TVS raider 125 टीवीएस की मशहूर बाइक, 60 किलोमीटर का माइलेज, दमदार इंजन! जानिए ऑन रोड प्राइस

TVS raider 125: अगर हम इस बाइक को टीवीएस की सबसे मशहूर मोटरसाइकिल का दर्जा भी दे तो कम है. क्योंकि यह मोटरसाइकिल यंगस्टर्स के दिलों में इतनी ज्यादा अपनी जगह बना चुकी है कि आप यकीन नहीं करोगी. इस बाइक की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसा क्यों चलिए आज हम आपको सब कुछ बता देते हैं. क्योंकि इस बाइक में हमें मिलता है 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन. उसके साथ ही यह बाइक सिर्फ एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर का माइलेज देती है. इस बाइक के अंदर आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. जो इस सेगमेंट की किसी भी मोटरसाइकिल में नहीं मिलता. तो चलिए इसके इंजन के बारे में और ऑन रोड के बारे में थोड़ी चर्चा करते हैं.

TVS Raider 125 On Road Price

TVS Raider 125 On Road Price
TVS Raider 125 On Road Price

टीवीएस राइडर 125 में हमें एक बढ़िया इंजन दिया गया है. उसके साथ ही एक अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ एक स्टेबिलिटी वाले सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी भी ऑफर की जा रही है. अगर बात करें इसकी कीमत की तो TVS Raider 125 की एक्स शोरूम प्राइस 1,05,000 रुपए है. वही उसकी ऑन रोड प्राइस दिल्ली 1.23,000 रुपए है.

TVS raider 125 Design

TVS raider 125 Design
TVS raider 125 Design

टीवीएस राइडर 125 में एक ऐसा यूनिक डिजाइन दिया हुआ है जो हर किसी को पसंद आता है. फ्रंट डिजाइन में हमें एलईडी डीआरएलएस के साथ एलईडी रिफ्लेक्टर प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं, जो फ्रंट डिजाइन में चार चांद लगा देते हैं. मडगार्ड के नीचे हमने 17 इंच के ट्यूबलेस टायर मिलते हैं. उसके साथ ही साइड प्रोफाइल डिजाइन में हमें फ्यूल टैंक के ऊपर बड़े-बड़े शार्प कट दिखाई देते हैं. जो इस मोटरसाइकिल को मस्कुलर लुक देने में मदद कर रहे हैं. साइड प्रोफाइल में देखा जाए तो यहां पर हमें इंजन के ऊपर इंजन काउल दिया हुआ है. उसके साथ ही एक कंपैक्ट साइज का एग्जास्ट दिया गया है. रियर डिजाइन में हमें एलईडी टेललाइट के साथ हैलोजन टर्न सिग्नल इंडिकेटर दिए गए हैं. इसका डिजाइन काफी ज्यादा यूनिक और मस्कुलर है. जिस वजह से यह बाइक 125 सीसी सीमेंट के अंदर काफी ज्यादा प्रीमियम लगती है.

TVS raider 125 Engine

TVS raider 125 Engine
TVS raider 125 Engine

टीवीएस मोटर्स अपनी मोटरसाइकिल की माइलेज के लिए बहुत ही जानी जाती है. क्योंकि टीवीएस कंपनी के सारे इंजन हमें अच्छे खासे माइलेज के साथ पावर और परफॉर्मेंस भी देते हैं. टीवीएस राइडर 125 में हमें 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर/लिक्विड कूल्ड bs6 fi4 स्टॉप थ्री वोल्वो टीवीएस कंपनी का एक बेहतरीन इंजन दिया है. यह इंजन 11.2bhp की पावर जनरेट करता है @7500rpm पर और मैक्सिमम 11.2nm का टॉक जनरेट करता है @6000rpm पर. इस बेहतर इंजन के साथ हमें 5 स्पीड गियर ट्रांसमिशन सिस्टम मिलता है.

TVS Raider 125 Mileage

TVS Raider 125 Mileage
TVS Raider 125 Mileage

टीवीएस राइडर 125 के अंदर हमें 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर दमदार परफॉर्मेंस वाला इंजन मिल रहा है. इसके साथ हमें 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी ऑफर की जा रही है. यह बाइक सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में आपको 60 किलोमीटर का माइलेज देगी. यह माइलेज आपके राइडिंग क्वालिटी पर डिपेंड है. इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर पर सेकंड है.

TVS Raider 125 Features

TVS Raider 125 Features
TVS Raider 125 Features

फीचर्स की बात कर तो यहां पर हमें टीवीएस राइडर 125 में बहुत ही अच्छे खासी फीचर्स दिए गए हैं. जहां पर ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक, सिंक्रोनाइज ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी, एलईडी लाइट, एलईडी डीआरएलएस, Eco मोड़, पावर मोड, साइज स्टैंड कट ऑफ सेंसर, e20 फ्यूल सपोर्ट, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन इससे भी ज्यादा आपको फीचर्स यहां पर मिल रही है.

TVS Raider 125 Brake & Suspension

इस मोटरसाइकिल में हमें अच्छी स्टेबिलिटी के लिए एक बढ़िया क्वालिटी के सस्पेंशन ऑफर किए गए हैं. फ्रंट में हमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिल रहे हैं और पीछे मल्टी स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जा रहे हैं. ब्रेक सिस्टम की बात कर तो यहां पर हमें सिंक्रोनाइज ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी मिल रही है. जिसके साथ फ्रंट में आपको 240mm डिस्क ब्रेक मिल रहा है, पीछे हमें ड्रम ब्रेक ऑफर किया जा रहे हैं.

1 thought on “TVS raider 125 टीवीएस की मशहूर बाइक, 60 किलोमीटर का माइलेज, दमदार इंजन! जानिए ऑन रोड प्राइस”

Leave a comment