Tata Harrier से भी बढ़िया माइलेज देती है यह Toyato की मिड-रेंज SUV कार, रोड प्रसेंस और फीचर्स भी है लाजवाब, जानिए ऑन रोड प्राइस ? Toyato Urban Cruiser Hyryder

Toyato Urban Cruiser Hyryder मारुति सुजुकी और टोयोटा ने कोलैबोरेट करके इस मिड रेंज एसयूवी कार का निर्माण किया है. यह एसयूवी कार की रोड प्रसेंस इतनी जबरदस्त है कि इस कार को हर कोई मुड़ के देखेगा और इतना ही नहीं यह एसयूवी 28 किलोमीटर का माइलेज देती है. जो कि इस सेगमेंट में कोई भी एसयूवी कार इतना माइलेज नहीं देती. Toyato Urban Cruiser Hyryder में हमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे जिसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी यह सबसे महत्वपूर्ण फीचर है, जिसकी वजह से एसयूवी कार का माइलेज बढ़ गया है, यह कार इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर को भी सपोर्ट करती है. हां आपने सही सुना यह एक EV.SUV है .तो चलिए इसके बारे में सब कुछ जानते हैं.

Toyato Urban Cruiser Hyryder Engine & Battery

Toyato Urban Cruiser Hyryder Engine & Battery
Toyato Urban Cruiser Hyryder Engine & Battery

इस एसयूवी कार में एक पावरफुल इंजन मिलता है उसके साथ ही एक अच्छा खासा माइलेज भी आपको देगा. जिसकी वजह इस एसयूवी कार को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. तो Toyato Urban Cruiser Hyryder की बोनट के नीचे 1.5 लीटर वाला पावरफुल इंजन मिलता है जो 28 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देता है. यह इंजन 1490 सीसी का इंजन है जो 91 बीएचपी की पावर और 122 NM का टॉर्क जनरेट करता है.

इस एसयूवी में हमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलती है, इस वजह से बूट स्पेस के नीचे हमें बैटरी भी दी गई है और रियर एक्सेल को एक मोटर भी जोड़ा गया है जो इलेक्ट्रिक मोड को एक्टिवेट करने से बैटरी पर काम करेगा. उसके साथ ही हमें 0.76KWH 178 V lithium-ion की बैटरी मिलती है, जो 85KW की हॉर्सपावर जेनरेट करके देगी.

Toyato Urban Cruiser Hyryder Design

Toyato Urban Cruiser Hyryder Design
Toyato Urban Cruiser Hyryder Design

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर को मारुति सुजुकी और टोयोटा ने मिलकर बनाया है, इस वजह से इसका लुक ग्रैंड विटारा की तरह लगेगा. फ्रंट डिजाइन में हमें ड्यूल फंक्शनिंग एलईडी डीआरएलएस, एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टर्न इंग इंडिकेटर, सेंटर कंसोल में टोयोटा का बड़ा लोगों उसके नीचे ग्लासी ब्लैक कलर की ग्रिल उसके ऊपर नंबर प्लेट 360 कैमरा, पार्किंग सेंसर, बंपर के ऊपर क्रोम ग्रिल जो काफी प्रीमियम लग रही है. ऐसा हमें एक बड़ा फ्रंट डिजाइन दिया है जो काफी ज्यादा प्रीमियम लगता है.

Toyato Urban Cruiser Hyryder Design
Toyato Urban Cruiser Hyryder Design

साइड डिजाइन में हमें 17 इंचेज के व्हील जो डायमंड कट डिजाइन के साथ दिए हैं, अब यह एसयूवी कर टॉप मॉडल में आती है इस वजह से इसमें हमें डिस्क ब्रेक व्हील दिए गए हैं, साइड में हमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम मिलती है. जिनके ऊपर एलईडी इंडिकेटर स्ट्रिप दिया है. ऊपर की तरफ हमें रूफ रेल्स और एक पैनोरमिक सनरूफ दिया है.

Toyato Urban Cruiser Hyryder Design
Toyato Urban Cruiser Hyryder Design

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर के रियर डिजाइन में एलईडी टेल-लाइट, एलईडी टर्न सिगनल्स मिलते हैं और उसके साथ ही सेंटर कंसोल में टोयोटा का लोगो उसके साथ क्रोम फिनिशिंग जो काफी बढ़िया लगती है. उसके ठीक नीचे नंबर प्लेट, 360 कैमरा पार्किंग सेंसर, बंपर के ऊपर क्रोम फिनिशिंग ऊपर की तरफ हमें वाइपर वॉशर, डिफॉगर, एक बड़ा स्पॉयलर, शार्क फिन एंटीना, हाय स्टॉप लाइट इत्यादि चीज हमें ऑफर की गई है. जो कि इस एसयूवी कर को कंप्लीट बनता है.

Toyato Urban Cruiser Hyryder Features

Toyato Urban Cruiser Hyryder Features
Toyato Urban Cruiser Hyryder Features

अभी इतनी बड़ी एसयूवी कार है तो आपको जबरदस्त फीचर्स भी तो मिलनी ही चाहिए. तो टोयोटा ने इस एसयूवी कार में एक से बढ़कर एक फीचर दिए हैं. जिसमें वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा मिलेगा ऑल व्हील डिस्क ब्रेक अब यह टॉप वैरियंट है इसलिए यहां पर हमें HUD सेटअप भी मिलता है. अब यह एसयूवी कार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर चलती है इस वजह से इस कार में हमें बैट्री पैक और एक मोटर भी मिलेगा. यहां पर आपको Normal, Sport And Eco मोड मिलता है. सबसे इंपॉर्टेंट जो किसी-किसी करो में ही दिखाई देता है वह है टायर मॉनिटरिंग सिस्टम उसके साथी पैनोरमिक सनरूफ इतनी बड़ी दी है कि आप खुश हो जाओगे. टोयोटा हायराइडर में आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ अच्छा म्यूजिक सिस्टम भी मिलेगा.

Toyato Urban Cruiser Hyryder Price

Toyato Urban Cruiser Hyryder Price
Toyato Urban Cruiser Hyryder Price

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर जिससे लोग मिनी फॉर्च्यूनर भी कहते हैं अब इस एसयूवी कर में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की वजह से इसका कीमत बहुत ही ज्यादा है और फीचर्स भी अच्छे खासे दिए हैं तो इसका कीमत भी अच्छा होना ही चाहिए और सबसे इंपॉर्टेंट यह बात है कि इस कर में हमें 28 किलोमीटर का माइलेज मिलता है. वही सबसे बढ़िया बात है इस एसयूवी कार की इस वजह से टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की ऑन रोड प्राइस 23 लख रूपीस के आसपास आती है.

1 thought on “Tata Harrier से भी बढ़िया माइलेज देती है यह Toyato की मिड-रेंज SUV कार, रोड प्रसेंस और फीचर्स भी है लाजवाब, जानिए ऑन रोड प्राइस ? Toyato Urban Cruiser Hyryder”

Leave a comment