2024 Bajaj Pulser N150 बजाज कंपनी आपको एक सस्ते बजट में स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के साथ एक पावरफुल मोटरसाइकिल दे रही है. यह मोटरसाइकिल आपको सिर्फ 1 लीटर में पेट्रोल में 40 किलोमीटर से 50 किलोमीटर के बीच माइलेज देगी. इतना ही नहीं 150 सीसी सेगमेंट के अंदर यह बाइक इतनी क्लासिक और जबरदस्त लुक देती है जिसे देखकर इसे हर कोई पसंद करें. इस बाइक को कंपनी ने यंगस्टर्स को देखते हुए बनाया था और यंगस्टर्स इस मोटरसाइकिल को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस बाइक में हमें फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. जो कि पहले नहीं मिलता था. जिसके साथ हमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. चलो जानते हैं इसके बारे में सब कुछ.
2024 Bajaj Pulser N150 Design
बजाज पल्सर ने इस नई नवेली बाइक की डिजाइन में कोई कमी नहीं छोड़ी है, फ्रंट डिजाइन में हमें एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ एलइडी डीआरएस दिए हैं. जो काफी ज्यादा प्रीमियम लगते हैं. जिसकी वजह से इस मोटरसाइकिल को एक अलग ही रोबोटिक डिजाइन मिलती है. उसके साथ ही फ्रंट में हैलोजन टर्न इंडिकेटर और नीचे डुएल टोन फिनिशिंग वाला मडगार्ड मिलता है, जो महंगी महंगी मोटरसाइकिल में पाया जाता है. मडगार्ड के नीचे 17 इंच एलॉय व्हील दिए हैं.
साइड प्रोफाइल की बात कर तो फ्यूल टैंक पर हमें बड़े-बड़े शार्प कट दिए हैं जो काफी ज्यादा मस्कुलर लगते हैं. एक अलग ही प्रकार के ग्राफिक इस मोटरसाइकिल के ऊपर दिए गए हैं जो काफी अच्छा लगती है. इंजन के ऊपर एक जबरदस्त इंजन Cover दिया है जो क्वालिटी में ना सही परंतु दिखने में बहुत ही अच्छा लगता है. रियर साइड प्रोफाइल से क्रोम डिजाइनिंग का बहुत अच्छा सा ख्याल रखा है और नीचे अंडरबेली एग्जास्ट दिया है.
रियर डिजाइन में हमें मेटल का Grab हैंडल, एलईडी टेल लाइट और हैलोजन टर्न सिग्नल और रिफ्लेक्टर दिया है. रियर डिजाइन में हमें 130-Section के बड़े-चौड़े टायर दिए हैं. जिनके ऊपर टायर हगर लगाए हैं. जो काफी ज्यादा मस्त लगते हैं. रियर लुक से यह मोटरसाइकिल काफी ज्यादा सुंदर लगती है.
2024 Bajaj Pulser N150 Engine
बजाज कंपनी ने इसे स्पोर्टी लुक देने के साथ-साथ इसका इंजन भी काफी ज्यादा दमदार और हैवी रखा है. जिसकी वजह से इस मोटरसाइकिल में अलग ही लेवल की जान आ गई है, बजाज पल्सर N150 में हमें 150cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन प्रोड्यूस करता है 14.5ps की पावर और 13.5nm का टॉर्क जनरेट करता है. इतना ही नहीं इस बाइक में हमें 5 गियर ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है और इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है मात्र 1 लीटर पेट्रोल में यह बाइक आपको 47 किलोमीटर का माइलेज देगी. यह माइलेज आपके राइडिंग क्वालिटी के ऊपर डिपेंड है. बजाज पल्सर n50 की टॉप स्पीड 115kmph है.
2024 Bajaj Pulser N150 Features
बजाज कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के अंदर बहुत ही जबरदस्त लेवल का इंजन दिया है. उसके साथ ही इस मोटरसाइकिल की डिजाइन भी काफी ज्यादा सुंदर है और यह बाइक हमें काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक देती है. उसके साथ ही इसके अंदर ऐसे फीचर्स है जो 150cc सेगमेंट के अंदर किसी भी मोटरसाइकिल में नहीं है. सेफ्टी के लिए इस बाइक में हमें आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक दिए हैं जो सिंगल चैनल ABS सिस्टम ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं. उतना ही नहीं इस बाइक के अंदर हमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जिसके अंदर हमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल एफिशिएंसी, माइलेज, इंडिकेटर, साइड स्टैंड अलर्ट, मैसेज अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, नेविगेशन सिस्टम ऐसी कई सारे फीचर्स इसमें दिए गए हैं. इस बाइक के अंदर में अंडरबेली एग्जास्ट सिस्टम दिया गया है. एलईडी हेडलैंप प्रोजेक्टर के साथ एलईडी DRLS का सपोर्ट मिलेगा हमें.
2024 Bajaj Pulser N150 Brake & Suspension
Bajaj Pulser N150 के अंदर हमें कई सारी वेरिएंट देखने को मिलते हैं, अब जिस वेरिएंट की बात कर रहे हैं इस वेरिएंट में हमें आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक दिए हुए हैं. सस्पेंशन की बात करें तो सामने टेलिस्कोप सस्पेंशन मिलता है और पीछे की तरफ हमें एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा. तगड़े सस्पेंशन की वजह से इस बाइक के अंदर स्टेबिलिटी एक नेक्स्ट लेवल की है.
- 2024 TVS Raider 125 SmartXonnect 1 लाख से भी कम कीमत में लाए घर! 5 इंच का कलरफुल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एडवांस्ड फीचर्स, जाने कीमत के बारे में?
- Hero Splendor Plus Xtec 2024 कमाल के नए फीचर्स, किंमत जानकार खुश हो जाओगे आप, जानिए नए फीचर्स और माइलेज के बारे में
2024 Bajaj Pulser N150 Price
बजाज कंपनी ने इस नए साल के मौके पर Bajaj Pulser N150 के नए 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. जिसमें कई सारे फीचर्स डाले हुए हैं, जैसे की जैसे कि इस नहीं बजाज पल्सर n50 में हमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा. उसके साथ ही डिस्क ब्रेक के साथ डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा. अब बात करें डुएल चैनल एब्स वाले वेरिएंट की तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,18,000 रुपए से शुरू होकर 1,33,000 रुपए तक जाती है.
1 thought on “2024 Bajaj Pulser N150 सस्ते बजट में स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स, 50 किलोमीटर का माइलेज और कीमत सिर्फ..”