KTM RC 125 सुपर कूल इंजन के साथ जबरदस्त पावर जानिए ऑन रोड कीमत, फीचर्स और माइलेज के बारे में सभी जानकारी

KTM RC 125 केटीएम मोटर्स अपने स्पोर्ट बाइक के कारण जानी जाती है. केटीएम मोटर्स की बाइक इतनी ज्यादा प्रसिद्ध है कि उनकी तरफ से लांच होने वाली हर बाइक के बारे में भारत के बच्चों बच्चों को पता होता है. केटीएम अपनी बाइक के अंदर एक जबरदस्त इंजन के साथ एक स्पोर्टी लुक देती है, इस वजह से यह बाइक लोगों के दिल में बस जाती है. केटीएम आरसी 125 एक ऐसी ही स्पोर्टी बाइक है जो हमें एक जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ बेहतर माइलेज दे देती है, आज हम इस बाइक के बारे में डिटेल में बात करने वाले हैं. तो चलो इसकी कीमत, इंजन, डिजाइन और परफॉर्मेंस के बारे में सब कुछ जानते हैं.

KTM RC 125 Price

KTM RC 125 Price
KTM RC 125 Price

केटीएम आरसी 125 यह बाइक 125 सीसी सेगमेंट के अंदर एक शानदार बाइक है. जो आपको अच्छे खासे माइलेज के साथ एक बढ़िया पावर जेनरेट करके देता है, बात करें इसकी कीमत की तो, KTM RC 125 की एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली के हिसाब से 1.90Lakh रुपए है और अगर बात करें इसकी ऑन रोड प्राइस की दिल्ली के हिसाब से तो 2.80Lakh रुपए है

KTM RC 125 Design

डिजाइन की बात की जाए तो कंपनी ने इसे सिर्फ सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिसमें आपको दो अलग-अलग कलर मिल जाएंगे. इस बाइक का डिजाइन इतना ज्यादा Sporty लगता है कि यह बाइक देखकर इसे अपना बनाने की चाहत होती है. फ्रंट डिजाइन में हमें बड़े-बड़े शार्प कट दिखाई देते हैं जो बहुत ही सुंदर लगते हैं. फ्रंट से हमें एलइडी हेडलैंप प्रोजेक्टर के साथ एलईडी टर्न सिग्नल्स मिलते हैं. मडगार्ड के नीचे हमें 17 इंच के ट्यूबलेस टायर ऑफर किए गए हैं.

KTM RC 125 Design
KTM RC 125 Design

साइड प्रोफाइल की बात की जाए तो यहां पर काफी खतरनाक डिजाइन मिलता है और फ्यूल टैंक के काउल पर केटीएम की बैचिंग नजर आती है, साइड प्रोफाइल में हमें अंडरबेली एग्जास्ट दिया गया है. बात करें रियर डिजाइन की तो यहां पर हमें एलईडी टेललाइट के साथ एलईडी टर्न सिगनल्स इंडिकेटर दिए हैं. रियर प्रोफाइल के मोटरसाइकिल काफी ज्यादा खतरनाक लगती है. पीछे से हमें एक बड़ा चौड़ा 150-Section का टायर मिलता है जो इस बाइक की शान बढ़ा देता है.

KTM RC 125 Engine

KTM RC 125 Engine
KTM RC 125 Engine

केटीएम मोटर्स अपनी मोटरसाइकिल के अंदर काफी दमदार इंजन देती है. इस वजह से इन केटीएम की सभी बाइक का परफॉर्मेंस लाजबाव होता है. केटीएम आरसी 125 में आपको 124.7 लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर का एक पावरफुल इंजन मिलता है, जो प्रोड्यूस करता है 14.34 बीएसपी की पावर @9250rpm पर और 12nm का टॉक जनरेट करता है @8000rpm पर इस बाइक के अंदर हमें 6 गियर ट्रांसमिशन सिस्टम मिलता है. इस बाइक की टॉप स्पीड 120km/h है.

KTM RC 125 Features

KTM RC 125 Features
KTM RC 125 Features

केटीएम मोटर्स अपने इस स्पोर्टी बाइक के अंदर दमदार इंजन, अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ बहुत ही अच्छे फीचर्स दे रही है. जिसमें आपको फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. जिसके अंदर आप आरपीएम, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, फ्यूल गेज, क्लॉक, ट्रिप मीटर, स्पीड, रियल टाइम माइलेज यह सारी फीचर्स आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मिलते हैं. उसके बावजूद इस बाइक में आपको डिस्क ब्रेक, USD Fork सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर, स्प्लिट सीट, साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर, ऑल एलईडी लाइट, डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम इतने सारे फीचर्स आपको ऑफर किए गए हैं.

KTM RC 125 Brake & Suspension

KTM RC 125 Brake & Suspension
KTM RC 125 Brake & Suspension

केटीएम आरसी 125 को देखते ही आपको इसके सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक पहले देखते हैं और इसके सुंदरता में एक अनोखी जान आ जाती है. सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में हमें 43mm USD FORK सस्पेंशन दिए गए हैं. पीछे हमें 10 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हुए हैं. ब्रेकिंग सिस्टम के बात कर तो यहां पर हमें डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम ऑफर किया जा रहा है. जहां पर फ्रंट में आपको 320mm के डिस्क ब्रेक और पीछे 230mm के डिस्क ब्रेक ऑफर किया जा रहे हैं.

KTM RC 125 mileage

केटीएम आरसी 125 के माइलेज की बात कर तो यहां पर हमें 125 सेगमेंट के अंदर एक तगड़ा इंजन ऑफर किया जाता है, जो की लिक्विड कूल्ड है और इस बाइक में हमें लगभग 14 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है. बात करें इसके रियल टाइम माइलेज की तो यह बाइक सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 40 किलोमीटर का माइलेज देगी. यह माइलेज आपके ड्राइविंग राइडिंग क्वालिटी पर डिपेंड होगा.

1 thought on “KTM RC 125 सुपर कूल इंजन के साथ जबरदस्त पावर जानिए ऑन रोड कीमत, फीचर्स और माइलेज के बारे में सभी जानकारी”

Leave a comment