KTM Duke 125 केटीएम बाइक्स अपने स्पोर्टी लुक और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से जानी जाती है. जहां पर आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ एक दमदार माइलेज भी ऑफर किया जाता है. 2024 की नई केटीएम ड्यूक 125 में आपको कई सारे नए फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस के साथ मिलेंगे. इतना ही नहीं 2024 की नई केटीएम में आपको नया डिजाइन भी ऑफर किया जा रहा है. पहले डिजाइन की मामले में इस नए डिजाइन में आपको थोड़े-थोड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. यह पूरी बाइक ऑरेंज और वाइट कलर में बहुत ही बढ़िया दिखती है. जिस वजह से यंगस्टर्स इस पर अपनी जान छिड़कते हैं. 125 सेगमेंट की यह बाइक सबसे ज्यादा स्मार्ट और दमदार मानी जाती है. तो चलो इसके कीमत, फीचर्स, डिजाइन और इंजन के बारे में बात करते हैं.
KTM Duke 125 Price
केटीएम ड्यूक 125 में डिजाइन, लाइट्स, इंजन, परफॉर्मेंस, माइलेज, ब्रेक और सस्पेंशन की कोई कमी नहीं छोड़ी है. अब बात करते हैं इसके कीमत की तो केटीएम ड्यूक 125 की एक्स शोरूम प्राइस 1,78,000 रुपए है, ऑन रोड प्राइस आते आते यह बाइक आपको मिलेगी 2,07,000 रुपए मैं. अब इसकी ऑन रोड प्राइस हर स्टेट में अलग-अलग होगी यह बात आप ध्यान में रखिए. क्योंकि हर स्टेट में अलग-अलग आरटीओ इंश्योरेंस & टैक्स लगता है.
KTM Duke 125 Design
अब डिजाइन की क्या बात करें दोस्तों यहां पर आपको काफी तगड़ा डिजाइन ऑफर किया जाता है. जो सिर्फ और सिर्फ रेसिंग सेगमेंट में ही इस्तेमाल किया जाता है. इस वजह से ही यंगस्टर इस बाइक पर अपना दिल हार बैठते हैं. फ्रंट डिजाइन में हमें एक रोबोटिक लुक दिया जाता है. जहां पर एक बड़ा हैलोजन हेडलैंप मिलेगा. इसके साथ हमें एलईडी डीआरएलएस और एलईडी टर्न सिग्नल ऑफर किए जा रहे हैं. जो फ्रंट डिजाइन में चार चांद लगाते हैं, फ्रंट में आपको 43mm USD Fork सस्पेंशन मिलते हैं और मडगार्ड के नीचे 17 इंच के ट्यूबलेस टायर ऑफर किए जाते हैं.
साइड प्रोफाइल से देखा जाए तो हमें काफी बढ़िया लुक मिलता है. फ्यूल टैंक के ऊपर बड़ी-बड़ी शार्प कट मिलेंगे जो इस मोटरसाइकिल की शान बढ़ा रहे हैं फ्यूल टैंक काउल पर Duke की बैचिंग नजर आती है. जो काफी कूल लगती है. साइड प्रोफाइल से हमें काफी बढ़िया डिजाइन के पैनल्स इस्तेमाल किए गए दिखाई देते हैं. लेफ्ट साइड में हमें अंडरबेली एग्जास्ट मिलता है.
रियर प्रोफाइल की बात कर तो यहां पर हमें एलइडी टर्न सिंगल के साथ एलईडी टेललैंप ऑफर किए जाते हैं. उसके साथ ही हमें पीछे स्प्लिट सीट के साथ स्पोर्टी स्प्लिट ग्रैब हैंडल मिलेंगे जो पीछे से काफी Cool लगते हैं. पीछे हमें 150-Section के बड़े-चौड़े टायर मिलते हैं जिसके ऊपर टायर हगर मिलेगा.
KTM Duke 125 Engine & Milage
केटीएम ड्यूक 125 में हमें काफी तगड़ी डिजाइन के साथ एक बढ़िया परफॉर्मेंस वाला इंजन मिलेगा, जो 125cc सेगमेंट में किसी भी बाइक में नहीं मिलता. KTM Duke 125 में आपको 124.7 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन आपको इस बाइक में मिलता है. बात करें पावर और टॉर्क के बारे में तो यह इंजन 14.5bhp की पावर और 12nm का टॉर्क जनरेट करती है. इस बाइक में 6 गियर ट्रांसमिशन सिस्टम मिलता है और अगर बात करें इसकी माइलेज की तो यह बाइक सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर का माइलेज देती है. KTM Duke 125 की टॉप स्पीड 130Km/h है.
KTM Duke 125 Features
फीचर्स की बात करते हो यहां पर हमें काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं, जिन्हें हम मनी फॉर वैल्यू फीचर्स भी कह सकते हैं. यहां पर आपको सेफ्टी फीचर में डिस्क ब्रेक, डुएल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, स्प्लिट ग्रैब हैंडल के साथ स्प्लिट सीट, e20 फ्यूल सपोर्ट, अंडरबेली एग्जास्ट, एलईडी डीआरएलएस, एलईडी टर्न सिग्नल, ट्यूबलेस टायर, फ्रंट में आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हैं जिसमें आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, सर्विस रिमाइंडर, लो बैट्री इंडिकेटर इतने सारे फीचर्स आपको इस बाइक में मिलेंगे.
KTM Duke 125 Brake & Suspension
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करते हो आपको यहां पर डुएल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम यह ब्रेकिंग सिस्टम यहां पर दिया जा रहा है. फ्रंट में आपको 300mm के डिस्क ब्रेक और बैक में 230mm की डिस्क ब्रेक ऑफर किया जा रहे हैं. सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में आपको 43mm की USD Fork सस्पेंशन दिए गए हैं और बैक में आपको मनो शौक मोनोशौक सस्पेंशन मिलेंगे.
2 thoughts on “KTM Duke 125 का नया मॉडल Yamaha R15 से सुपरफास्ट ,45 किलोमीटर की माइलेज दमदार परफॉर्मेंस, जानिए ऑन रोड प्राइस?”