Hero Mavrick 440: हार्ले डेविडसन और हीरो ने मिलकर कोलैबोरेशन करके एक भौकाल मोटरसाइकिल लॉन्च की है. जिसका भारतीय मार्केट में कोई मुकाबला नहीं. इस बाइक के अंदर 440 सीसी का इंजन देखने को मिला है. इस बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी शायद ही अप्रैल महीने से शुरू हो जाएगी. इस बाइक का डिजाइन काफी ज्यादा न्यू रेट्रो लुक दिया गया है. इस बाइक के अंदर 3 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. जिनकी कीमत के बारे में हम आगे बात करेंगे. बाइक के अंदर बहुत सारे क्लासिक एलिमेंट डाले हुए हैं जो इस बाइक को एकदम प्रीमियम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. तो चलिए इस बाइक की इंजन, माइलेज, डिजाइन, फीचर्स और कीमत के बारे में थोड़ी बात करते हैं.
Hero Mavrick 440 Highlight
▪️ Base – Rs 1.99 lakh
▪️ Mid – Rs 2.14 lakh
▪️ Top – Rs 2.24 lakh
▪️Oil-cooled 440cc engine
▪️26hp, 36Nm
▪️Telescopic fork, twin shocks
▪️LED headlight, LCD instrumentation with Bluetooth and eSIM
Hero Mavrick 440 Design
डिजाइन की बात की जाए तो हार्ले डेविडसन का ही डिजाइन इस बाइक में कॉपी किया गया है. पर इस मोटरसाइकिल में बहुत सारी अपडेट और बदलाव किए गए हैं. फ्रंट में देखा जाए तो राउंडेड एलईडी हेडलाइट प्रोजेक्टर के साथ -Shape के एलइडी डीआरएलएस दिए गए हैं. उसके साथ ही फ्रंट में राउंडेड टर्न इंडिकेटर दी गई है. मेटल मडगार्ड के नीचे 17 इंच के ट्यूबलेस टायर भी ऑफर किए गए हैं. साइट प्रोफाइल से देखा जाए तो फ्यूल टैंक के ऊपर Hero Mavrick की बैचिंग नजर आती है. फ्यूल टैंक के शार्प कट काफी खतरनाक दिखते हैं. साइट प्रोफाइल से दिखने में यह मोटरसाइकिल काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है. रियर डिजाइन में हमें एलईडी टेल लाइट के साथ एलईडी टर्न सिग्नल इंडिकेटर दिए हैं.
Hero Mavrick 440 Engine
इंजन के बारे में बात की जाए तो यहां पर काफी जबरदस्त पावरफुल परफॉर्मेंस वाला इंजन ऑफर किया गया है. Hero Mavrick 440 इंजन को TORQ X यह नाम दिया गया है. अब इंजन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो यहां पर 440 सीसी का Air + Oil Cool इंजन दिया गया है. जिसकी पावर 27.3bhp की है और 37NM का टॉर्क यह बाइक जनरेट करती है. इसके अंदर 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इंजन की फिनिशिंग काफी जबरदस्त तरीके से दी है जहां पर पियानो ब्लैक कलर और डायमंड कट मिलेगा.
Hero Mavrick 440 Features
Hero Mavrick 440 को काफी एडवांस तरीके से बनाया गया है जिसके अंदर हमें काफी एडवांस फीचर भी मिलते हैं. जिसमें हजार्ड लाइट, डिस्क ब्रेक, डुएल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर, ऑल एलईडी लाइट ट्यूबलेस, टायर यूएसबी चार्जिंग A-Port, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जहां पर स्पीडोमीटर, अड्डोमीटर, फ्यूल गेज, RMP Miter, ट्रिप मीटर, क्लॉक और उसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी. इसके अंदर मोबाइल मोबाइल की फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे की कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, ईमेल अलर्ट मोबाइल बैटरी यह सारे फीचर्स इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अंदर देखने मिलेंगे.
Hero Mavrick 440 Price
कीमत की बात कर तो Hero Mavrick 440 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसने बेस वेरिएंट की कीमत ₹2 लाख के आसपास होगी, मिड वेरिएंट की कीमत ₹2.15 लाख के आसपास रहने वाली है और टॉप मॉडल कीमत ₹2.30 लाख के आसपास रहेगी. टॉप मॉडल की ऑन रोड प्राइस आते-आते ₹2.70 लाख रुपए के आसपास हो सकती है. Hero Mavrick 440 का वजन 191 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.5L के आसपास है.
- Royal Enfield Classic 350 price सिर्फ ₹50000 की डाउन पेमेंट पर जानिए ऑन रोड कीमत, माइलेज, फीचर्स, इंजन
- Royal Enfield Hunter 350 जबरदस्त इंजन पावर के साथ बढ़िया माइलेज, जानिए ऑन रोड प्राइस और फीचर्स के बारे में
Hero Mavrick 440 Suspension & Brake
Hero Mavrick 440 के लिए बहुत अच्छी खासी सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम दी गई है. इस बाइक के अंदर हमें फ्रंट में 320mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है. उसके साथ ही पीछे 240mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है. इस बाइक के अंदर में डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा. सस्पेंशन की बात कर तो सामने की ओर टेलीस्कोपिक Fork सस्पेंशन दिए गए हैं और पीछे 7 स्टेप एडजेस्टेबल twin shocks सस्पेंशन दिए गए.
1 thought on “Yamaha, Royal Enfield का खेल खत्म Hero Mavrick 440 हो गई लॉन्च! जानिए फीचर्स, कीमत और माइलेज”