Mg Astor Sprint हां दोस्तों आपने सही सुना Creta, Nexon, Swift का खेल खत्म होने जा रहा है क्योंकि यहां पर Mg Astor Sprint लॉन्च हो गई है. यह फाइव सीटर एसयूवी कार है. जो इतनी जबरदस्त तरीके से बनाई गई है कि इसके अंदर कोई भी चीज की कमी नहीं रही है. इंटीरियर-एक्सटीरियर में जबरदस्त प्रकार की यहां पर डिजाइनिंग की गई है. इसके बारे में हम बात करने वाले हैं. Mg Astor Sprint के बेस मॉडल से ही हमें अच्छे खासे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, उतना ही नहीं यह कर 10 लाख से भी कम एक्स शोरूम प्राइस पर आपको मिल सकती है, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं सब कुछ.
Mg Astor Sprint Price
अगर बात करें Mg Astor Sprint के बेस मॉडल 1.5 लीटर नेचरली एस्पायरेटेड वेरिएंट की तो Mg Astor Sprint की एक्स शोरूम प्राइस 9.98 लख रुपए होती है. आरटीओ और इंश्योरेंस लगाकर ऑन रोड प्राइस दिल्ली के हिसाब से 11.17 लख रुपए होती है.
Mg Astor Sprint Design
सबसे पहले हम बात करेंगे डिजाइन के बारे में Mg Astor Sprint की एक्सटीरियर में डिजाइन की कोई भी कमी नहीं रखी गई है. फ्रंट में हमें एलईडी हेडलाइट प्रोजेक्टर के साथ एल शेप के एलईडी डीआरएलएस दिए गए हैं, जो बहुत ही ज्यादा प्रीमियम अट्रैक्टिव दिख रहे हैं. फ्रंट में हमें एक बड़ी ग्रिल दी गई है जिसके ऊपर क्रोम जहां पर क्रोम डिजाइनिंग दिख रही है ग्रिल के ऊपर हमें एक एमजी एस्टर का लोगो भी दिया गया है. फ्रंट से काफी ज्यादा प्रीमियम दिखती है. फ्रंट में आपको बेस मॉडल में फोग लैंप सेटअप नहीं मिलेगा.
साइड प्रोफाइल की बात करें तो आपको 16 इंच के ऑल एलॉय व्हील डिस्क ब्रेक टायर्स मिलेंगे. जिनके ऊपर क्लैड्डिंग भी बहुत अच्छी तरीके से दी गई है. साइड प्रोफाइल से देखा जाए तो इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम के ऊपर एलईडी टर्न सिग्नल स्ट्रिप दी गई है. रियर प्रोफाइल से देखा जाए तो हमें टेल लाइट के साथ एलइडी टर्न इंडिकेटर दी गई है, उसके साथी शार्क एंटीना एक बड़ा स्पॉयलर, वाइपर वॉशर, डिफॉगर, 360 कैमरा, पार्किंग सेंसर यह सब कुछ इस एसयूवी कार को एक प्रीमियम डिजाइन देता है.
Mg Astor Sprint Engine & Milage
इंजन की बात कर तो बेस मॉडल में हमें सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन मिलता है. जिसमें 1.5L नेचरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110bhp की पावर के साथ 144nm का टॉर्क जनरेट करता है. उसके साथी इस एसयूवी कार में आपको सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलेगा. इसके अंदर फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. और बात करें इसके टॉप स्पीड की तो 170km/h इसकी टॉप स्पीड है. यह एसयूवी कार सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में 15km का माइलेज देती है
Mg Astor Sprint Features
Mg Astor Sprint के फीचर्स की बात करें तो यहां पर हमें काफी तगड़े तगड़े फीचर्स दिए गए हैं. इंटीरियर में हमें हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसके अंदर आप स्पीड, टेकोमीटर, बैटरी वोल्टेज, करंट, स्पीड, रेंज, करंट जर्नी, इंस्टेंट फ्यूल इकोनामी, बैटरी वोल्टेज, वार्निंग यह सब चीज मिलेगी. 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल और एंड्राइड कार प्लेट कनेक्टिविटी के साथ आता है और यह इंफोटेनमेंट सिस्टम आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल with एयर प्यूरीफायर का फीचर्स भी देता है. इंटीरियर में आपको एक बड़े स्पेस के साथ सॉफ्ट टच भी मिलने वाला है. उसके साथ ही हमें लेदर रेप स्टीयरिंग व्हील मिलेगा जो टिल्ट एडजस्टमेंट के साथ मिलेगा.
- Hyundai Exter कम कीमत, बढ़िया इंजन, जबरदस्त माइलेज और धमाकेदार फीचर्स, जानिए ऑन रोड प्राइस
- 2024 Marutri Fronx Delta Plus टाटा का खेल खत्म? 9 लाख से भी कम कीमत में एसयूवी, 22 किलोमीटर का माइलेज.
Mg Astor Sprint Safety Features
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Mg Astor Sprint में काफी जबरदस्त प्रकार की सेफ्टी फीचर्स भी आपको ऑफर किया जा रहे हैं, बेस मॉडल से ही, जिसमें ड्यूल एयरबैग, एबीएस, EDD, ट्रेक्शन कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल यह सारी चीज आपको सेफ्टी फीचर्स में मिलने वाली है.
2 thoughts on “क्रेटा का गेम ओवर, Mg Astor Sprint हो गई लॉन्च 10 लाख से भी कम कीमत में मिलेगी प्रीमियम SUV”