Bajaj Chetak ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर और टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर देने वाला भारत में एकमेंव इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे हम Bajaj Chetak के नाम से जानते हैं. यह स्कूटर अपनी बिल्ड क्वालिटी और परफॉर्मेंस को लेकर जाना जाता है. इस स्कूटर में हमें कुल 4 वेरिएंट देखने को मिलेंगे. इसके बारे में हमने आगे बात की है. आज हम इसके टॉप वैरियंट के बारे में बात करेंगे. जिसका मॉडल नेम Bajaj Chratak Premium है. यह इतना जबरदस्त स्कूटर है कि टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिट्टी में मिला दे. इसकी बिल्ड क्वालिटी, फीचर्स और परफॉर्मेंस को लेकर लोग काफी चर्चा करते हैं. तो चलिए इसके कीमत, डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के बारे में सब कुछ जानते हैं.
Bajaj Chetak Price
Bajaj Chetak के वर्तमान में कुल मिलाकर 4 वेरिएंट उपलब्ध है. जिनकी प्राइस 1,15,000 रुपए से शुरू होकर 1,44,000 रुपए तक जाती है. नीचे दिए गए टेबल में हमने सारे वेरिएंट के बारे में बात की है. जिनकी दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस और दिल्ली ऑन रोड प्राइस के बारे में भी हमने डिटेल में बताया है.
Sr No. | Model Name | Ex-Showroom Price | On-Road Price |
1 | Urbane – Standard | Rs. 1.15 Lakh | Rs. 1.20 Lakh |
2 | Urbane – Tecpac | Rs. 1.23 Lakh | Rs. 1.28 Lakh |
4 | Premium – Standard | Rs. 1.35 Lakh | Rs 1.41 Lakh. |
4 | Chetak Premium – Tecpac | Rs. 1.44 Lakh | Rs. 1.50 Lakh |
Bajaj Chetak Design
बजाज चेतक डिजाइन में एक नंबर जाना जाता है. फ्रंट डिजाइन में हमें राउंडेड एलइडी हेडलैंप के साथ राउंडेड एलईडी डीआरएलएस मिलते हैं. जो स्कूटर के खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं. उसके साथ ही नीचे नंबर प्लेट और एलईडी टर्न सिगनल्स दिए हुए हैं. बजाज चेतक की सारी बॉडी मेटल की बनी हुई है. मडगार्ड के नीचे 14 इंच के ट्यूबलेस टायर भी ऑफर किए जाते हैं. साइड प्रोफाइल से देखा जाए तो पैर रखने के लिए अच्छा खासा स्पेस भी दिया गया है. साइड प्रोफाइल में एक बड़े मेटल पैनल का इस्तेमाल किया गया है. रियर डिजाइन से देखा जाए तो एलइडी टेललाइट के साथ एलईडी टर्न सिग्नल इंडिकेटर भी दिए गए हैं और एक मेटल की ग्रैब हैंडल दी है.
Bajaj Chratak Premium EV Performance
2024 के नए साल में बजाज ने उनका एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे हम Bajaj Chratak Premium EV कहते हैं. इस स्कूटर में हमें एक बड़ा बैट्री पैक ऑफर किया गया है, जो आपको एक लंबी रेंज भी देगा. इस स्कूटर में आपको 3.2KWH का बड़ा बैटरी पैक मिलेगा, उसके साथ ही यह स्कूटर एक सिंगल चार्ज में 127 किलोमीटर की रेंज देगी और बात करें हमें जहां से परफॉर्मेंस और पावर मिलती है उस मोटर की तो, यहां पर हमें 4.2KW की मोटर मिलेगी जो 20NM का पिक टॉर्क जनरेट करेगी. यह स्कूटर 0%-100% चार्ज होने के लिए सिर्फ 4 घंटे का समय लगा और यह स्कूटर 73Km/h की टॉप स्पीड निकाल कर देगा.
- New Honda Activa 7G लंबा सफर हुआ आसान, मिलेगा दमदार माइलेज, दमदार इंजन के साथ! जाने ऑन रोड प्राइस?
- 2024 Hero Xoom 125R आगया हीरो का सस्ता स्कूटर, 50 किलोमीटर का माइलेज, जानिए फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में?
Bajaj Chratak Features
बजाज अपने ग्राहकों के लिए पिछले कई सालों में एक से बढ़कर एक चेतन के इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर चुका है. इस साल बजाज ने उनकी तरफ से Bajaj Chratak Premium EV यह स्कूटर लांच हुआ है. इस स्कूटर में हमें एक लंबी रेंज के साथ तगड़े तगड़े फीचर्स ऑफर किए गए हैं. जिन में ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक, कांबी ब्रेकिंग सिस्टम, ऑल एलईडी लाइट, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, बड़ा बूट स्पेस, 2 ड्राइविंग Mode, जिसमें ECO मोड़ और SPORT मोड. 5 इंच का TFT डिस्पले मिलता है. जिसमें बैटरी वोल्टेज, ओडोमीटर रेंज, अपडेटेड स्विचगियर, रिवर्स मोड, ट्रिप मीटर, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, म्यूजिक सिस्टम और भी कई सारी फीचर्स इसमें दिए गए हैं.
1 thought on “Bajaj Chetak के नए वेरिएंट में आपको मिलेगी 127 किलोमीटर की रेंज, जबरदस्त बिल्ड क्वालिटी, चेक करिए कीमत और फीचर्स?”