2024 TVS Apache RTR 160 4V दमदार इंजन, 45 किलोमीटर का माइलेज, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुएल चैनल एबीएस सेफ्टी फीचर के साथ हो गई लॉन्च,जाने कीमत?

2024 TVS Apache RTR 160 4V टीवीएस की मोटरसाइकिल अपने दमदार इंजन के साथ-साथ माइलेज के लिए भी बहुत जानी जाती है, ऐसे में कुछ महीना पहले टीवीएस ने TVS Apache RTR 160 4V यह स्पोर्टी बाइक लॉन्च की थी. अब इसका डुएल चैनल एबीएस सेफ्टी फीचर्स वाला मॉडल लॉन्च किया है. यह बाइक 160 सीसी सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल स्पोर्टी बाइक मानी जाती है. इस बाइक में हमें फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुएल चैनल एबीएस सेफ्टी फीचर, दमदार माइलेज अलग-अलग प्रकार की राइडिंग मोड्स और अट्रैक्टिव डिजाइन जिस वजह से यह बाइक को स्पोर्टी बाइक बोलने से कोई दिक्कत नहीं होगी. तो चलिए इस बाइक के बारे में जानते हैं सब कुछ.

2024 TVS Apache RTR 160 4V Design

2024 TVS Apache RTR 160 4V Design
2024 TVS Apache RTR 160 4V Design

160 सीसी सेगमेंट के अंदर यह बाइक दिखने में काफी ज्यादा मस्कुलर प्रीमियम स्पोर्टी बाइक लगती है. क्योंकि इस बाइक पर हमें काफी ज्यादा शार्प एजेस देखने को मिलते हैं. टीवीएस ने इस बाइक के डिजाइन पर काफी अच्छा काम किया है. तो चलिए इसके बारे में थोड़ी बात करते हैं. फ्रंट डिजाइन की हेडलाइट में एलईडी डीआरएलएस मिलते हैं. जिसके अंदर टीवीएस की बैचिंग नजर आती है. फ्लैक्सिबल हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिए है. उसके साथ फ्रंट हेड डिजाइन काफी ज्यादा मस्कुलर दिया है.

2024 TVS Apache RTR 160 4V Design
2024 TVS Apache RTR 160 4V Design

साइड प्रोफाइल में हमें टैंक काऊल पर टीवीएस के 3D घोड़े का डिजाइन है, उसके साथ ही रेसिंग के कई स्टिकर लगाए हैं. जो साइड से काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहे हैं. टंकी ऊपर शार्प कट दिए हैं. जिसकी वजह से साइड प्रोफाइल से काफी ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन दिखता है. कंपैक्ट साइज का एग्जास्ट दिया है. पैनल्स पर Apache की ब्रांडिंग है. रियर डिजाइन की बात करें तो रियर में हमें एलईडी टेललैंप के साथ हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं. नंबर प्लेट के लिए एक स्पेशल लाइट दिया है और बैकसाइड से 3 रिफ्लेक्टर दिए हैं. स्प्लिट टाइप का ग्रैब हैंडल दिया है. जो काफी ज्यादा स्पोर्टी लगता है. पीछे हमें 130 Section के बड़े-चौड़े टायर दी है. उनके ऊपर टायर हगर दिया हुआ है.

2024 TVS Apache RTR 160 4V Features

2024 TVS Apache RTR 160 4V Features
2024 TVS Apache RTR 160 4V Features

टीवीएस मोटर्स अपने बाइक के अंदर काफी अच्छा परफॉर्मेंस देती है. इतना ही नहीं बाइक का डिज़ाइन वगैरा सब कुछ यूनिक होता है. टीवीएस ने TVS Apache RTR 160 4V के अंदर कई फीचर्स दिए हैं. जिनकी अब हम बात करने वाले हैं. जिसमें सबसे पहले डुएल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, एडजेस्टेबल ब्रेक लीवर, एडजेस्टेबल क्लच लीवर, 3 राइडिंग मोड मिलते हैं. जिसके अंदर Sport Mode, Rain Mode और Urban Mode ऑफर किए गए हैं. एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन और सबसे इंपॉर्टेंट फुल डिटेल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर. फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिसमें आपको फ्यूल गेज, आरपीएम, स्पीडोमीटर, गैर पोजीशन इंडिकेटर, टर्न by टर्न नेवीगेशन. इतने सारे फीचर्स टीवीएस इस बाइक में दे रहा है.

2024 TVS Apache RTR 160 4V Engine

2024 TVS Apache RTR 160 4V Engine
2024 TVS Apache RTR 160 4V Engine

टीवीएस के इंजन काफी समय से दमदार पावरफुल और ज्यादा माइलेज देने वाले इंजन रह चुके हैं. जिनके ऊपर ग्राहकों का पूरा भरोसा है. इस भरोसे को कायम रखने के लिए TVS Apache RTR 160 4V इस स्पोर्टी बाइक के अंदर 159.7 सीसी 4 सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया है. जो प्रोड्यूस करता है 17bhp की पावर और 14.7nm का टॉर्क जनरेट करता है. उसके साथी इस बाइक के अंदर 5 गियर ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है और यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 42 किलोमीटर से लेकर 45 किलोमीटर तक माइलेज देगी, क्योंकि यह बाइक एक स्पोर्टी बाइक है. टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V का इंजन आपको 140km/hr की टॉप स्पीड देगा. जो इस सेगमेंट के अंदर कोई भी मोटरसाइकिल इतनी दमदार नहीं है.

2024 TVS Apache RTR 160 4V Duel Channel ABS Price

2024 TVS Apache RTR 160 4V Duel Channel ABS Price
2024 TVS Apache RTR 160 4V Duel Channel ABS Price

टीवीएस ने TVS Apache RTR 160 4V इस बाइक के अंदर 6 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. जिसमें डुएल चैनल एबीएस, फ्रंट एंड रियर डिस्क, फ्रंट एंड रियर डिस्क with SmartXconnect, फ्रंट डिस्क, रेयर ड्रम. ऐसे ही कुछ 6 वेरिएंट वेरिएंट लॉन्च किए हैं. जिसके अंदर आज हम बात करने वाले हैं TVS Apache RTR 160 4V डुएल चैनल एबीएस की कीमत के बारे में. दोस्तों यह एक टॉप मॉडल है इस वजह से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. TVS Apache RTR 160 4V Duel Channel ABS की एक्स शोरूम प्राइस 1,37,000 रुपए है और एक्स शोरूम प्राइस और ऑन रोड प्राइस दिल्ली के हिसाब से 1,66,600 रुपए है.

TVS Apache RTR 160 4V Suspension & Brake

TVS Apache RTR 160 4V Suspension & Brake
TVS Apache RTR 160 4V Suspension & Brake

ब्रेक और सस्पेंशन की बात करें तो, फ्रंट में हमें 270mm के डिस्क ब्रेक ऑफर किए जाते हैं. डुएल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, रियर में हमें 200mm के डिस्क ब्रेक ऑफर की जाती है डुएल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ. सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में हमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिले हैं और बैक में एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन ऑफर किए जाते हैं.

3 thoughts on “2024 TVS Apache RTR 160 4V दमदार इंजन, 45 किलोमीटर का माइलेज, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुएल चैनल एबीएस सेफ्टी फीचर के साथ हो गई लॉन्च,जाने कीमत?”

Leave a comment