2024 Bajaj Pulser N160 बजट में इससे बढ़िया कोई नहीं, TVS Apache को सौ बार धूल चटाएगी यह स्पोर्टी बाइक! पावर, माइलेज और परफॉर्मेंस एकदम बढ़िया है, क्योंकि इस मोटरसाइकिल में काफी जबरदस्त प्रकार का इंजन इस्तेमाल किया है. बजाज पल्सर ने इस बाइक में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है. पावर, परफॉर्मेंस, कीमत, डिजाइन, फ्रंट लुक और दमदार नए फीचर्स इस वजह से यह मोटरसाइकिल को यंगस्टर्स की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस आ रहा है. लोग इस मोटरसाइकिल को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 160 सीसी सेगमेंट में इसका मुकाबला TVS Apache RTR 160 4v करती है परंतु यह बाइक थोड़ी महंगी है और इसमें फीचर्स भी कम दिए गए हैं. तो चलिए बजाज पल्सर n60 की सभी जानकारी जानते हैं.
2024 Bajaj Pulser N160 Design
160cc सेगमेंट में यह बाइक काफी अच्छा परफॉर्मेंस के साथ काफी बढ़िया लुक भी देती है. अगर इसके फ्रंट डिजाइन के बारे में बात की जाए तो इसका डिजाइन काफी ज्यादा यूनिक और पहली बार देखा जा रहा है. फ्रंट डिजाइन में हमें रोबोटिक डिजाइन मिलता है. जिसके ऊपर हमें दो बड़े एलईडी डीआरएलएस, एक बड़ा एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और दो हैलोजन टर्न इंडिकेटर इसमें दिए गए हैं. जो की काफी ज्यादा एग्रेसिव लगते हैं.
साइड प्रोफाइल से देखने पर यह बाइक काफी ज्यादा मस्कुलर और हैवी कट के साथ आती है. फ्यूल टैंक से निकले हुए Shark कट देखकर यह बाइक काफी ज्यादा एग्रेसिव लगती है. नीचे इंजन पर हमें एक प्रोटेक्टर दिया है. साइड से देखने पर हमें इस बाइक में एग्जास्ट नहीं दिखता क्योंकि यहां पर हमें अंदरबली एग्जास्ट दिया गया है. यहां पर हमें 14 लीटर का बड़ा टैंक दिया है.
रियर डिजाइन देखने में काफी ज्यादा टिल्ट लगता है, यहां पर हमें रियर डिजाइन में एलइडी Tail-लाइट, हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिए हैं. उसके साथ ही हमें रिफ्लेक्टर भी दिया हुआ है. अब रियल डिजाइन में हमें 130 Section का चौड़ा रियर टायर दिया है, जिसके ऊपर हमें एक बड़ा सा टायर हगर भी दिया है. जो काफी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखता है उसके साथ हमें ग्रैब हैंडल भी मिलता है.
2024 Bajaj Pulser N160 Engine
160 सीसी सेगमेंट में हमें इस बाइक के अंदर काफी जबरदस्त और पावरफुल इंजन दिया गया है. जो कि सिर्फ और सिर्फ TVS Apache जैसे तगड़े स्पोर्ट बाइक को पीछे छोड़ने के लिए ही बनाया गया है. नए साल की Bajaj Pulser N160 में 160 सीसी का Air-Oil Cooled इंजन मिलता है. जो 16 PS की पावर और 14.65 NM का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में हमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स मिलते हैं. उसके साथ ही यह बाइक हमें 1 लीटर पेट्रोल में 35 किलोमीटर से 40 किलोमीटर तक माइलेज देती है.
2024 Bajaj Pulser N160 Features
अब बात करते हैं फीचर्स की, इस बाइक में पहली बार फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है. उसके साथ ही हमें इस बाइक में डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. जो की काफी अच्छा है. इस नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में काफी सारे फीचर्स मिलेंगे जैसे की टेकोमीटर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप-ए, ट्रिप-बी, आरपीएम, फ्यूल गेज, स्टैंड अलर्ट, क्लॉक, पोजीशन इंडिकेटर, इकोनामी, एवरेज इकोनामी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आप इसके साथ कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट यह सब चीज मिलेगी. इतने सारे फीचर्स आपको एक ही बार देखने को मिलेंगे. इस वजह से यह मोटरसाइकिल काफी ज्यादा एडवांस हो गई है. जो 160 सीसी सेगमेंट की हर एक बाइक के साथ कंपटीशन करती है.
2024 Bajaj Pulser N160 Price
बजाज पल्सर नए साल के मौके पर अपने 2 मॉडल लॉन्च किए हैं, जिसमें N150 और N160 है. इन दोनों मॉडल में हमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का अपडेट देखने को मिला है. कीमत की बात करें तो Bajaj Pulser N160 में डुएल चैनल ABS है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,32,000 रुपए है. क्योंकि इस बाइक में हमें डुएल डिस्क ब्रेक मिलता है और इसका इंजन भी काफी ज्यादा पावरफुल है. इसके साथ ही इस बाइक को 3 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है इसमें ब्लैक, रेड और ब्लू है.
- Hero Xtreme 125R सिर्फ 95,000 रुपए में नई चमचमाती स्पोर्ट बाइक जो 66 किलोमीटर का माइलेज देती है इसके फीचर्स जानकर हैरान रह जाओगे?
- Honda Shine 2024 गरीबों के बजट में हो गई लॉन्च 80,000 से भी कम कीमत में, 60 किलोमीटर का माइलेज
2024 Bajaj Pulser N160 Brake And Suspension
Bajaj Pulser N160 के अंदर हमें डुएल चैनल ABS यह ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और तो और फ्रंट और रियर में हमें डुएल डिस्क ब्रेक दिए हैं. जिसकी वजह से ब्रेकिंग का तो कोई टेंशन ही नहीं है. सस्पेंशन की बात कर तो फ्रंट में हमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और बैक में हमें मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है.
2 thoughts on “2024 Bajaj Pulser N160 बजट में इससे बढ़िया कोई नहीं, TVS Apache को सौ बार धूल चटाएगी यह स्पोर्टी बाइक! पावर, माइलेज और परफॉर्मेंस एकदम बढ़िया, जाने एक्स शोरूम प्राइस?”