2024 Tata Curve First Look टाटा ने रिवील किया Tata Curve का फर्स्ट लुक! जाने कार के बारे में सारी डिटेल?

2024 Tata Curve First Look नमस्कार दोस्तों हमारे पहले आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है टाटा ने अपनी तरफ से उनकी आने वाली Tata Curve SUV Coupe Car का फर्स्ट लुक जारी किया है. जिसमें हमें कार के बारे में बहुत सारी जानकारी हाथ में लगी है. देखने से यह कार बहुत ही प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक Vibe दे रही है. Tata Curve पीछे से बहुत ज्यादा उठी हुई लगती है और इतना ही नहीं कार की हाइट भी हमें बहुत ही ज्यादा लग रही है. देखने से ऐसा लगता है कि टाटा ने इसे काफी मजबूती से बनाया है. फर्स्ट लुक में हमें इस कार के फ्रंट और बैक डिजाइन के बारे में और इंजन के बारे में बहुत सारी जानकारी हाथ में लगी है. तो चलिए जानते हैं सब कुछ.

Tata Curve Design- टाटा कर्व डिजाइन कैसा है?

टाटा कर्व के डिजाइन के बारे में बात करें तो टाटा ने इसे काफी फ्यूचरिस्टिक अनुभूति दी है. यह टाटा की टिपिकल एसयूवी कूप कार है.टाटा कर्व के फ्रंट डिजाइन के बारे में बात करें तो सामने की ओर से आकर्षक कनेक्ट डीआरएल दिए गए हैं. जिसकी वजह से यह कार काफी ज्यादा सुंदर लग रही है. उसके ठीक नीचे हमें टाटा का लोगों और ग्रिल दी हुई है. चमकदार काला रंग में ग्रिल दी हुई है, उसके नीचे ही हमें एक सिल्वर कलर में नंबर प्लेट दी हुई है और उसके नीचे हमें ग्लासी ब्लैक कलर की क्रोम ग्रिल दी गई है. फ्रंट में हमें हेडलैंप और उसके ठीक नीचे प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं.

कार के साइड प्रोफाइल के बारे में बात करें तो कार में पिछली तरफ से हमें एक Slop दिखाई दे रहा है. जिसकी वजह से यह कार एक अलग ही डिजाइन की नजर आ रही है. उसके साथ ही हमें दरवाजे पर नए हैंडल्स दिखाई दे रहे हैं. जो काफी फ्यूचरस्टिक Vibe दे रहे हैं. साइड प्रोफाइल में ओआरवीएम पर एलइडी स्ट्रिप लाइट के साथ 360 कैमरा लगे हुए हैं. जिसे देखकर ऐसा लगता है यह कार काफी ज्यादा एडवांस लेवल पर बनाई गई है

कार के बैक साइड की बात करें तो हमें कनेक्ट एलइडी Tail लाइट मिलती है, उसके ठीक नीचे हमें टाटा का लोगो और उसके नीचे सिल्वर कलर की एक नंबर प्लेट दी है. जिसकी वजह से कर थोड़ी आकर्षक लग रही है. आप थोड़ा नोटिस करोगे कि हमें यह कर डुएल टोन कलर में दी गई है. जिसमें रेड और चमकदार काला कलर है.

Tata Curve Dimension- टाटा कर्व डाइमेंशन?

डाइमेंशन की बात करें तो इस कार की Lenth-4308mm है, उसके साथ Width-1810mm, Height-1630mm और WheelBase-2560mm मीटर है और अगर बात करें कार के टायर के डायमेंशन के बारे में तो, इस कार के टायर हमें 18 इंच की मिल जाते हैं.

Tata Curve Features- टाटा कर्व फीचर्स कैसे हैं?

टाटा कर्व की इंटीरियर के बारे में बात करें तो इस कार में हमें फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑफर किया गया है. जो TATA के लेटेस्ट यूआई पर बना हुआ है. सेंटर में आपको स्टैंडिंग पोजीशन में कार का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसका साइज 10.25 इंच है. यहां पर आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड कार प्ले कनेक्टिविटी यह दोनों फीचर्स मिलने वाले हैं. उसके साथ ही आपको कई फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं. जैसे की Arcade.ev, आप कार में गेम खेल सकते हैं और एप्स को ऐड कर सकते हैं. उसके साथ ही कार में आपको एयर प्यूरीफायर मिल रहा है. थोड़ा आप नीचे देखेंगे तो आपको डिजिटल कंट्रोल्स दिखाई देते हैं जिसकी मदद से आप ऐसी कंट्रोल वगैरा हैंडल कर सकते हो.

Tata Curve Engine- टाटा कर्व इंजन कैसा है?

इंजन के बारे में बात करें तो इस कार में हमें 2 इंजन के वेरिएंट देखने को मिलते हैं. जिसमें 1.5 लीटर जो 1498 सीसी का है और यह इंजन 115BHP की पावर और 260NM का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा वेरिएंट जो अभी तक आया नहीं, फ्यूचर में आने वाला है. यह इंजन 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल जिसमें जो 1100CC का है यह इंजन 125BHP की पावर और 225NM का टॉर्क जनरेट करता है.

अगर बात करें गियर ट्रांसमिशन के बारे में तो, इस कार में हमें मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है, जिसमें यह कर 6 ट्रांसमिशन के साथ दी गई है, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कंपनी शायद फ्यूचर में दे सकती है.

Exit mobile version