरिएंट्स में उपलब्ध है. जिसमें आपको रेड, ग्रे, पर्पल, ब्लैक, ब्लू ऐसे कई सारे कलर आपको मिलेंगे. Yamaha R15 V4 के फ्रंट डिजाइन की बात कर तो फ्रंट में हमें एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, हैलोजन टर्न इंडिकेटर और एलईडी डीआरएलएस मिलते हैं. जिसकी वजह से यह बाइक काफी ज्यादा सुंदर लगती है. फ्रंट में हमें ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन मिलती है. जिसके ऊपर हम नंबर प्लेट लगा सकते हैं. देखने में यह बाइक काफी ज्यादा स्पोर्टी लगती है. फ्रंट मडगार्ड के नीचे हमें 17 इंच के कलरफुल एलॉय व्हील मिलते हैं.

Yamaha R15 V4 Design

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यह काफी ज्यादा हैवी और डरावनी लगती है. क्योंकि इसका लुक इतना ज्यादा साइड से पसंद किया जाता है कि देखने वाला देखता ही रह जाता है. इसके फ्यूल टैंक पर यामाहा की बैचिंग नजर आती है, और उसके टैंक के नीचे हमें बड़े-बड़े शार्प कट दिखते हैं. जिसकी वजह से इस बाइक को एक अलग ही रूप मिला है. साइड से हमें कई जगह पर क्रोम फिनिशिंग भी नजर आती है.

Yamaha R15 V4 Design

रियर प्रोफाइल की बात करें तो रियर में हमें एलइडी तैललाइट, हैलोजन टर्न इंडिकेटर, हैलोजन नंबर प्लेट लाइट और रिफ्लेक्टर मिलते हैं. उसके साथ ही रियर डिजाइन से देख ले तो एक स्प्लिट सीट नजर आती है जहां पर आप आपकी गर्लफ्रेंड को बिठा सकते हो. रियर में हमें 140-Section के बड़े-चौड़े टायर्स मिलते हैं. जिनके ऊपर टायर हगर दिया हुआ है और उसके साथ ही रियर में एक कंपैक्ट साइज का एग्जास्ट है. देखा जाए तो यह मोटरसाइकिल रियर लुक से काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और स्पोर्टी लगती है.

Yamaha R15 V4 Engine

Yamaha R15 V4 Design

यामाहा की R15 काफी सालों से लोगों के दिल में बसी हुई है और अब इसका वर्जन 4 लॉन्च किया है. जो काफी ज्यादा स्टाइलिस्ट और एडवांस है. Yamaha R15 V4 बाइक में एक रेसिंग इंजन लगवाया गया है. जो की इतना पावरफुल है जिसे आप सिर्फ चलने पर ही महसूस कर सकते हो. Yamaha R15 V4 में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड bs6 f4 स्ट्रोक 4 Valve यामाहा कंपनी रेसिंग सेगमेंट का काफी जबरदस्त इंजन दिया है. इस इंजन की मैक्सिमम पावर है 18.1bhp @10000rpm पर और इसका मैक्सिमम टॉर्क है 14.2nm @7500rpm पर.
इस बाइक में आपको 6 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन सिस्टम मिलेगा और इस बाइक में आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलेगा. सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में यह बाइक 45 किलोमीटर की माइलेज आपको देगी.

Yamaha R15 V4 Features

Yamaha R15 V4 Features

Yamaha R15 V4 में आपको कई सारी तगड़े फीचर्स मिलते हैं, अपने दमदार इंजन और स्पोर्टी लुक के साथ इस नइं Yamaha R15 V4 में आपको ट्रेक्शन कंट्रोल, डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, USD सस्पेंशन, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट सीट, e20 फ्यूल सपोर्ट, साइड स्टैंड कट ऑफ फीचर, VVA टेक्नोलॉजी ऐसे कई दमदार फीचर्स आपको इस बाइक में मिलते हैं.

Yamaha R15 V4 Price

Yamaha R15 V4 Price

115 सीसी सेगमेंट के अंदर यह बाइक मार्केट में काफी ज्यादा फोड़ रही है. जिसका मुकाबला किसी भी कंपनी की मोटरसाइकिल नहीं कर सकती की. Yamaha R15 V4 की एक्स शोरूम कीमत 1,90,000 रुपए है और वही ऑन रोड प्राइस दिल्ली के हिसाब से 2,13,795 रुपए होता है.

Yamaha R15 V4 Down Payment and Emi

Yamaha R15 V4 Down Payment and Emi

अब डाउन पेमेंट और ईएमआई की बात करते हैं. अगर आपके पास यह बाइक खरीदने के लिए पूरे पैसे नहीं है तो आप इसे बैंक ईएमआई लोन करके भी खरीद सकते हो. इस मोटरसाइकिल का ऑन रोड प्राइस आता है 2,13,795 और आपने ₹21000 का डाउन पेमेंट करके बाकी बचे हुए ₹1,97,695 का लोन किया तो, बैंक इंटरेस्ट रेट 9.8 के हिसाब से लोन किया तो आपको हर महीने 6,203 रुपए का EMI आपको भरना होगा.

1 thought on “Yamaha R15 V4 Down Payment and Emi अरे-बापरे 45 किलोमीटर का माइलेज नई R15 में! जाने ऑन रोड प्राइस, फीचर्स”

Leave a comment

Exit mobile version