Mahindra ScorpioN Z8 2024 महिंद्र स्कॉर्पियोN जून 2022 में इंडिया में लॉन्च की गई थी. उसके बाद इस एसयूवी कार को ग्राहकों से इतना ज्यादा रिस्पांस मिला कि इस एसयूवी के लिए लोग महीनो तक वेटिंग करने लगी और फाइनली आज फरवरी 2024 में इसने एक लाख से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं और तो और अभी भी लोग इसे पसंद करते हैं, खरीदना चाहते हैं. अगर आप यह एसयूवी कार आज बुक करेंगे तो आपको यह एसयूवी कार दो-चार महीने के बाद मिलेगी क्योंकि इसका क्रेज इतना बढ़ चुका है.
आज हम बात करेंगे Mahindra ScorpioN Z8 का सेकंड टॉप मॉडल के बारे में. नए साल के मौके पर महिंद्रा ने इस मॉडल के अंदर बहुत सारे बदलाव किए हैं. जैसे कि अब हमें ऑटोमेटिक में 17 इंच के एलॉय व्हील मिलने वाले हैं और मैनुअल में भी यही मिलने वाले. 2024 के पहले ऑटोमेटिक के साथ हमें 18 इंच के एलॉय व्हील मिलते थे पर अब ऐसा नहीं होगा. इंटीरियर में भी हमें कुछ बदलाव देखने को मिला है. लेफ्ट साइड के डोर पर रिक्वेस्ट सेंसर हटा दिए गए हैं और अंदर भी इंटीरियर में भी कई जगहों पर क्रोम फिनिशिंग हटा दी गई है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ.
Mahindra ScorpioN Z8 Design
Mahindra ScorpioN के अंदर हमें 5 वेरिएंट देखने को मिलते हैं. जो बेस मॉडल से टॉप मॉडल तक आते हैं. महिंद्रा स्कार्पियो ने अपनी इन वेरिएंट के अंदर डिजाइन की कोई कमी नहीं छोड़ी है. डिजाइन में Mahindra ScorpioN इतनी ज्यादा खूबसूरत होने के कारण कोई भी पसंद करता है. फ्रंट डिजाइन में हमें ड्यूल एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप के साथ सीक्वेंशियल एलईडी टर्न इंडिकेटर मिलती है. उसके ठीक नीचे हमें एलइडी प्रोजेक्टर फोग लैंप के साथ डीआरएल सेटअप दिया गया है जो काफी ज्यादा प्रीमियम लगता है. सेंटर काउंसिल में हमें बड़ी सी ब्लैक कलर की ग्रिल देखने को मिलती है. जिसके ऊपर क्रोम फिनिशिंग भी अच्छी सी की गई है. महिंद्रा का लोगो और उसके नीचे ब्लैक कलर का बंपर दिया गया है. फ्रंट डिजाइन प्रीमियम लगता है.
साइड प्रोफाइल के बारे में बात करें तो 17 इंचेज के एलॉय व्हील मिलते हैं. इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम उनके ऊपर टर्न सिग्नल एलईडी लाइट स्ट्रिप दी गई है. इस साइड प्रोफाइल से हमें बड़े-बड़े रूफ रेल्स भी नजर आते हैं.
बैक प्रोफाइल में हमें बड़े साइज के एलइडी टेललाइट के साथ टर्न सिग्नल इंडिकेटर दिए हैं. बैंक में हमें पार्किंग सेंसर और 360 कैमरा भी ऑफर किया गया है. एक बड़े साइज का बंपर भी दिया गया है जिनके ऊपर हमें क्रोम फिनिशिंग नजर आती है. जो काफी ज्यादा प्रीमियम लगती है. बैक में हमें सेंटर काउंसिल में महिंद्रा का लोगो वाइपर वॉशर, डिफॉगर, एक बड़े साइज का स्पॉयलर और स्टॉप लैंप मिलता है. रियल प्रोफाइल से हमें अच्छा खासा बूट स्पेस भी दिया गया है. जहां पर हम अपना लगेज कैरी कर सकते हैं.
Mahindra ScorpioN Z8 Engine
2024 की महिंद्र स्कॉर्पियो एंड z8 में हमें के इंजन में डीजल और पेट्रोल या दोनों भी विकल्प ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिल जाते हैं. Mahindra ScorpioN के अंदर कुल 5 मॉडल लॉन्च किया थे. जिसमें z2, z4, z6, z8 और z8L यह बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक आते हैं. और इनमें कुल 30 वेरिएंट मार्केट में अवेलेबल है. जिसमें पेट्रोल वेरिएंट, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट, डीजल वेरिएंट, मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट आपको आपके बजट के हिसाब से और पसंद के हिसाब से मिलेंगे.
Mahindra ScorpioN Z8 डीजल वेरिएंट में हमें 2184 सीसी का बड़ा इंजन दिया गया है. जो 172bhp की पावर जनरेट करता है @3500rpm पर और 400nm का टॉक जनरेट करता है @1750-2750rpm पर. महिंद्र स्कॉर्पियोN z8 डीजल वेरिएंट आपको 1 लीटर डीजल में 18.50 किलोमीटर माइलेज देगा. अगर बात करें टॉप स्पीड की तो यह एसयूवी 200km/hr से भी ज्यादा आर पार जाती है.
Mahindra ScorpioN Z8 Price
Mahindra ScorpioN की मार्केट में कुल 5 मॉडल अवेलेबल है. जो बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक आते हैं. Mahindra ScorpioN की कीमत 13.4 लाख रुपए से शुरू होकर 25 लख रुपए तक जाती है. अब बात करते हैं Mahindra ScorpioN Z8 डीजल वेरिएंट के बारे में तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 20.63 लाख रुपए है और इसका ऑन रोड प्राइस चंडीगढ़ के अंदर 23.25 लख रुपए है. महिंद्रा स्कार्पियोn z8 डीजल वेरिएंट टॉप सेकंड मॉडल में आता है इस वजह से इसका कीमत काफी ज्यादा है और इसका डिजाइन इंटीरियर और एक्सटीरियर भी काफी प्रीमियम है.
- 2024 Tata Tiago CNG AMT Transmission हो गई लॉन्च, 25 किलोमीटर का माइलेज, पहली बार CNG+AMT, देखिए कीमत, फीचर्स, इंजन और इंटीरियर
- Tata Electric Car: सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा की Mini SUV इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज देगी, देखिए फोटो, एक्स शोरूम प्राइस, फीचर्स, और डिजाइन.
Mahindra ScorpioN Z8 Features
Mahindra ScorpioN Z8 के अंदर हमें काफी अच्छी फीचर्स देखने को मिलते हैं. जैसे कि इंटीरियर में हमें एक अच्छे खासे ब्रांड का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. जिसके साथ हम एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और एंड्राइड कारप्ले कनेक्टिविटी कर सकेंगे वायरलेस ऑप्शन के साथ. एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसके अंदर एक छोटी सी MID स्क्रीन दी गई है. जिससे हम स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, आरपीएम, ट्रिप-A,ट्रिप-B, और कई सारी चीजों का हिसाब किताब रख सकते हैं. उसके साथ इंटीरियर में हमें मैन्युअल एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है. इंटीरियर में हमें ऐसी वेंट, चार्जिंग केबल, इग्निशन कंट्रोल, अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स ,ट्रेक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग ,रियर पार्किंग सेंसर रियर,360 कैमरा इतने सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
2 thoughts on “सिर्फ 1 साल के अंदर इस SUV महिंद्रा के 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं जानिए नई Updated Mahindra ScorpioN Z8 2024 की ऑन रोड प्राइस फोर फीचर्स”