Yamaha MT 15 Price In Hyderabad भारतीय मार्केट सेगमेंट में यामाहा कंपनी अपना दबदबा बनाए रखी है. जो एक से बढ़कर एक स्पोर्ट बाइक को लॉन्च करके यंग जनरेशन को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. Yamaha MT 15 एक ऐसी बाइक है जिस बाइक पर आजकल की यंग जनरेशन काफी ज्यादा आकर्षित हो रही है. क्योंकि इस बाइक के अंदर दमदर परफॉर्मेंस के साथ एडवांस फीचर और आकर्षक डिजाइन है. आज हम Yamaha MT 15 की हैदराबाद में क्या कीमत रहने वाली है इसके बारे में थोड़ी जानकारी लेने वाली है. तो दोस्तों सबसे पहले मैं आपको यह बात बता दूं इस बाइक की हैदराबाद में कीमत ₹200000 से शुरू होती है और पूरी जानकारी जानने के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.
Yamaha MT 15 Price In Hyderabad
यामाहा एमटी 15 की कीमत भारत में ₹200000 से शुरू होती है. अगर बात करें हैदराबाद की तो हैदराबाद में यह बाइक आप क्या कीमत में मिलेगी? इसके बारे में हम पूरी बात करेंगे. Yamaha MT 15 की एक्स शोरूम प्राइस हैदराबाद में लगभग 2,06,487 रुपए है और वही बात करें ऑन रोड प्राइस की तो Yamaha MT 15 की ऑन रोड प्राइस इन हैदराबाद लगभग 2,12,786 रुपए के आसपास जाती है.
भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, जिसकी रेंज है 320 किलोमीटर Citroen eC3
Yamaha MT 15 Engine & Milage
Yamaha MT 15 की इंजन के बारे में बात करें तो इस बाइक के अंदर हमें 155 सीसी का एक जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला इंजन दिया गया है. जो 4-स्ट्रोक लिक्विड-cooled के साथ मिलेगा. यह इंजन 18.2bhp की पावर और 14.1NM का टॉर्क जनरेट करता है. उसके साथ ही इस बाइक के अंदर हमें 6 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है. इस नई बाइक में कंपनी की तरफ से काफी नए बदलाव दिए गए हैं. जिसकी वजह से आप यह समझ सकते हो कि उसके परफॉर्मेंस में काफी ज्यादा बढ़िया पावर है. यह बाइक सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में आपको करीब करीब 55 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है शायद उससे भी ज्यादा.
Yamaha MT 15 Features
दोस्तों यामाहा एमटी-15 के अंदर काफी ज्यादा नए एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें सबसे पहले नाम आता है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का जिसके अंदर हमें बहुत सारी इनफार्मेशन मिलती है. जैसे की ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, टेकोमीटर, स्पीडोमीटर, टाइम दिखाने के लिए घड़ी, नेवीगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और भी कई सारे फीचर्स, उसके बाद नाम आता है डुएल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दोस्तों यह एक सेफ्टी फीचर्स इस बाइक के अंदर आपको मिलेगा. उसके साथ ही इस बाइक के अंदर हमें ऑल एलईडी लाइट मिलते हैं. जिसकी वजह से इसके डिजाइन में चार चांद लगाते हैं.
Yamaha MT 15 Colors
यामाहा एमटी-15 के 7 अलग-अलग कलर के ऑप्शन आपको मिलते हैं. आप अपने पसंद के हिसाब से किसी भी कलर में इस बाइक की ऑर्डर दे सकते हो.
- METALLIC BLACK,
- Metallic Black,
- ICE FLUO-VERMILLION,
- Dark Matte Blue,
- Black Metallic X,
- CYAN STORM,
- RACING BLUE.