Virat Kohli 2nd Baby: टीम इंडिया की स्टार प्लेयर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के घर नए नन्हे मुन्ने प्यार से बच्चे ने एक धमाकेदार एंट्री मार ली है. बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन्होंने 15 फरवरी को उनकी सेकंड बेबी को जन्म दिया है और इतना ही नहीं खुद अनुष्का शर्मा ने कुछ ही घंटा पहले अपने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह हैप्पी न्यूज़ अपनी Fans को दी है. Fans उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने लगे.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी जिंदगी में दूसरी बार पैरंट्स बनने जा रही है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को एक पहले से ही बेटी है. जिसका नाम भूमिका है. विराट Kohli- अनुष्का का दूसरी बेबी बॉय ने 15 फरवरी को धमाकेदार एंट्री ली है जिसका नाम Akaay रखा गया है.
Anushka Sharma 2nd Baby
खुद अनुष्का शर्मा ने यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा कि मुझे बताते हुए बहुत ही खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमारे घर एक नए बच्चे ने जन्म लिया है. जिसका नाम Akaay है यानी वामिका का छोटा भाई. यह पोस्ट शेयर करते हुए अनुष्का ने कहा कि इस खुशी भरी माहौल में आप हमारी प्राइवेसी का ख्याल रहे रखें.
- Dangal Actress Suhani Bhatnagar Passed Away ब्लॉकबस्टर ‘दंगल’ फिल्म देने वाली 19 साल की सुहानी इस दुनिया में नहीं
- Hero HF Deluxe Price जबरदस्त बिल्ड क्वालिटी के साथ 60KM का माइलेज! अब सिर्फ ₹20000 के डाउन पेमेंट पर जानिए EMI प्लान और प्राइस
- 2024 Honda Shine 125 Price सिर्फ ₹1450 में की EMI पर मिलेगी 55KM माइलेज वाली नई Honda Shineजानिए ऑन रोड प्राइस
1 thought on “Virat-Anushka 2nd Baby: जानिए विराट-अनुष्का ने अपने दूसरे बच्चे का नाम क्या रखा है?”