2024 Hero Xoom 125R दोस्तों अगर आप भी एक बजट वाला सस्ता स्कूटर खरीदना चाहते हो, जिसकी बिल्ड क्वालिटी एकदम जबरदस्त हो, दिखने में स्पोर्टी हो और तो और उसकी कीमत भी एक लाख रुपए के कम ही हो. और वह स्कूटर 50 किलोमीटर का माइलेज दे, तो कैसा होगा? हो गई ना खुशी वाली बात. तो दोस्तों हीरो मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 के अंदर अपने स्कूटर Hero Xoom 125R का showacase किया है. यह स्कूटर दिखने में इतना ज्यादा सुंदर और प्रीमियम दिखता है जिसे देखकर कोई भी खरीद ले. तो चलिए इसके कीमत, डिजाइन, इंजन, फीचर्स और लॉन्च डेट के बारे में बात करते हैं.
Hero Xoom 125R Design
हीरो मोटर्स ने अपने नए स्कूटर Hero Xoom 125R का डिजाइन एकदम जबरदस्त और प्रीमियम रखा है. जिस वजह से इस स्कूटर की तरफ हर कोई मुड़ मुड़ के देख, फ्रंट डिजाइन में सीक्वेंशियल इंडिकेटर दिए हैं, जो एसयूवी कारों में ही पाए जाते हैं. L-Shape के डीआरएलएस के साथ एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया है जो काफी ज्यादा भयंकर दिखता है. मडगार्ड के नीचे 14 इंच मशीन डिजाइन कट का एलॉय व्हील जो 100 Section का है दिखने में काफी ज्यादा बड़ा और चौड़ा लगता है.
रियर डिजाइन में एलईडी फ्लैक्सिबल टर्न इंडिकेटर दिए हैं जो किसी भी अवस्था में नहीं टूटेंगे, स्प्लिट प्रकार के एलईडी टेल लाइट दिए हैं जो काफी ज्यादा मस्कुलर दिखते हैं. पीछे देख तो स्पोर्ट वाले ग्रैब हैंडल दिए हैं. स्कूटर के ऊपर रेड और ब्लैक कलर की काफी अच्छी चमकदार फिनिशिंग देखने को मिली है. जो काफी ज्यादा अट्रैक्ट करती है. पैर रखने के लिए हमें अच्छा खासा स्पेस मिलता है. जो अच्छी बात है. पैनल पर हमें XOOM की बैजिंग नजर आती है. साइड प्रोफाइल से हमें एक कंपैक्ट साइज का स्पोर्टी एग्जास्ट दिया है.
Hero Xoom 125R Price & Launch Date
हीरो मोटर्स स्कूटर के अंदर नए-नए मॉडल लांच करता दिखाई दे रहा है. इसमें हमें Hero Xoom 125R स्कूटर एक दमदार स्कूटर है जो बिल्ड क्वालिटी में एकदम जबरदस्त प्रकार का और दिखने में भी काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक देता है. जिसकी वजह से शायद भविष्य में लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद करें. यह स्कूटर भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में Showcase किया था इसकी वजह से कंपनी ने इसकी कीमत की ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी है. परंतु मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत ₹1,00000 से कम ही होने वाली है.
125cc सेगमेंट के अंदर यह स्कूटर काफी ज्यादा बिकने वाला है. ऐसा लोग अपना अंदाजा लगा रहे हैं. अगर बात करें लांच की तो यह स्कूटर मार्च 2024 में लॉन्च हो सकता है.
Hero Xoom 125R Engine & Milage
125 सीसी सेगमेंट के अंदर Hero Xoom 125R मैं आपको एक जबरदस्त और पावरफुल इंजन मिलता है. जो अपने सेगमेंट के अंदर सबसे पावरफुल स्कूटर माना जा रहा है. स्कूटर में हमें 125cc का तगड़ा इंजन मिलता है. जो 9ps की पावर और 10nm का टॉर्क जनरेट करता है. इतना ही नहीं है यह स्कूटर हमें एक लीटर पेट्रोल में 40 से 45 किलोमीटर का माइलेज देगा. इस स्कूटर में हमें बटन स्टार्ट के साथ कीक स्टार्ट का भी ऑप्शन मिलता है की स्कूटर में आपको 80km/hr की टॉप स्पीड मिलेगी.
Hero Xoom 125R Features
125 सीसी सेगमेंट के अंदर स्कूटर में भर भर के फीचर्स कंपनी वाले ऑफर कर रहे हैं. जैसे की डिस्क ब्रेक, फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, i3s टेक्नोलॉजी, चार्जिंग केबल, सीक्वेंशियल इंडिकेटर, एलईडी डीआरएलएस, एलईडी हेडलैंप प्रोजेक्टर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, आरपीएम, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज यह सबसे इंर्पोटेंट फीचर्स आपको स्कूटर में दिए जाएंगे.
- 2024 Hero Vida V1 Pro सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर रेंज के साथ 3 साल की वारंटी, लॉन्च हुआ हीरो का जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर जो OLA करेगा चलेंगे.
- Tvs Iqube S 2024 On Road Price कितनी है? सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर का माइलेज, 7 इंच का TFT डिस्प्ले ब्लूटूथ, जानिए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स…
Hero Xoom 125R Brake And suspension
इस नई स्कूटर में हमें तगड़ा ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन मिलते हैं. फ्रंट में हमें 14 इंच के मशीन कट डिजाइन वाले 100-Section के मोटे-चौड़े ट्यूबलेस टायर मिलते हैं. इतना ही नहीं रियर में आपको 14 इंच के मशीन कट डिजाइन वाले 120-Section के मोटे-चौड़े ट्यूबलेस टायर मिलते हैं. ब्रेकिंग के बारे में बात करो तो फ्रंट डिजाइन में आपको डिस्क ब्रेक मिलेंगे और रियर डिजाइन में आपको ड्रम ब्रेक ऑफर किए जाएंगे. सस्पेंशन में फ्रंट मे टेलीस्कोप सस्पेंशन और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन ऑफर किया जा रहे हैं.