बिग बॉस फिल्म फेम Divya Agrawal Wedding के फोटो हुई वायरल! इस बिजनेसमैन के साथ की शादी?

Divya Agrawal Wedding बिग बॉस फेम दिव्या अग्रवाल ने अपने शादी के फोटो सोशल मीडिया पर शेर की है. जिसके बाद यह फोटो इतने वायरल हुई कि इन शादी के फोटो पर फैंस ने लाइक और कॉमेंट्स बरसाना शुरू किया

बिग बॉस फेम दिव्या अग्रवाल ने बिजनेसमैन अपूर्व के साथ शादी की है. एकदम सिंपल रीति रिवाज से इन दोनों ने अपनी शादी की है. दिव्या और अपूर्व की शादी में सिर्फ परिवार के कुछ लोग और उनका फ्रेंड सर्कल ही मौजूद था. दिव्या ने अपनी शादी के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेर की है. इन फोटोस पर लोगों ने काफी ज्यादा प्यार दिया है और उनकी शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

Divya Agarwal Apurva Padgaonkar Wedding

दिव्या और अपूर्व इन दोनों के शादी में पहने हुए आउटफिट काफी मिलते जुलते कलर के थे. जिन पर वह काफी ज्यादा सुंदर और आकर्षक लग रहे थे. खुद दिव्या ने अपने सोशल मीडिया पर शादी के 3 फोटो शेयर किए हैं. इनमें से पहले फोटो में मंगलसूत्र पहना हुए वह नजर आ रहे थे. दूसरे फोटो में वह सात फेरे लेते हुए नजर आ रहे थे और तीसरे फेर में वह एक दोनों की तरफ देखते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे थे. इस फोटो पर दिव्या ने एक मराठी कैप्शन दिया है इसमें लिखा है कि “अब इसी क्षण से हमारी प्रेम कथा शुरू हो रही है”

Who is Apurva Padgaonkar?

अपूर्व पेडगाओंकर जिन्होंने हाल ही में बिग बॉस फिल्म दिव्या अग्रवाल के साथ शादी की है. अपूर्व एक बिजनेसमैन है जिनके मुंबई में 4 रेस्टोरेंट है. जहां से उनको अच्छा खासा मुनाफा मिलता है.

1 thought on “बिग बॉस फिल्म फेम Divya Agrawal Wedding के फोटो हुई वायरल! इस बिजनेसमैन के साथ की शादी?”

Leave a comment

Exit mobile version