Hyundai Exter इंडियन मार्केट में सबसे सस्ती एसयूवी कार जो आपको हर फीचर्स के मजे देगी, उतना ही नहीं इस कार को ‘इंडियन कार ऑफ द ईयर’ का अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. कम कीमत में इतनी जबरदस्त धमाकेदार फीचर्स, बढ़िया इंजन और कम कीमत में आपको इससे बढ़िया कार कोई भी कंपनी ऑफर नहीं कर रही है. इस कार में आपको फोर सिलेंडर नेचरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. उतना ही नहीं यह इंजन सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में 20 किलोमीटर का माइलेज देती है. Hyundai Exter मैं आपको ऑटोमेटिक, मैनुअल और सीएनजी के वेरिएंट भी अवेलेबल है. जो इस वक्त कोई भी कंपनी ऑफर नहीं करती, इतने कम कीमत में इस कार के सेफ्टी फीचर्स भी काफी जबरदस्त है, जिसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं. तो चलो कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, माइलेज और डिजाइन के बारे में बात करते हैं.
Hyundai Exter Price
Hyundai Exter की कीमत की बात करें तो यहां पर आपको मल्टीप्ल वेरिएंट्स मिल जाएंगे. जिनकी एक्स शोरूम कीमत ₹6 लाख से शुरू होकर ₹10.15 लाख तक जाती है. यहां पर आपको ऑटोमेटिक मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट भी मिलेगा.
Variants | Expected Price |
EX | ₹6 lakh |
EX(O) | ₹6.35 lakh |
S | ₹7.37 lakh |
S(O) | ₹7.52 lakh |
SX | ₹8.1 lakh |
SX(O) | ₹8.74 lakh |
SX(O) Connect | ₹9.50 lakh |
Hyundai Exter Design
डिजाइन की बात की जाए तो यहां पर हमें एक प्रॉपर एसयूवी कार की फीलिंग वाली आने वाली है. क्योंकि आपको इस कार Shape बॉक्सी टाइप का है, जो इंडियन लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है. फ्रंट का डिजाइन काफी ज्यादा प्रीमियम मिलता है फ्रंट में हमें H-Shape के एलईडी डीआरएलएस ऑफर किए गए हैं. उसके नीचे एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप है, जिसके बाजू में हमें क्रोम फिनिशिंग दी गई है. फ्रंट में हमें काफी बड़ा बंपर, ब्लैक कलर की ग्रिल दी है.
साइड प्रोफाइल से देखा जाए तो 15 इंच के एलॉय व्हील के साथ डायमंड कट डिजाइन, क्लैड्डिंग और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम जिनके ऊपर एलईडी टर्न इंडिकेटर स्ट्रिप मिलती है. साइड प्रोफाइल में हमें डोर हैंडल के ऊपर रिक्वेस्ट सेंसर और रूफ रेल्स भी मिलेंगे, जो इस बजट में कोई भी कार ऑफर नहीं करती है. बैक डिजाइन से देखा जाए तो यहां पर आपको एक प्रॉपर एसयूवी ट्रांस वाला फीलिंग आएगा. रियर में भी आपको हा H-Shape के एलइडी टेललाइट के साथ टर्न इंडिकेटर ऑफर किए गए हैं. पीछे हमें स्पॉयलर, शार्क फिन एंटीना, वाइपर वॉशर, डिफॉगर, पार्किंग सेंसर, 360 कैमरा इतनी सारी चीज मिलती है.
Hyundai Exter Engine
इंजन की बात करें तो यहां पर हमें बहुत ही जबरदस्त प्रकार का इंजन दिया गया है. जो एक अच्छे रिफाईनमेंट के साथ आपको मिलेगा. यहां पर आपको 1.2 लीटर नेचरली एस्पायरेटेड पेट्रोल 4 सिलेंडर इंजन मिल रहा है, जो 83bhp की पावर के साथ 113nm का टॉर्क जनरेट करता है. यहां पर आपको ऑटोमेटिक, मैनुअल, सीएनजी सारे वेरिएंट मिल जाएंगे. जो काफी अच्छे रिफाईनमेंट के साथ पिकअप, पावर और जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हैं. पेट्रोल इंजन में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा.
Hyundai Exter Mileage
Hyundai Exter मैं करीब करीब 1197 सीसी का इंजन मिलता है. जो अच्छी खासी पावर जेनरेट करने के साथ बढ़िया पिकअप भी देता है. यहां पर हमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल रहा है और अगर बात करें माइलेज की तो यह कार सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में आपको 19 किलोमीटर की माइलेज देगी.
Hyundai Exter Interior
यहां पर हमें काफी जबरदस्ती इंटीरियर ऑफर किया जा रहा है. इंटीरियर में हमें फैब्रिक और लेजरेटेड एपोस्ट्री ऑफर की जा रही है. इंटीरियर में आपको पीछे की तरफ एक बड़ा बूट स्पेस है. दूसरे सीट्स के लाइन में एडजेस्टेबल हेड रेस्ट के साथ सीट बेल्ट ऑफर किया जा रहे हैं. जहां पर 2 एडल्ट और एक बच्चा आराम से बैठ सकता है. पहले सीट्स की लाइन में हमें एडजेस्टेबल सीट्स ऑफर किया जा रहे हैं. डैशबोर्ड का डिजाइन काफी जबरदस्त दिया गया है. ऊपर हमे पैनोरमिक सनरूफ दिया है. स्टेरिंग के ऊपर लेदर रेप किया गया है. बाकी इंटीरियर में हमें काफी कंट्रोल्स के बटंस मिलेंगे.
- 2024 Marutri Fronx Delta Plus टाटा का खेल खत्म? 9 लाख से भी कम कीमत में एसयूवी, 22 किलोमीटर का माइलेज.
- सिर्फ 1 साल के अंदर इस SUV महिंद्रा के 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं जानिए नई Updated Mahindra ScorpioN Z8 2024 की ऑन रोड प्राइस फोर फीचर्स
Hyundai Exter Features
फीचर्स की बात करें तो इंटीरियर में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल जाएंगे. जैसे कि टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीयरिंग के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है जिसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप ए ट्रिप बी, फ्यूल गेज, माइलेज और भी कई सारे फीचर्स दिखेंगे. 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा है जो एप्पल और एंड्राइड कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा. इंटीरियर में आपको एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग, बढ़िया म्यूजिक सिस्टम मिलेगा. सेफ्टी फीचर में आपको सिक्स एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और भी कई सारे फीचर्स आपको ऑफर किए गए हैं.
1 thought on “Hyundai Exter कम कीमत, बढ़िया इंजन, जबरदस्त माइलेज और धमाकेदार फीचर्स, जानिए ऑन रोड प्राइस”