रॉयल एनफील्ड बुलेट को बर्बाद कर देगी यह Honda CB350 बाइक, 45km का माइलेज, जबरदस्त फीचर्स, जानिए ऑन रोड प्राइस.

Honda CB350 होंडा मोटर्स अपने टू व्हीलर सेगमेंट में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल और स्कूटर लॉन्च करते जा रहा है. क्योंकि होंडा मोटर्स को खुद ग्राहकों का ही सपोर्ट है, इस वजह से होंडा मोटर्स नई बाइक को लॉन्च करने में जरा भी घबराता नहीं है. हाल ही में होंडा ने Honda CB350 को लांच किया है. जो 350CC सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड के सभी मोटरसाइकिल को टक्कर देने के लिए बनाई गई है. यह मोटरसाइकिल इतनी जबरदस्त है और इतनी पावरफुल है कि लोग इस मोटरसाइकिल का कंपैरिजन रॉयल एनफील्ड कंपनी के बाइक के साथ कर रहे हैं. तो चलो इस बाइक के बारे में सब कुछ जानते हैं कीमत, इंजन, फीचर्स, डिजाइन, माइलेज सब कुछ.

Honda CB350 Price

350 सेगमेंट के अंदर यह बाइक सबसे जबरदस्त बाइक मानी जा रही है कि इस बाइक में अच्छा खासा अच्छे खासे टॉप के साथ टॉक के साथ टॉर्क टॉक के साथ अच्छे टीचर्स और माइलेज भी ऑफर किया जा रहा है कीमत की बात करें तो होंडा सीबी 350 के अंदर दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिसमें Honda CB350 DLX और Honda CB350 DLX Pro है

VariantsEx-showroom PriceOn Road Price
Honda CB350 DLX1.99 LAKH2.29LAKH
Honda CB350 DLX Pro2.17 LAKH2.49 LAKH
honda cb350 on road price

Honda CB350 Design

Honda CB350 Design
Honda CB350 Design

होंडा सीबी 350 दिखने में सेम टू सेम रॉयल एनफील्ड बुलेट की तरह ही दिखती है. क्योंकि इसका डिजाइन उसी से काफी ज्यादा मिलता जुलता है. 350 सीसी सेगमेंट में यह बाइक काफी ज्यादा मस्कुलर और तगड़ी लगती है. फ्रंट में देखा जाए तो हमें राउंडेड एलईडी हेडलाइट के साथ राउंडेड एलईडी टर्न सिग्नल दिए गए हैं. फ्रंट में मेटल मडगार्ड के नीचे 19 इंच की ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं. साइड प्रोफाइल से देखा जाए तो यहां पर हमें काफी बड़ा चौड़ा इंजन देखने को मिलता है. उसके साथी क्रोम फिनिशिंग डिजाइन में एग्जास्ट नजर आता है. इस बाइक के ऊपर क्रोम फिनिशिंग काफी ज्यादा की गई है, जिस वजह से यह बाइक बहुत ही ज्यादा प्रीमियम दिखती है और रियर प्रोफाइल से देखा जाए तो यहां पर हमें एक मस्कुलर फ़ेन्डर दिया गया है, उसके ऊपर एलइडी टेललाइट के साथ एलईडी टर्न सिग्नल दिए गए हैं.

Honda CB350 Engine

Honda CB350 Engine
Honda CB350 Engine

होंडा cb350 के अंदर हमें काफी जबरदस्त टॉर्क दिया गया है, क्योंकि इस बाइक में हमें काफी जबरदस्त परफॉर्मेंस भी मिलेगा. Honda CB350 के अंदर 348.36 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 21.02bhp की पावर के साथ 29.4nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक के अंदर 5 गियर ट्रांसमिशन मिलेगा. होंडा cb350 की टॉप स्पीड 135km/h है. इस बाइक का वजन सिर्फ 187 किलोग्राम है इस वजह से इस बाइक के अंदर हमें काफी जबरदस्त टॉर्क मिलेगा.

Honda CB350 Features

Honda CB350 Features
Honda CB350 Features

होंडा मोटर्स ने Honda CB350 के अंदर डिजाइन और इंजन परफॉर्मेंस की कोई कमी नहीं छोड़ी है. इसके साथ फीचर्स भी काफी ज्यादा भर भर के दिए हुए हैं. Honda CB350 के फीचर्स के बारे में बात करें तो यहां पर हमें काफी अच्छे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. जिसमें डुएल डिस्क ब्रेक, स्टैंडर्ड डुएल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल यह सेफ्टी यह सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा बात कर तो यहां पर हमें यूएसबी चार्जिंग A-Port, ऑल एलईडी लाइट, एनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसके अंदर स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, क्लॉक, फ्यूल गेज, रियल टाइम माइलेज, एवरेज, आरपीएम ऐसे कई सारे फीचर आपको मिलेंगे.

Honda CB350 Milage

होंडा सीबी 350 के अंदर एक बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसकी कैपेसिटी लगभग 15.2 की है. अगर बात करें Honda CB350 Milage की तो यह बाइक सिर्फ एक लीटर पेट्रोल में आपको लगभग 45 किलोमीटर का माइलेज देगी.

3 thoughts on “रॉयल एनफील्ड बुलेट को बर्बाद कर देगी यह Honda CB350 बाइक, 45km का माइलेज, जबरदस्त फीचर्स, जानिए ऑन रोड प्राइस.”

Leave a comment