Hero HF Deluxe: 70 किलोमीटर का माइलेज दमदार इंजन के साथ, जानिए इसकी ऑन रोड प्राइस?

Hero HF Deluxe: हीरो कंपनी ने नए साल के मौके पर Hero HF Deluxe का नया मॉडल लॉन्च किया है. जिसमें कई सारे चीजों का बदलाव किया गया है. जैसे की डिजाइन में हमें अलग-अलग स्टिकर मिलेंगे जिनके साथ यह बाइक काफी ज्यादा सुंदर लग रही है. 100cc सेगमेंट के अंदर यह बाइक सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी बाइक है. लोग इस बाइक को काफी दमदार और माइलेज वाली मोटरसाइकिल के नजरिए से देखते हैं. इस वजह से ही यह मोटरसाइकिल मार्केट में अपनी जगह बनाई रखी है. इसका माइलेज भी दमदार है. इसके बारे में हमने आगे बात की है, तो चलो इसकी इंजन, डिजाइन, फीचर, माइलेज सब के बारे में जानते हैं.

Hero HF Deluxe Priceहीरो एचएफ डिलक्स कीमत

Hero HF Deluxe Price - हीरो एचएफ डिलक्स कीमत
Hero HF Deluxe Price – हीरो एचएफ डिलक्स कीमत

Hero HF Deluxe मैं आपको मल्टीपल कलर ऑप्शन मिलेंगे, उसके साथ ही Hero ने Hero HF Deluxe के अंदर 5 वेरिएंट लॉन्च किए हुए हैं, जिसके बेस मॉडल की कीमत 71,000 रुपए और इस बाइक के टॉप मॉडल की कीमत ऑन रोड दिल्ली प्राइस 82,000 रुपए है. इंडिया में हीरो स्प्लेंडर के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली Hero HF Deluxe यह बाइक है.

Hero HF Deluxe Design -हीरो एचएफ डिलक्स डिजाइन

Hero HF Deluxe Design -हीरो एचएफ डिलक्स डिजाइन
Hero HF Deluxe Design -हीरो एचएफ डिलक्स डिजाइन

Hero HF Deluxe के अंदर कंपनी ने कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं सिर्फ बॉडी के डिजाइन के ऊपर हमें नए स्टीकर लगवा कर दिए हैं. आपको फ्रंट डिजाइन में हैलोजन हेडलैंप के साथ हैलोजन टर्न इंडिकेटर का सपोर्ट मिलेगा. उसके साथ ही मडगार्ड के नीचे 17 इंच के ट्यूबलेस टायर के साथ एलॉय व्हील मिलेंगे. साइड प्रोफाइल से भी यह बाइक काफी अच्छी दिखती है. फ्यूल टैंक पर हमें नए स्टीकर दिए हैं. एग्जास्ट पर हमें क्रोम डिजाइनिंग वाला एक मफलर दिया है. रियर डिजाइन में हमें हैलोजन टेल लाइट के साथ हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिया है और फाइबर का ग्रैब हैंडल दिया है.

Hero Hf Deluxe Mileage -हीरो एचएफ डिलक्स माइलेज

Hero Hf Deluxe Mileage -हीरो एचएफ डिलक्स माइलेज
Hero Hf Deluxe Mileage -हीरो एचएफ डिलक्स माइलेज

इस बाइक के अंदर आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलेगा. उसके साथ यह बाइक आपको E20 फ्यूल सपोर्ट के साथ भी मिलने वाली है, इस बाइक के अंदर दमदार इंजन दिया है, जो 100cc सेगमेंट के अंदर आता है. अगर बात करें इसके माइलेज की तो यह बाइक सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर का माइलेज देगी यह माइलेज आपकी राइडिंग क्वालिटी पर डिपेंड करता है.

Hero Hf Deluxe Engine -हीरो एचएफ डिलक्स इंजन

Hero Hf Deluxe Engine -हीरो एचएफ डिलक्स इंजन
Hero Hf Deluxe Engine -हीरो एचएफ डिलक्स इंजन

100cc सेगमेंट में इस बाइक में हमें एक जबरदस्त पावरफुल इंजन ऑफर किया जाता है. जो हर स्थिति में आपको एक तगड़ा परफॉर्मेंस देगा. इस बाइक के अंदर 97.2 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन ऑफर किया जाता है. जो प्रोड्यूस करता है 7.91bhp की पावर मिलती है @8000rpm पर और 8.05nm का टॉर्क जनरेट करता है @6000rpm पर. इस जबरदस्त इंजन के साथ इस बाइक में आपको 4 गियर ट्रांसमिशन सिस्टम मिलेगा. हीरो एचएफ डीलक्स की टॉप स्पीड 85km/h है.

Hero Hf Deluxe Features – हीरो एचएफ डिलक्स फीचर

Hero Hf Deluxe Features - हीरो एचएफ डिलक्स फीचर
Hero Hf Deluxe Features – हीरो एचएफ डिलक्स फीचर

हीरो कंपनी ने इस बाइक के अंदर बजट के हिसाब से कोई भी कंजूसी नहीं की है. इस बाइक के अंदर हमें अच्छी खासी डिजाइन के साथ एक बढ़िया इंजन भी ऑफर किया जा रहा है और उसके साथ-साथ ही मनी फॉर वैल्यू फीचर्स भी मिल रहे हैं. इस बाइक के अंदर हमें ट्यूबलेस टायर 130mm के ड्रम ब्रेक, e20 फ्यूल सपोर्ट, साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर और और डिजिटल एनालॉग मीटर यह फीचर दे रहे हैं.

Leave a comment