2024 Honda Shine 125 Price नए साल की होंडा शाइन 125 लॉन्च हो चुकी है. जिसकी कीमत के बारे में और EMI प्लान के बारे में आज हम संपूर्ण में बात करने वाले हैं. दोस्तों इस बाइक की बिल्ड क्वालिटी इतनी जबरदस्त है कि आपको यह गांव गलियों की सड़कों में बहुत ही अच्छा खासा माइलेज भी देगी. 125 सीसी सेगमेंट के अंदर इस बाइक में एक साइलेंट इंजन मिलता है जो किसी भी अवस्था में अपनी आवाज बाहर नहीं निकलेगा. इस बाइक में आपको लगभग 5 कलर की वेरिएंट मिलेंगे उसके साथी ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक वाला वेरिएंट आपको मार्केट में देखने मिलेगा. तो चलिए इसके डिजाइन, इंजन, EMI प्लान और कीमत के बारे में जानकारी लेते हैं.
Honda Shine 125 Price & Emi Plan
125 सीसी सेगमेंट के अंदर होंडा शाइन 125 एक जबरदस्त बिल्ड क्वालिटी वाली बाइक है. जो इंडिया में बहुत ज्यादा पसंद की जाती है. बात कर जाए इसकी प्राइस की, होंडा शाइन 125 की ex-शोरूम प्राइस 78,900 रुपए है. आरटीओ और इंश्योरेंस मिलकार इसकी ऑन रोड प्राइस लगभग ₹93,650 – ₹96,225 रुपए तक हो जाती है. अगर आपके पास यह बाइक खरीदने के लिए पूरे पैसे नहीं है तो आप इस पर डाउन पेमेंट करके लोन कर सकते हो. अगर आपने ₹50000 का डाउन पेमेंट करके बचे हुए पैसों का लोन किया 12% इंटरेस्ट रेट के साथ 3 साल के लिए तो आपका हर महीने EMI ₹1450 का होगा.
Honda Shine 125 Design
होंडा शाइन 125 के अंदर एक नया डिजाइन दिया है. जो आप इसे देखते ही समझ जाओगे क्योंकि. होंडा ने इस बाइक के अंदर बॉडी कलर और बॉडी स्टीकर के ऊपर बहुत ही अच्छा काम किया है. फ्रंट में आपको हैलोजन हेडलाइट के साथ हैलोजन टर्न्स सिंगल इंडिकेटर मिलेंगे. उसके साथ ही फ्रंट में आपको क्रोम फिनिशिंग देखने को मिलेगी, मडगार्ड के नीचे 18 इंच के ट्यूबलेस टायर भी मिलेंगे. साइड प्रोफाइल से देखा जाए तो फ्यूल टैंक के ऊपर नए स्टीकर देखने को मिलते हैं, जो काफी ज्यादा प्रीमियम लग रहे हैं. एग्जास्ट के ऊपर सिल्वर फिनिशिंग दी है, जो अच्छी लग रही है. रियर प्रोफाइल से देखा जाए तो हैलोजन टर्न इंडिकेटर के साथ हैलोजन टेल लाइट दिया गया है और बॉडी कलर ग्रैब हैंडल भी मिलेगा. ओवरऑल बात की जाए तो इस बाइक की डिजाइन काफी ज्यादा सुंदर बनाई गई है.
Honda Shine 125 Engine
2024 की नई होंडा शाइन में पुराना इंजन लगाया गया है परंतु कुछ मेजर अपडेट्स उसमें किए गए हैं. होंडा शाइन में एक साइलेंट इंजन आपको देखने को मिलेगा. जो किसी भी अवस्था में ज्यादा नॉइस नहीं करेगा. इस बाइक के अंदर 125 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है. जो 10.59bhp पावर के साथ 11nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक के अंदर आपको 5 गियर ट्रांसमिशन मिलेगा. इस बाइक की टॉप स्पीड 102km/h है.
- रॉयल एनफील्ड बुलेट को बर्बाद कर देगी यह Honda CB350 बाइक, 45km का माइलेज, जबरदस्त फीचर्स, जानिए ऑन रोड प्राइस.
- Royal Enfield Hunter 350 जबरदस्त इंजन पावर के साथ बढ़िया माइलेज, जानिए ऑन रोड प्राइस और फीचर्स के बारे में
- TVS raider 125 टीवीएस की मशहूर बाइक, 60 किलोमीटर का माइलेज, दमदार इंजन! जानिए ऑन रोड प्राइस
Honda Shine 125 Milage
होंडा शाइन 125 एक कंप्यूटर मोटरसाइकिल है जो बड़ी मार्केट सेगमेंट को टारगेट करने के लिए बनाई गई है. इस बाइक की पापुलैरिटी भारत देश में बहुत ही ज्यादा है. 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है. बात करें माइलेज की तो यह बाइक सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर का माइलेज देगी. यह माइलेज आपकी राइडिंग क्वालिटी के ऊपर डिपेंड होगा.
2 thoughts on “2024 Honda Shine 125 Price सिर्फ ₹1450 में की EMI पर मिलेगी 55KM माइलेज वाली नई Honda Shineजानिए ऑन रोड प्राइस”