Bajaj Pulser 150 यह एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो 15 सालों से यंगस्टर्स के दिलों पर राज कर रही है. इस बाइक के डिजाइन और इंजन में हर साल कंपनी थोड़े-थोड़े बदलाव करती रहती है. इस नए साल के मौके पर बजाज पल्सर 150 के 4 मॉडल लॉन्च किए गए हैं और मल्टीपल कलर में यह मोटरसाइकिल आपको भारतीय मार्केट में उपलब्ध होगी. इस बाइक के ऊपर 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ 75000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है. जो की 150cc सेगमेंट के अंदर कोई भी कंपनी ऑफर नहीं करती है. उसके साथ यह बाइक सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर का माइलेज देगी. इस बाइक में आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है और भी कई फीचर्स आपको इस बाइक मिलेंगे. तो चलिए जानते हैं इस बाइक के इंजन, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में
Bajaj Pulser 150 Design
यह बाइक 15 सालों से भी ज्यादा मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखी है और आने वाले सालों में भी यह मोटरसाइकिल अपनी पहचान बनाने को बरकरार रहेगी. इस मोटरसाइकिल का डिजाइन इतना यूनिक पॉपुलर है. इसे देखते ही बजाज पल्सर की पहचान बन जाती है. फ्रंट डिजाइन की बात करें तो यहां पर हमें हैलोजन हेडलैंप, हैलोजन पायलट लैंप और फ्लेक्सिबल टर्न इंडिकेटर मिलते हैं. उसके साथ ही ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन मिलती है. फ्रंट डिजाइन काफी ज्यादा यूनिक और प्रीमियम दिखता है. इस वजह से ही यह मोटरसाइकिल मार्केट में ज्यादा बिकती है. नीचे मडगार्ड के ऊपर हमें कई तरह के ग्राफिक्स .नजर आते हैं मडगार्ड के नीचे हमें एमआरएफ के 17 इंच ट्यूबलेस टायर ऑफर किया जा रहे हैं.
साइड प्रोफाइल के बारे में बात करें तो यहां पर हमें कई प्रकार के ग्राफिक डिजाइन नजर आते हैं. जो काफी ज्यादा सुंदर दिखते हैं. फ्यूल टैंक के ऊपर हमें शार्प कट दिए हैं जो काफी ज्यादा जबरदस्त लगते हैं. साइड प्रोफाइल से देखा जाए तो यहां पर हमें एक बड़ा एग्जास्ट सिस्टम दिया गया है. जिसके ऊपर मफलर भी है. लेफ्ट साइड से हमें Center स्टैंड, साड़ी गार्ड मिलता है.
रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां पर हमें एलइडी Tail-लाइट, हैलोजन टर्न इंडिकेटर और हैलोजन नंबर प्लेट लाइट ऑफर की जाती है. रियर प्रोफाइल में हमें काफी बड़े चौड़े टायर्स मिलते हैं और स्पोर्टी Grab हैंडल भी ऑफर की जाती है, बाकी डिजाइन में उतना हमें कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. जैसा डिजाइन पहले आता था वैसा ही डिजाइन इस मोटरसाइकिल में भी ऑफर किया जा रहा है. फिर भी यह मोटरसाइकिल काफी ज्यादा यूनिक और प्रीमियम दिखती है.
Bajaj Pulser 150 Engine
बजाज ने इस मोटरसाइकिल के अंदर डिजाइन तो काफी यूनिक और पॉपुलर दिया है क्योंकि इस मोटरसाइकिल को देखते ही लोग बजाज पल्सर का नाम लेने लगते हैं और इस बाइक को मुड़ मुड़ के देखते हैं ऐसे ही इस बाइक के अंदर हमें काफी तगड़ा इंजन ऑफर किया जाता है जो की 150 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड bs6 fi4 स्टॉक 2 Valve DTSi टेक्नोलॉजी, ड्यूल स्पार्क प्लग इंजन बजाज कंपनी ने इस सेगमेंट के अंदर काफी जबरदस्त इंजन दिया है. यह इंजन मैक्सिमम 13.8bhp की पावर @8500rpm पर और 13.25nm का टॉर्क जनरेट करता है @6500rpm पर. इस बाइक के अंदर हमें फाइव गियर ट्रांसमिशन सिस्टम मिलेगा और यह बाइक सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में 40 से 45 किलोमीटर का माइलेज देगी जो आपके ड्राइविंग क्वालिटी पर डिपेंड है.
Bajaj Pulser 150 Features
बजाज पल्सर 150 में हमें एक प्रीमियम डिजाइन, जबरदस्त और पावरफुल इंजन ऑफर किया जाता है. 150 सेगमेंट के अंदर यह बाइक हमें एक जबरदस्त लेवल का परफॉर्मेंस ला कर देती है. अब बात करते हैं इसके फीचर्स की तो, इस बाइक में हमें डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा. उसके साथ ही आगे-पीछे डिस्क ब्रेक ऑफर किए जाते हैं. अच्छी स्टेबिलिटी के लिए कंपनी के सस्पेंशन ऑफर किए जाते हैं. 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा. जो इस सेगमेंट के अंदर सबसे बड़ा है. साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर मिलेगा और सबसे बड़ा फीचर सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जिसके अंदर हमें आरपीएम, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, माइलेज परफॉर्मेंस, फ्यूल गेज ऐसे कई सारे फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे.
- 2024 Yamaha FZS-FI V4 DLX: 50 किलोमीटर माइलेज के साथ हो गई लॉन्च आपके दिल की रानी, आकर्षक डिजाइन के साथ, जाने कीमत और फीचर्स
- Yamaha R15 V4 Down Payment and Emi अरे-बापरे 45 किलोमीटर का माइलेज नई R15 में! जाने ऑन रोड प्राइस, फीचर्स
Bajaj Pulser 150 Price
बजाज पल्सर 150 के अंदर हमें एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं और उसके साथ ही नए साल के मौके पर बजाज पल्सर 150 के अंदर 4 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. इसमें आपको मल्टीपल कलर मिल जाएंगे. बजाज पल्सर 150 की एक्स शोरूम कीमत 1,13,000 रुपए से शुरू होकर 1,17,000 रुपए तक जाती है. अब अगर बात करें इसकी ऑन रोड प्राइस की तो यह बाइक आपको 1,37,000 रुपए तक मिल सकती है.
1 thought on “Yamaha के सभी स्पोर्ट बाइक को धूल चटाएगी यह Bajaj Pulser 150 अपने दमदार फीचर्स और माइलेज के साथ जाने कीमत?”