2024 ऑटो एक्सपो इवेंट के अंदर टाटा ने इंट्रोड्यूस की Tata Altroz Racer Edition, 10 लाख से भी कम कीमत में मिलेगी यह स्पोर्टी कार

Tata Altroz Racer Edition टाटा कि यह कार पिछले 2 सालों से काफी लोकप्रिय होती जा रही है. क्योंकि यह एक कंपैक्ट 5 सीटर कार है. जो काफी स्पोर्टी लुक देती है, और अब दिल्ली में हो रहे 2024 ऑटो एक्सपो इवेंट के अंदर टाटा ने Tata Altroz Racer Edition पेश किया है. जिसे देखकर यह पता लगता है कि कंपनी ने इसे पूरा स्पोर्टी बनाने की कोशिश की है. एलॉय व्हील्स में काफी बदलाव किए गए हैं. इंटीरियर में भी हमें थोड़े बहुत बदलाव दिखे हैं. तो चलिए जानते हैं इस कार की कीमत, डिजाइन, इंटीरियर और बदलाव के बारे में..

Tata Altroz Racer Edition Design

Tata Altroz Racer Edition Design
Tata Altroz Racer Edition Design

टाटा ने पिछले साल इस कार को रेड कलर में दिखाया था. मात्र अब टाटा ने इस कार को ऑरें+ब्लैक ड्यूल टोन कलर में दिखाया है. जो इस कार को काफी ज्यादा सूट कर रहा है और इतना ही नहीं कार काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और मस्कुलर लग रही है.

फ्रंट डिजाइन की बात करें तो रेगुलर कार में जो हेडलैंप सेटअप, फोग लैंप सेटअप मिलता है वही सेटअप इसमें भी दिया है. हमें ग्रिल में बदलाव देखने को मिला है, जहां पर हमें टाटा का एक लोगों, उसके नीचे 360 कैमरा उसके नीचे अल्ट्रोज रेसर की नंबर प्लेट और उसके नीचे वेंटीलेशन एरिया मिलेगा. कार के बोनट को डुएल टोन जहां पर ग्लासी ब्लैक कलर मिलेगा. बोनट के ऊपर हमें 2 वाइट कलर की स्ट्रिप दिखाई दी है. जो आगे से लेकर पीछे तक है. इस कलर की वजह से हमें यह कार काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक दे रही है.

कार के साइड प्रोफाइल के बारे में बात करें तो हमें कार के फ़ेन्डर पर रेसर बैचिंग दिखेगी. साइड प्रोफाइल में हमें इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल ओआरवीएम दिए हैं. जिनके ऊपर 360 कैमरा दिया है. फ़ेन्डर पर हमें साइड इंडिकेटर दिए हैं.

अब बात करते हैं कार के रियर व्यू की तो बैक में हमें बैक साइड में हमें रेगुलर टेल लाइट मिलते हैं. जो कि नॉर्मल अपने अल्टोस के अंदर आते हैं. डिफॉगर दिया है, टेलगेट के ठीक नीचे नंबर प्लेट और 360 कैमरा दिया है.

Tata Altroz Racer Edition Interior

Tata Altroz Racer Edition Interior
Tata Altroz Racer Edition Interior

टाटा अल्ट्रोज रेसर के इंटीरियर में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिले हैं. जिसमें हमें ऑरेंज और ब्लैक कलर के ड्यूल Tune में अंदर की फिनिशिंग दिखाई गई है. जहां पर हमें लेदर सीट्स मिलते हैं. सामने वाले दो सीट्स के हेड रेस्ट पर ‘रेसर’ की बैटिंग नजर आती है. उसके साथ ही इस कार में हमें ‘हेड सब डिस्प्ले'(HSB) यह चीज आपके अपग्रेड में मिली है. बाकी इंफोटेनमेंट सिस्टम वगैरा में थोड़े बदलाव दिखे हैं. इस कार के डिटेल्स ऑफीशियली बताई नहीं है इसलिए हम आपको खुलकर जानकारी नहीं दे सकते.

Tata Altroz Racer Edition Brakes

Tata Altroz Racer Edition Brakes
Tata Altroz Racer Edition Brakes

टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन के ब्रेक के बारे में बात करें तो इस कार में हमें सामने की ओर से डिस्क ब्रेक मिलते हैं और पीछे की ओर से ड्रम ब्रेक के दिया हुआ है. इस कार में हमें नए एलॉय व्हील्स दिए हैं जो ग्लासी ब्लैक कलर में आते हैं. जो मल्टी स्पोक है और देखने में काफी ज्यादा सुंदर लग रहे हैं.

Tata Altroz Racer Edition Price

Tata Altroz Racer Edition Price
Tata Altroz Racer Edition Price

टाटा मोटर्स की तरफ से टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन यह कार 2024 में हो रहे तो टाटा ऑटो एक्सपो इवेंट के अंदर पेश की है. जिसकी कीमत के बारे में जानने के लिए लोग बहुत उत्सुक है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि टाटा अल्ट्रोज रेसर के बेस मॉडल की कीमत 10 लख रुपए से कम होने वाली है. फिलहाल कंपनी ने अभी तक कीमत के बारे में ऑफीशियली जानकारी नहीं दी है.

Tata Altroz Racer Edition Launch Date

Tata Altroz Racer Edition Launch Date
Tata Altroz Racer Edition Launch Date

लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल की जानकारी नहीं दी है. परंतु Tazaatime रिपोर्ट के अनुसार यह कार 19 मार्च को लॉन्च हो सकती है. तो कुछ लोगों का कहना है कि टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन 2024 के दूसरे क्वार्टर में लॉन्च हो सकती है.

2 thoughts on “2024 ऑटो एक्सपो इवेंट के अंदर टाटा ने इंट्रोड्यूस की Tata Altroz Racer Edition, 10 लाख से भी कम कीमत में मिलेगी यह स्पोर्टी कार”

Leave a comment