Honda Shine 2024 नए साल में होंडा कंपनी ने 125 सीसी सेगमेंट में नई होंडा शाइन बाइक लॉन्च करके अपने सभी ग्राहकों को खुश किया है, क्योंकि इस बाइक की कीमत भी बहुत ही कम है जो ₹80000 से भी कम एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगी. न्यू होंडा शाइन E20 फ्यूल को सपोर्ट करेगी. यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर का माइलेज देगी. नई होंडा शाइन बाइक का पुरानी होंडा शाइन के कंपैरिजन में बहुत ही अच्छा डिजाइन है. यहां पर हमें CB ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा इसके बारे में हम आगे बात करेंगे, तो चलिए इसके ऑन रोड कीमत, इंजन, डिजाइन, ब्रेकिंग सिस्टम, सस्पेंशन के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं.
Honda Shine Design
दोस्तों डिजाइन में हमें कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं, परंतु इस बाइक के ऊपर बहुत जगह पर क्रोम फिनिशिंग हमें नजर आई है. जो इस मोटरसाइकिल को काफी ज्यादा प्रीमियम और सुंदर बना देती है. उसके साथ ही इसके स्टिकर में भी बदलाव किया गया है. जैसे की फ्यूल टैंक पर हमें नया स्टीकर देखने को मिला है. फ्रंट डिजाइन में हमें हैलोजन हेडलैंप के साथ हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिए हैं और उसके साथ ही फ्रंट डिजाइन पर हमें क्रोम फिनिशिंग नजर आई है. यहां पर हमें प्लास्टिक का मडगार्ड मिलेगा इसके ऊपर रिफ्लेक्टर नजर आएंगे.
साइड डिजाइन में हमें नए स्टिकर और ग्राफिक्स नजर आएंगे और जगह-जगह पर क्रोम फिनिशिंग दिखेगी जो इस बाइक को थोड़ा प्रीमियम दिख रही है. एग्जास्ट पर भी हमें क्रोम फिनिशिंग नजर आई है. फ्यूल टैंक पर हमें नए स्टिकर दिए हैं जो काफी सुंदर लग रहे हैं.
रियर डिजाइन में हमें हैलोजन टेल लाइट के साथ हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिए हैं. उसके साथ ही मेटल का Grab हैंडल दिया है. ज्यो काले कलर में दिया है. उसके साथ ही रियर में हमें रिफ्लेक्टर भी दिया है ठीक नंबर प्लेट के नीचे.
Honda Shine Engine
नई होंडा शाइन बाइक के इंजन में हमें बहुत सारे बदलाव देखने को मिले हैं. नई होंडा शाइन में 123.94 सीसी का पावरफुल सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड bs6 fi4 स्टॉक 2 वाल्व का दमदार और एडवांस्ड इंजन दिया है. नई होंडा शाइन बाइक का इंजन 10.10PS पावर के साथ 11NM का टॉर्क जनरेट करता है. उसके साथ ही इस बाइक में हमें 5 गियर ट्रांसमिशन सिस्टम मिलेगा और यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में आपको 60 किलोमीटर का माइलेज देगी.
Honda Shine 2024 Price
नई होंडा शाइन बाइक में आपको मल्टीपल कलर के ऑप्शन मिलेंगे और इस बाइक में आपको 2 वेरिएंट देखने को मिलेंगे. पहले ड्रम ब्रेक वाला जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 78,000 रुपए है और ऑन रोड प्राइस 93,000 रुपए है. अगर बात करें टॉप मॉडल की डिस्क ब्रेक वाली वेरिएंट की कीमत बेस मॉडल से ₹5000 हजार रुपए से ज्यादा है. Thank You Eveyone.
- 2024 Hero Splendor Plus 01 Edition: 65KM पर लीटर माइलेज, आकर्षक ग्राफिक डिजाइन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन?
- tvs raider 125 SSE Edition के नए अपडेट देखकर चौंक जाओ? जानिए कीमत, माइलेज, फीचर्स और फुल रिव्यू!
- Yamaha MT 15 नए साल में हो गई लॉन्च ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ, 45 किलोमीटर का देगी माइलेज, जानिए ऑन रोड प्राइस?
Honda Shine Brake & Suspension
नई होंडा शाइन 2024 के वेरिएंट में हमें नए ब्रेक सिस्टम और सस्पेंशन दिया है. ब्रेक सिस्टम में हमें CB ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. यानी पिछला ब्रेक अप्लाई करने से आगे वाला ब्रेक भी लगेगा. सामने और पीछे आपको ड्रम ब्रेक ही मिलने वाले हैं. वही बात करें सस्पेंशन की सामने आपको टेलीस्कोप सस्पेंशन मिलेगा और पीछे आपको एडजेस्टेबल ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलेंगे.
1 thought on “Honda Shine 2024 गरीबों के बजट में हो गई लॉन्च 80,000 से भी कम कीमत में, 60 किलोमीटर का माइलेज”