2024 Hero Vida V1 Pro सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर रेंज के साथ 3 साल की वारंटी, लॉन्च हुआ हीरो का जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर जो OLA करेगा चलेंगे.

2024 Hero Vida V1 Pro नए साल में हीरो एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करते जा रहा है. ऐसे में हीरो ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जिसका नाम Hero Vida V1 Pro है. इस स्कूटर में हमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं. फूल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक पावरफुल बैटरी के साथ पावरफुल मोटर, बढ़िया डिजाइनिंग जो हर किसी को आकर्षित कर सके उसके साथ ही हमें रिमोट की चाबी भी मिल जाती है. स्कूटर की बैटरी हम रिमूव कर सकते हैं और घर में जाकर इसे चार्ज कर सकते हैं यह 0%-80% चार्ज होने के लिए सिर्फ 55 मिनट का समय लेती है. चाबी की मदद से हम स्कूटर का हेड लाइट, टर्न इंडिकेटर और बूट स्पेस ओपन कर सकते हैं तो चलिए इसके कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी लेते हैं.

2024 Hero Vida V1 Pro Design

2024 Hero Vida V1 Pro Design
2024 Hero Vida V1 Pro Design

सबसे पहले बात करते हैं स्कूटर के डिजाइन की, स्कूटर का डिजाइन काफी ज्यादा मस्कुलर किया है और काफी ज्यादा यूनिक तरीके का प्रीमियम डिजाइन स्कूटर में लगाया गया है. जो अभी तक किसी भी स्कूटी में दिखाई नहीं दिया है. फ्रंट डिजाइन में हमें एक विंडस्क्रीन मिलती है. उसके साथ एलईडी टर्न इंडिकेटर, नीचे हमें प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएलएस दिए गए हैं जो काफी ज्यादा फ्यूचरिस्टिक लगते हैं. फ्रंट डिजाइन में मडगार्ड के नीचे डायमंड कट डिजाइन की एलॉय व्हील दिए हैं जो काफी ज्यादा सुंदर लगते हैं.

2024 Hero Vida V1 Pro Design
2024 Hero Vida V1 Pro Design

साइड डिजाइन में हमें पैर रखने के लिए बड़ा स्पेस दिया है स्कूटर को चाबी लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह बटन से ही शुरू होता है. बूट स्पेस ओपन करने के लिए हमें रिमोट का इस्तेमाल करना पड़ेगा. साइड डिजाइन काफी अच्छा और मस्कुलर टाइप दिया है. स्कूटर का ऑरेंज कलर काफी ज्यादा जच रहा है. स्कूटर में हमें 26 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. जहां पर हम एक हेलमेट को आराम से रख सकते हो.

2024 Hero Vida V1 Pro Design
2024 Hero Vida V1 Pro Design

रियल डिजाइन की बात करें तो यहां पर हमें एलईडी टेललाइट के साथ एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए हैं. ग्रैब हैंडल के नीचे हमें काफी अच्छा स्पेस दिया है और हम पिछली सीट को रिमूव भी कर सकते हैं. बाकी पीछे से इसका डिजाइन काफी ज्यादा Slim और मस्कुलर दिखता है, इस वजह से स्कूटर को बार-बार देखने का मन करता है.

2024 Hero Vida V1 Pro Performance

2024 Hero Vida V1 Pro Performance
2024 Hero Vida V1 Pro Performance

3.94kwh Hero Vida V1 Pro के परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं मिली है, क्योंकि यह एक पावरफुल और जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है. हमें स्कूटर में हमें 4 मोड मिलते हैं. जिसमें ECO, SPORTS, NORMAL और CUSTOM यह स्कूटर के Modes स्कूटर के परफॉर्मेंस पर काफी ज्यादा असर करते हैं. स्कूटर में हमें 3.94kwh का बड़ा बैट्री पैक मिलता है जो स्कूटर को पावर देता है. पावर की बात निकली है तो यहां पर हमें 6kw की पिक पावर मिलती है और 25 का पिक टॉर्क मिलता है. इस जबरदस्त परफॉर्मेंस सेटअप की वजह से यह स्कूटर हमें 110 किलोमीटर की रेंज देता है. इतनी तगड़ी बैटरी होने के कारण यह स्कूटर हमें 80 KM/Hr की प्रति घंटा स्पीड देता है.

2024 Hero Vida V1 Pro Features

2024 Hero Vida V1 Pro Features
2024 Hero Vida V1 Pro Features

हीरो ने कंपनी अपने इस Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स देने के मामले में थोड़ी भी कंजूसी नहीं कि यहां पर आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं, 7 इंच का कलरफुल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसके अलावा भी कई सारी फीचर्स स्कूटर में दिए हैं इसके बारे में हमने आगे बात की है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम, आरपीएम, फॉलो मी हेडलैंप, एसओएस अलर्ट, हजार्ड लाइट, 4 Riding Modes, क्रूज कंट्रोल्स, रिवर्स मोड, रिमोट की, सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम ऐसे कई सारी फीचर्स स्कूटर में दिए हैं. जिस वजह से यह स्कूटर काफी ज्यादा एडवांस और फ्यूचरिस्टिक लगता है.

2024 Hero Vida V1 Pro Price

2024 Hero Vida V1 Pro Price
2024 Hero Vida V1 Pro Price

कीमत की बात कर तो इस स्कूटर के कंपनी ने 2 वेरिएंट लॉन्च की है. Hero Vida V1 Plus और Hero Vida V1 Pro इन दोनों स्कूटर पर हमें सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलती है. जिस वजह से इसको कम कीमत में खरीदा जा सकता है. परंतु कई सारे स्टेट में सब्सिडी नहीं प्रोवाइड की जाती. Hero Vida V1 Pro की एक्स शोरूम कीमत 1,33,000 रुपए बताई जा रही है. इसके बारे में और जानने के लिए आप रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने लोकेशन के हिसाब से कीमत देख सकते हो, या फिर नजदीकी डीलरशिप से कांटेक्ट कर सकते हो.

1 thought on “2024 Hero Vida V1 Pro सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर रेंज के साथ 3 साल की वारंटी, लॉन्च हुआ हीरो का जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर जो OLA करेगा चलेंगे.”

Leave a comment