Citroen eC3: सिट्रोएन, जो एक प्रमुख फ्रेंच ऑटोमोबाइल निर्माता है, उसने हाल ही में भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार eC3 को लॉन्च की है जो बिल्ड क्वालिटी में सबसे जबरदस्त और बढ़िया परफॉर्मेंस देती है । यह कॉम्पैक्ट हैचबैक SUV है जो मिड रेंज डिज़ाइन के साथ आता है। इसके विशेषताओं में खास केबिन, इंटीरियर, एक्सटीरियर और शक्तिशाली परफ़ॉर्मेंस शामिल है।
Citroen eC3 Design- सिट्रोएन eC3 डिजाइन
सिट्रोएन eC3 का डिज़ाइन बहुत ही प्रीमियम है और इसे अन्य गाड़ियों से अलग बनाता है। इसमें स्प्लिट हेडलैंप, LED DRLs, और बड़ी ग्रिल के साथ सिट्रोएन लोगो का डिज़ाइन है. फ्रंट में हमें 360 कैमरा एलइडी फोग लाइट और पार्किंग सेंसर मिलेंगे। इसके अलावा, यह गाड़ी 170 मिमी की उचाई की ग्राउंड क्लियरेंस, रूफ रेल्स, और 15 इंच के स्टील व्हील्स के साथ आती है जो दिखने में काफी ज्यादा स्मार्ट और अट्रैक्टिव दिखते हैं साइड प्रोफाइल से यह कर एकदम जबरदस्त की है।
Citroen eC3 Performance- सिट्रोएन eC3 परफ़ॉरमेंस
इसमें 29.2 kWh की बैटरी है और एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर है जो इसके पावर का मुख्य कारण बनता है। इसकी पावर 56.21 bhp है और इसकी रेंज 320 किलोमीटर है जो इस सेगमेंट की किसी भी SUV Car में नहीं लती। इसमें रिजेनरेटिव ब्रेकिंग का फ़ीचर भी जिसकी मदद से कुछ ही मिनट में यह कर 0% से 80% तक चार्ज हो सकती है.
- क्रेटा का गेम ओवर, Mg Astor Sprint हो गई लॉन्च 10 लाख से भी कम कीमत में मिलेगी प्रीमियम SUV
- Hyundai Exter कम कीमत, बढ़िया इंजन, जबरदस्त माइलेज और धमाकेदार फीचर्स, जानिए ऑन रोड प्राइस
Citroen eC3 Price- सिट्रोएन eC3 कीमत
सिट्रोइन eC3 के अंदर हमें काफी जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ बहुत ही बढ़िया माइलेज मिल रहा है और इस एसयूवी कर का इंटीरियर और एक्सटीरियर भी काफी धमाकेदार बनवाया गया है. जिस वजह से इसकी कीमत ज्यादा भी नहीं है और कम भी नहीं है. आप इसे एक सस्ते दाम में खरीद सकते हो और इस मार्केट में इससे सस्ती SUV आपको कहीं नहीं मिलेगी. इसकी कीमत भारत में ₹11.61 लाख से शुरू होती है, आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी कीमत चेक कर सकते हो। साथ ही, सिट्रोएन ने कुछ नए EMI प्लान भी शुरू किए हैं।
1 thought on “भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, जिसकी रेंज है 320 किलोमीटर Citroen eC3”