New Hero Xoom 160cc इंडिया का बेस्ट स्कूटर! कब लॉन्च होगा? कीमत कितनी है? फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कैसे हैं? जानिए सब कुछ…

New Hero Xoom 160cc बाइक और कार के साथ आजकल स्कूटर की भी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ रही है. इस वजह से माता और बहन के लिए भी एक से बढ़कर एक स्कूटर लॉन्च किए जा रहे हैं. हीरो की तरफ से 160 सीसी सेगमेंट के अंदर New Hero Xoom 160cc यह स्कूटर लॉन्च होने के लिए तैयार है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह स्कूटर 25 मार्च 2024 को लॉन्च होगा. स्कूटर में हमें एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए हैं और स्कूटर की डिजाइन भी काफी स्पोर्टी दी गई है. जो फीचर्स हमें अच्छी-अच्छी मोटरसाइकिल में देखने को नहीं मिलती वह फीचर्स इस स्कूटर में दिए हैं. जैसे कि ऑयल कूल्ड इंजन. चलिए जानते हैं विस्तार में में स्कूटर के बारे में.

New Hero Xoom 160cc Price

New Hero Xoom 160cc Price
New Hero Xoom 160cc Price

कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने अभी तक ऑफीशियली इसके बारे में जानकारी नहीं दी है. परंतु कुछ सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्कूटर की प्राइस 1.3 लाख से 1.4 लाख की बीच में हो सकती है ऐसा बताया जा रहा है.

New Hero Xoom 160cc Design

New Hero Xoom 160cc Design
New Hero Xoom 160cc Design

डिजाइन में यह स्कूटर किसी स्पोर्टी बाइक से कम नहीं है. दिखने में यह स्कूटर काफी ज्यादा हैवी और अट्रैक्टिव स्पोर्ट लुक देता है. यह स्कूटर कंपनी ने यंगस्टर्स के प्रति स्पोर्ट बाइक की चाह देखकर बनाया गया है. फ्रंट डिजाइन हमें काफी शार्प और कट एलिमेंट्स में नजर आ रही है. फ्रंट में हमें 2 बड़े हैलोजन हेडलैंप के साथ हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिए हैं. उसके ठीक ऊपर हमें विंडस्क्रीन और नंबर प्लेट दी गई है. दिखने में यह स्कूटर काफी ज्यादा भयंकर दिखता है. पीछे की तरफ से हमें एलईडी टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर दिए हैं. ड्राइवर और हैंडल के बीच कंपैक्ट स्पेस दिया गया है.

New Hero Xoom 160cc Engine

New Hero Xoom 160cc Engine
New Hero Xoom 160cc Engine

हीरो ने इस स्कूटर के अंदर 160 सीसी का ऑइल कूल्ड इंजन दिया है. जो 14 बीएचपी की पावर और 13.7 NM टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर का एग्जास्ट काफी कंपैक्ट दिया है जो हूबहू स्पोर्ट बाइक की तरह ही दिखता है.

New Hero Xoom 160cc Suspension & Brakes

New Hero Xoom 160cc Suspension & Brakes
New Hero Xoom 160cc Suspension & Brakes

New Hero Xoom 160cc में फ्रंट की तरफ टेलिस्कोप सस्पेंशन और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं और ब्रेकिंग सिस्टम की बात कर तो स्कूटर में हमें फ्रंट की तरफ डिस्क ब्रेक और पिछली तरफ ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिलता है. स्कूटर में हमें एबीएस डुएल चैनल यह ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.

2 thoughts on “New Hero Xoom 160cc इंडिया का बेस्ट स्कूटर! कब लॉन्च होगा? कीमत कितनी है? फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कैसे हैं? जानिए सब कुछ…”

Leave a comment