tvs raider 125 SSE Edition के नए अपडेट देखकर चौंक जाओ? जानिए कीमत, माइलेज, फीचर्स और फुल रिव्यू!

Tvs Raider 125 SSE Edition टीवीएस कंपनी ने टीवीएस राइडर 125 एसएससी एडिशन हाल ही में कुछ दिनों पहले लांच किया है, जिसमें हमें ब्लैक पैंथर का लुक देखने को मिलता है. 125 सीसी सेगमेंट के अंदर टीवीएस की यह बाइक काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक देती है. बाइक में हमें E20 सपोर्ट के साथ बाइक की जगह-जगह पर एडवेंचर्स और ब्लैक पैंथर के ग्राफिक देखने को मिलेंगे जिस वजह से यह बाइक काफी ज्यादा प्रीमियम लग रही है. कंपनी ने इस बाइक को यंगस्टर को देखते हुए बनाया है. इस बाइक में हमें 124 सीसी का इंजन मिलता है. उसके साथ ही ट्यूबलेस टायर, आकर्षक फ्रंट डिजाइन, डीआरएस लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और भी कई सारी फीचर्स इस गाड़ी में दिए हुए हैं. तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में सब कुछ…

Tvs Raider 125 SSE Edition Price In India

Tvs Raider 125 SSE Edition Price In India
Tvs Raider 125 SSE Edition Price In India

अब बात करें Tvs Raider 125 SSE Edition की कीमत के बारे में तो यह बाइक आपको 1,17,000 रुपए की कीमत में मिल सकती है. अगर आपको नॉरमल Tvs Raider 125 खरीदनी है तो इसकी प्राइस आपको 1,14,000 रुपए देखने को मिलेगी. परंतु टीवीएस राइडर 125 एसएससी एडिशन में ग्राफिक्स के ऊपर काफी ज्यादा काम किया है इसलिए इस बाइक की कीमत थोड़ी बढ़ जाती है.

Tvs Raider 125 SSE Edition Design

Tvs Raider 125 SSE Edition Design
Tvs Raider 125 SSE Edition Design

कंपनी ने इसे यंगस्टर्स को देखते हुए डिजाइन किया है. इस बाइक के ऊपर अवेंजर्स और ब्लैक पैंथर के ग्राफिक्स पर काम किया है. बाइक के टैंक काउल पर हमें एडवेंचर्स का विलेन थनोस ग्राफिक देखने को मिलता है, इतना ही नहीं इस बाइक की मडगार्ड, इंजन कवर और बैक साइड में भी आपको जगह-जगह पर एडवेंचर्स और ब्लैक पैंथर के ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे. इस बाइक को ब्लैक पैंथर के डिजाइन पर ही बनाया गया है.

अब फ्रंट डिजाइन को देख तो आकर्षक डीआरएस के साथ हमें हेडलैंप दिए गए हैं और 2 हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिए हैं. इसका फ्रंट डिजाइन रोबोटिक मिलता है इस वजह से इस बाइक के यंगस्टर्स काफी दीवाने हैं. टैंक काउल भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और आकर्षक है और यह काफी ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं. बैक साइड की बात कर तो एलईडी टेल लाइट और 2 हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिए हैं. इस बाइक की पिछली वाली सीट हमें थोड़ी स्प्लिट दी गई है. एग्जास्ट भी काफी कंपैक्ट साइज का रखा हुआ है, जिस वजह से यह बाइक हमें स्पोर्टी लुक देती है.

Tvs Raider 125 SSE Edition Engine

Tvs Raider 125 SSE Edition Engine
Tvs Raider 125 SSE Edition Engine

इस बाइक में 1 लीटर इंजन ऑयल पड़ेगा, 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलेगा जो 11.2bhp की पावर और 11.2NM का टॉक जनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इस बाइक में हमें 5 गियर ट्रांसमिशन बॉक्स देखने को मिलेगा. यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में 60 से 65 किलोमीटर तक माइलेज देगी.

Tvs Raider 125 SSE Edition Brake & Suspension

ब्रेक और सस्पेंशन के बारे में थोड़ा बात करें तो टीवीएस राइडर 125 एसएससी एडिशन में सामने की तरफ से टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है और पिछली तरफ से मोनो शॉक सस्पेंशन मिलेगा. ब्रेक के बारे में बात कर तो फ्रंट की तरफ से डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ से ड्रम ब्रेक ऑफर किए गए हैं. इस मोटरसाइकिल के दोनों व्हील्स हमें 17 इंच के साथ ट्यूबलेस देखने को मिलेंगे.

Tvs Raider 125 SSE Edition Features

Tvs Raider 125 SSE Edition Features
Tvs Raider 125 SSE Edition Features

टीवीएस राइडर 125 एसएससी एडिशन फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. जिसमें आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल गेज, समय देखने के लिए क्लॉक, फ्यूल गेज और टीवीएस की तरफ से इंटेलीगो फीचर देखने को मिलेगा.

2 thoughts on “tvs raider 125 SSE Edition के नए अपडेट देखकर चौंक जाओ? जानिए कीमत, माइलेज, फीचर्स और फुल रिव्यू!”

Leave a comment