R15 New Model 2024 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे और एक जबरदस्त न्यूज़ में. दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Yamaha R15 V4 की नई मॉडल के बारे में. इस आर्टिकल में हम 2024 Yamaha R15 V4 की सारी मॉडल के बारे में चर्चा करने वाले हैं. इसमें जो भी नए कलर्स, नए फीचर्स और कीमत है उनके बारे में हम सारी जानकारी लेने वाले हैं. नई Yamaha R15 V4 में हमें एक बेहतर पावर, स्टाइलिश लुक और अच्छा खासा फ्यूल एफिशिएंसी मिल जाता है. जिसकी वजह से इस बाइक को यंग जनरेशन काफी ज्यादा पसंद कर रही है. 2024 की Yamaha R15 V4 मैं कुल मिलाकर 5 कलर ऑप्शन लॉन्च किए गए हैं. जिनके कीमत की बात आज हम करने वाली है. तो चलिए जानते हैं सब कुछ.
2024 yamaha r15 v4 price in india
दोस्तों बात करें इसकी कीमत के बारे में तो सबसे पहले मैं आपको यह बता दूं कि 2024 की नई यामाहा r15 V4 में हमें कुल मिलाकर 3 कलर मिलते हैं. जिनकी अलग-अलग कीमत है. 2024 की Yamaha R15 V4 की एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली में 1,87,000 रुपए के आसपास है. वहीं अगर बात करें इसकी ऑन रोड प्राइस की तो दिल्ली में इसकी ऑन रोड प्राइस 2,25,000 रुपए के आसपास है. इस नहीं R15 V4 की कीमत पहले बाइक के मुकाबले ₹800 से बढ़ गई है.
yamaha r15 v4 new colours 2024
दोस्तों Yamaha ने नई R15 V4 में कुल मिलाकर 3 कलर लॉन्च किए हैं. जिसमें मैटेलिक रेड, रेसिंग ब्लू और विविड मजेंटा मैटेलिक कलर है. अगर बात करें इसकी कीमत की तो मार्केट में इन तीनों कलर के मॉडल की कीमत अलग-अलग है. नीचे दिए गए टेबल में हमने कलर के अनुसार एक्स शोरूम प्राइस और ऑन रोड प्राइस मेंशन की है. ध्यान रहे की यह प्राइस आपके स्टेट अनुसार अलग-अलग रहेगी.
Vivid Magenta Metallic
Racing Blue
Metallic Red
Colure Option | Ex-Showroom Price | On Road Price |
Vivid Magenta Metallic | ₹1,87,000 | ₹2,24,000 |
Racing Blue | ₹1,87,000 | ₹2,25,000 |
Metallic Red | ₹1,82,000 | ₹2,18,000 |
Is the 2024 yamaha r15 worth buying?
दोस्तों अगर आपको एक पावरफुल, स्टाइलिस्ट और मजेदार बाइक की तलाश है तो yamaha r15 v4 आपके लिए सबसे जबरदस्त बाइक रहने वाली है, इसका परफॉर्मेंस पावरफुल होना और उसकी स्टाइलिस्ट इसके Look को चार चांद लगा देती है, लोग इस बाइक को मुड़ मुड़ के देखते हैं. क्योंकि यह बाइक मार्केट में देखने को ही नहीं मिलती. इस बाइक में आपको अच्छा खासा टॉक मिलता है. जो शहर के साथ-साथ हाईवे पर आपको बहुत ही काम आएगा. इस बाइक के अंदर इंजन की अपडेटेड है जो इसका माइलेज बढ़ाने में आपकी मदद करेगा. इस नई बाइक में आपको 3 कलर ऑप्शन मिलेंगे जो आप आपके हिसाब से ले सकते हो. अगर दोस्तों आप एक कंफर्टेबल बाइक ढूंढ रहे हो तो आपके लिए yamaha r15 v4 यह बाइक सही नहीं होगी. इस बाइक के ऊपर आप ज्यादा ट्रैवल नहीं कर पाओगे. अगर दोस्तों आपका 2 लाख के ऊपर बाइक खरीदने का बजट नहीं है तो आप इस बाइक को मत खरीदेगा.
Yamaha R15 V4 2024 vs rivals
अगर बात करें मार्केट में R15 वर्जन 4 की कंपीटीटर्स मोटरसाइकिल के बारे में तो सबसे पहले नाम आता है पल्सर की RS200 उसके बाद Yamaha MT15 V2, 200 DUKE, Gixxer SF 250, Pilser NS200 और Hero Moto Corp Karizma XMR. मार्केट में यह कुछ बाइक यामाहा r15 V4 को टक्कर देती है.
- 2024 Yamaha R15 V4 अब सिर्फ ₹30000 के डाउन पेमेंट पर, देखिए ऑन रोड प्राइस और सभी फीचर्स
- रॉयल एनफील्ड बुलेट को बर्बाद कर देगी यह Honda CB350 बाइक, 45km का माइलेज, जबरदस्त फीचर्स, जानिए ऑन रोड प्राइस.
2024 yamaha r15 v4 fuel efficiency
2024 की नई यामाहा r15 V4 फ्यूल एफिशिएंसी की बात कर तो सबसे पहले हम इंजन की बात करते हैं. इस बाइक के अंदर हमें 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. जो 15.4BHP की पावर और 18.1NM टॉर्क के साथ आता है. इस बाइक के अंदर हमें 6 स्पीड गियर ट्रांसमिशन मिलता है और बात करें फ्यूल एफिशिएंसी के तो इस बाइक के अंदर हमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और यह बाइक सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर का माइलेज देती है.
2 thoughts on “R15 New Model 2024,New Colures, Features और कीमत के बारे में जानिए सब कुछ, 2024 yamaha r15 v4 price in india”