Honda SP 125 ON Road Price: 125CC सेगमेंट की सस्ती बाइक, लाजवाब है इसका माइलेज और परफॉर्मेंस! जानिए ऑन रोड प्राइस?

Honda SP 125 ON Road Price: होंडा एसपी 125 अपने सेगमेंट की बादशाह बाइक है. 125CC सेगमेंट में आपको 60 किलोमीटर का माइलेज उसके साथ ही जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ एक प्रीमियम लुक भी देती है. इस बाइक को लोग इतना पसंद करते हैं कि इसकी आज हजारों यूनिट में बिक्री हो चुकी है. नए साल के मौके पर होंडा कंपनी ने अपने नए ग्राहकों के लिए इसका नया मॉडल लॉन्च किया है. जिसमें आपको कई सारे जबरदस्त फीचर मिलेंगे. इस नए साल में यह बाइक आपको 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ 42,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है. इस बाइक के अंदर आपको 2 वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिनके साथ आपको मल्टीपल कलर भारतीय बाजार में मिल जाएंगे. तो चलो इसके इंजन, डिजाइन, फीचर और प्राइस के बारे में सभी जानकारी लेते हैं.

Honda SP 125 On Road Price

Honda SP 125 On Road Price

इस बाइक के अंदर जबरदस्त परफॉर्मेंस, बेहतरीन प्रकार का डिजाइन ऑफर किया जा रहा है. 125 सीसी सेगमेंट के अंदर यह बाइक अलग ही अपनी पहचान बना चुकी है. इस बाइक के अंदर आपको 2 वेरिएंट मिलेंगे. जिसमें डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट और मल्टीपल कलर के विकल्प भी मिलेंगे. अगर बात करें होंडा एसपी 125 की कीमत के बारे में तो, इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 90,000 रुपए के आसपास हे, ऑन रोड आते आते यह बाइक आपको 1,07,000 रुपए के आसपास मिल जाएगी. दोस्तों इसकी कीमत हर स्टेट में अलग-अलग रहेगी तो कृपया इसका ध्यान रखें.

Honda SP 125 Design

होंडा कंपनी अपने ग्राहकों का विशेष ख्याल रखती है. कंपनी ने होंडा एसपी 125 इस सस्ती मोटरसाइकिल के अंदर डिजाइन में कोई कंजूसी नहीं की है. इसमें एक से बढ़कर एक एलिमेंट आपको दिखेंगे, जो इस मोटरसाइकिल को आकर्षित करने में मदद करते हैं. इस मोटरसाइकिल की फ्रंट डिजाइन देखा तो एक रोबोटिक लुक देती है. जहां पर हमें डुएल टोन में फ्रंट डिजाइन मिलेगी और फ्रंट डिजाइन में स्प्लिट एलइडी हेडलैंप सेटअप के साथ हैलोजन टर्न इंडिकेटर मिलेंगे. मडगार्ड के नीचे 17 इंच ट्यूबलेस टायर ऑफर किया जा रहे हैं.

Honda SP 125 Design

साइड प्रोफाइल से देखा जाए तो हमें एक मस्कुलर डिजाइन दिखेगा, जहां पर 11.50 लीटर का फ्यूल टैंक ऑफर किया जा रहा है. फ्यूल टैंक काउल पर होंडा की बैचिंग नजर आती है और यहां पर मोटरसाइकिल के शार्प कट क्लीयरली दिखाई देते हैं, जो बहुत ही अट्रैक्टिव है. उसके साथ ही साइड प्रोफाइल के पैनल पर होंडा एसपी की बैचिंग हमें नजर आती है. लेफ्ट साइड में एक बड़ा चौड़ा एग्जास्ट दिया है जिसके ऊपर क्रोम फिनिशिंग का मफलर लगा हुआ है.

Honda SP 125 Design

रियल प्रोफाइल की बात करें तो हैलोजन टेलटेल लाइट, हैलोजन टर्न इंडिकेटर और हैलोजन नंबर प्लेट लाइट ऑफर की गई है. रियर डिजाइन में देखा जाए तो पीछे मेटल का ग्रैब हैंडल दिया है.

Honda SP 125 Engine & Milage

Honda SP 125 Engine & Milage

होंडा कंपनी अपने इस मोटरसाइकिल में एक प्रीमियम डिजाइन ऑफर करती है, उसके साथ ही एक पावरफुल इंजन भी दे रही है. 125cc सेगमेंट का यह इंजन आपको जबरदस्त माइलेज के साथ एक अनोखा परफॉर्मेंस निकाल कर देता है. होंडा एसपी 125 में आपको 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर Air Cool bs6 4 स्ट्रोक 2 Valve कंप्यूटर सेगमेंट में एक बेहतर इंजन लगा कर दिया है. इसके इंजन की मैक्सिमम पावर है 10.7bhp की @7500rpm पर और इसका मैक्सिमम टॉर्क है 10.9nm का @6000rpm पर. जबरदस्त इंजन के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम मिलेगा और यह बाइक सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर का माइलेज देगी. यह माइलेज आपके राइडिंग क्वालिटी पर डिपेंड है.

Honda SP 125 Features

Honda SP 125 Features

होंडा कंपनी ने अपनी 125 सेगमेंट की सबसे प्रसिद्ध इस मोटरसाइकिल के अंदर प्रीमियम लेवल की डिजाइन, जबरदस्त लेवल का परफॉर्मेंस के साथ-साथ बेहतरीन और तगड़ी तगड़ी फीचर्स इसमें दिए हैं. इस मोटरसाइकिल में आपको Combi ब्रेकिंग सिस्टम ऑफर किया जा रहा है. जो सेफ्टी के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. उसके साथ ही स्प्लिट एलइडी लाइट, साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर, साड़ी गार्ड, ट्यूबलेस टायर, फुल डिजिटल मीटर जिसके अंदर आप स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, माइलेज परफॉर्मेंस, आरपीएम और भी कई सारी चीज चेक कर सकते हो.

1 thought on “Honda SP 125 ON Road Price: 125CC सेगमेंट की सस्ती बाइक, लाजवाब है इसका माइलेज और परफॉर्मेंस! जानिए ऑन रोड प्राइस?”

Leave a comment

Exit mobile version