Royal Enfield Classic 350 price रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में हमें काफी जबरदस्त फीचर्स, इंजन आउटपुट और जबरदस्त टॉर्क जनरेट करके देता है. इस वजह से लोग इस बाइक को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. 350 सीसी सेगमेंट में इस मोटरसाइकिल को टक्कर देने के लिए मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक अवेलेबल है, परंतु इस मोटरसाइकिल की बात अलग ही है. अपने भौकाल और गैंगस्टर लुक की वजह से इस बाइक ने कम समय में ही लोगों के दिल में जगह बना ली थी. और आज भी यह बाइक लोगों के दिल में बसती है. अगर आपको भी यह बाइक खरीदनी है और आपके पास पूरे पैसे नहीं है तो आप इसे ₹50000 के डाउन पेमेंट करके बचे हुए पैसों का लोन करके हर महीने EMI भर सकते हो. तो चलो इस बाइक के बारे में आज हम सारी जानकारी जान लेते हैं.
Royal Enfield Classic 350 Price
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की प्राइस के बारे में बात करें तो यहां पर इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 1.9 lakh रुपए है, ऑन रोड प्राइस आते-आते यह बाइक लगभग 2.30 lakh रुपए के आसपास जाती है. अगर आपके पास पूरे पैसे नहीं है तो आप इसके ऊपर बैंक लोन भी करवा सकते हो. जिसके लिए आपको कम से कम ₹50000 का डाउन पेमेंट करना पड़ेगा. इसके बाद बाकी बचे हुए पैसे का लोन हो जाएगा.
royal Enfield Classic 350 Design
डिजाइन की बात कर तो इस बाइक के अंदर हमें जबरदस्त इंजन परफॉर्मेंस के साथ काफी जबरदस्त और यूनिक डिजाइन दिया गया है. फ्रंट डिजाइन में हमें राउंडेड हैलोजन हेडलैंप के साथ राउंडेड हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिए हैं. इसके साथ ही हमें हैलोजन पायलट हेडलैंप भी दिए गए हैं. यह मोटरसाइकिल की सभी बॉडी के पार्ट मेटल के बने हुए हैं, चाहे वह मडगार्ड क्यों ना हो. मडगार्ड के नीचे हमें 19 इंच के जबरदस्त एलॉय व्हील ऑफर किए गए हैं. साइड प्रोफाइल की बात करो तो मेटल फ्यूल टैंक के ऊपर हमें रॉयल एनफील्ड की बैचिंग नजर आती है और रियर प्रोफाइल में हमें हैलोजन टेल लाइट के साथ हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिए हैं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 दिखने में काफी ज्यादा जबरदस्त लुक देती है.
Royal Enfield Classic 350 Engine
अपनी भयंकर लुक के साथ इस बाइक के अंदर एक भयंकर, खूंखार और डरावना इंजन दिया गया है. जब भी आप इस बाइक की राइडिंग करोगे तो आसपास के सभी लोग आपकी तरफ ही देखेंगे, क्योंकि इसका इंजन का एग्जास्ट सिस्टम काफी खतरनाक तरीके से डिजाइन किया गया है. इंजन की बात करें तो इस बाइक के अंदर हमें 349 सीसी का एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.2bhp की पावर जनरेट करता है @6000rpm पर और 27nm का टॉर्क जनरेट करता है @4000rpm पर. इस बाइक के अंदर हमें 5 गियर ट्रांसमिशन सिस्टम मिलेगा और बात की जाए इसकी टॉप स्पीड की तो यह बाइक 100km/h की स्पीड से भाग सकती है.
Royal Enfield Classic 350 Features
बदलते समय के साथ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में काफी नए और जबरदस्त फीचर भी देखने को मिले हैं. जैसे की E20 फ्यूल सपोर्ट, यूएसबी चार्जिंग A-Port, हजार्ड लाइट, ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक, डुएल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर, पायलट हेड लैंप लाइट, एनालॉग डिजिटल मिटर इतने सारे फीचर्स इस बाइक के अंदर हमें मिलते हैं.
- Royal Enfield Hunter 350 जबरदस्त इंजन पावर के साथ बढ़िया माइलेज, जानिए ऑन रोड प्राइस और फीचर्स के बारे में
- TVS raider 125 टीवीएस की मशहूर बाइक, 60 किलोमीटर का माइलेज, दमदार इंजन! जानिए ऑन रोड प्राइस
Royal Enfield Classic 350 Milage
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के अंदर हमें 349 सीसी का तगड़ा इंजन देखने को मिलता है. उसके साथ ही इसका पिकअप भी काफी ज्यादा जबरदस्त है. इस बाइक के अंदर हमें 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है और अगर बात करें इसके माइलेज की तो, यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर के आसपास माइलेज दे सकती है. यह माइलेज आपकी राइडिंग क्वालिटी, प्रॉपर बाइक सर्विसेज के ऊपर डिपेंड करता है.
1 thought on “Royal Enfield Classic 350 price सिर्फ ₹50000 की डाउन पेमेंट पर जानिए ऑन रोड कीमत, माइलेज, फीचर्स, इंजन”