2024 Jawa 350 हो गई लॉन्च! रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से हजार गुना ज्यादा बेहतर, जाने कीमत और इंजन के बारे में..

2024 Jawa 350 भारतीय मोटरसाइकिल बाजार के टू व्हीलर मार्केट में अपना गर्दा उड़ाने 2024 की Jawa 350 लॉन्च हो चुकी है. 350 सीसी सेगमेंट के अंदर यह बाइक सबसे दमदार पावरफुल और ऑथेंटिक लुक के साथ आती है. यह बाइक भारतीय टू व्हीलर मार्केट में सीधा रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को दमदार टक्कर देती है. क्योंकि इस बाइक में हमें 350 सीसी सेगमेंट का दमदार इंजन है. जो ड्यूल एग्जास्ट सिस्टम के साथ आता है जो इस सेगमेंट के अंदर किसी मोटरसाइकिल में नहीं मिलता. दोस्तों इसकी डिजाइन एकदम पुराने वाले Jawa की मोटरसाइकिल से ही कॉपी की है. इसका इंजन भी उतना ही बड़ा है जितना पुराना हुआ करता था. पर यह मोटरसाइकिल की नई डिजाइन में काफी ज्यादा बदलाव आए हैं. और काफी ज्यादा खतरनाक मोटरसाइकिल लग रही है/. तो चलिए इसके कीमत इंजन और सभी फीचर्स के बारे में जानकारी लेते हैं.

2024 Jawa 350 Price In India

2024 Jawa 350 Price In India
2024 Jawa 350 Price In India

दोस्तों आपको 2024 की Jawa 350 की कीमत बताने से पहले यह बात बता दूं कि इस मोटरसाइकिल में हमें कोई ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स देखने को नहीं मिले हैं, क्योंकि यह एक ऑथेंटिक, ओरिजिनल मोटरसाइकिल है और इसे देखते ही आपको ओरिजिनल Jawa की याद आने वाली है. इसकी सीट्स, फ्रंट डिजाइन, बड़ा इंजन साइज़ मैं हमें कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिले हैं. सिर्फ इस मोटरसाइकिल का इंजन कैपेसिटी बढ़ चुका है. भारतीय मार्केट में 2024 की Jawa 350 की एक्स शोरूम प्राइस 2.15 Lakh रुपए है.

2024 Jawa 350 Design

350 सीसी सेगमेंट के अंदर इस बाइक में सिर्फ एक ही वेरिएंट लॉन्च किया है. जिसके बारे में हम अभी बात कर रहे हैं. डिजाइन के बारे में बात करें तो ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिले हैं, परंतु इसके इंजन कैपेसिटी में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिले हैं. फ्रंट में डिजाइन में बदलाव मिला है जैसे की यहां पर हमें हैलोजन हेडलैंप के साथ हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिए हैं. लॉन्ग सस्पेंशन के साथ मेटल मडगार्ड जुड़ा हुआ है. फ्रंट में हमारे पास स्पोक्ड व्हील है जो ट्यूब टायर के साथ आते हैं. इस बाइक में हमें डुएल डिस्क ब्रेक दिया है इस वजह से यह बाइक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रही है.

2024 Jawa 350 Design
2024 Jawa 350 Design

साइड प्रोफाइल से देखा तो यहां पर हमें एक बड़े साइज का फ्यूल टैंक दिया है. जो पूरा का पूरा क्रोम फिनिशिंग के साथ आता है. फ्यूल टैंक पर हमें Jawa की बैचिंग मिलती है. इस बाइक के दोनों साइड प्रोफाइल से हमें एग्जास्ट सिस्टम मिलता है. जो इस सेगमेंट के अंदर किसी बाइक में नहीं मिलता. डुएल टोन पैनल दिए गए हैं जो कॉफी अच्छा प्रीमियम Feel करवाते हैं.

2024 Jawa 350 Design
2024 Jawa 350 Design

रियर में हमें एक प्रीमियम और पुराने टाइप का सुंदर और आकर्षक लुक दिया है. जिसे देखकर कबीर सिंह फिल्म की याद आती है. रियर डिजाइन में हमें एलईडी टेल लाइट के साथ हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिए हैं. रियर में हमें काफी बड़े चौड़े टायर दिए हैं, जिससे पीछे वाला सिस्टम काफी बड़ा और खतरनाक भयंकर लगता है. लेफ्ट साइड से हमें सेंटर स्टैंड दिया है.

2024 Jawa 350 Engine

2024 Jawa 350 Engine
2024 Jawa 350 Engine

अब जिस चीज का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह घड़ी आ गई है. 2024 Jawa 350 का इंजन इतना भयंकर है जो सिर्फ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के अंदर मिलता है. इन दोनों मोटरसाइकिल का इंजन काफी हद तक मिलता जुलता है और काफी ज्यादा पावरफुल है. परंतु 2024 के Jawa 350 इस बाइक के अंदर में काफी पावरफुल, दमदार, ड्यूल एग्जास्ट सिस्टम वाला 334 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. जो 22.50ps की पावर और 28.1nm का टॉर्क जनरेट करता है. इतना ही नहीं इस बाइक के अंदर हमें 6 गियर ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है और यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 25 किलोमीटर से लेकर 30 किलोमीटर तक माइलेज देती है.

2024 Jawa 350 Brake & Suspension

2024 Jawa 350 Brake & Suspension
2024 Jawa 350 Brake & Suspension

अब अच्छा स्टेबिलिटी महसूस करने के लिए मोटरसाइकिल के अंदर एक अच्छा सस्पेंशन सेटअप चाहिए जो हमें 2024 के Jawa 350 में मिलता है. यहां पर सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट की ओर से टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और बैक में ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं, अब बात करते हैं ब्रेकिंग सिस्टम की यहां पर हमें एक अच्छा फीचर दिया गया है जो की डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम है. फ्रंट में हमें डिस्क ब्रेक और पीछे भी हमें डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. जो सेफ्टी फीचर्स के लिए बहुत अच्छे काम करते हैं.

1 thought on “2024 Jawa 350 हो गई लॉन्च! रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से हजार गुना ज्यादा बेहतर, जाने कीमत और इंजन के बारे में..”

Leave a comment