Maruti Suzuki Swift 2024 जापान में हो गई लॉन्च, जानिए कितना माइलेज देगी?, कौन से नए फीचर्स होंगे? जानिए सब कुछ

Maruti Suzuki Swift 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट की दूसरी और तीसरी जनरेशन भारत में काफी ज्यादा पसंद की थी और अब यह खुशखबरी हमारे सामने आई है कि इस साल मारुति सुजुकी स्विफ्ट की चौथी जेनरेशन लॉन्च होने जा रही है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट की चौथी जेनरेशन जापान में लॉन्च हो गई है. इस कार ने ग्लोबलि अपना डेब्यू किया है. भारत में स्विफ्ट के ऐसे ग्राहक बैठे हैं जिनको मारुति सुजुकी स्विफ्ट से इतना प्यार है कि वह दूसरी एसयूवी की तरफ जाना ही नहीं चाहते. मारुति सुजुकी स्विफ्ट में हमें कई एडवांस फीचर्स, कंपैक्ट साइज, नया और प्रीमियम डिजाइन. कई बातें हैं जो आपको बतानी है तो चलो जानते हैं सब कुछ

2024 Maruti Suzuki Swift Design

2024 Maruti Suzuki Swift Design
2024 Maruti Suzuki Swift Design

अब डिजाइन की बात करें तो चौथे जनरेशन की यह मारुति सुजुकी स्विफ्ट में बहुत सारे इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव देखेंगे. फ्रंट डिजाइन में हमें एक काफी अट्रैक्टिव और प्रीमियम क्रोम ग्रिल देखने को मिलती है. उसके साथ एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, L-Shape डीआरएलएस जो पहले नहीं मिलते थे, उसके ठीक नीचे हमें फोग लैंप भी ऑफर किए गए हैं. इसका डिजाइन काफी बारीकी से समझ कर बनाया गया है. जो काफी ज्यादा प्रीमियम अट्रैक्टिव लग रहा है.

2024 Maruti Suzuki Swift Design
2024 Maruti Suzuki Swift Design

साइड डिजाइन में हमें डुएल टोन कलर में एलॉय व्हील नजर आएंगे. इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम जिनके ऊपर एलईडी इलेक्ट्रिक साइड इंडिकेटर स्ट्रिप मिलेगा. कार की लंबाई काफी अच्छी दी है. इस वजह से काफी लंबी कार लग रही है.

2024 Maruti Suzuki Swift Design
2024 Maruti Suzuki Swift Design

रियल डिजाइन में हमें काफी नए बदलाव मिले हैं, जैसे की एलईडी टेल लाइट जो कि पहले नहीं आते थे, उसके अंदर एलईडी टर्न इंडिकेटर फिट किए गए हैं. रियल वाइपर वॉशर, स्पॉयलर, एंटीना और रिफ्लेक्टर हमें इस कार में मिलेंगे.

2024 Maruti Suzuki Swift Engine

2024 Maruti Suzuki Swift Engine
2024 Maruti Suzuki Swift Engine

अब जापान की नई स्विफ्ट इंजन के बारे में बात करते है जापान में इस कार के अंदर 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन मिलता है. इस कर में 2 ट्रांसमिशन सिस्टम ऑफर किया जा रहे हैं. जिसमें पहले मैन्युअल और दूसरा CVT है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह कहा जा रहा है कि जापान में यह कार 25 किलोमीटर का माइलेज दे रही है.

इंडिया में हमें अपकमिंग मारुति सुजुकी स्विफ्ट के अंदर 1.2 लीटर पेट्रोल 3 सिलेंडर इंजन ऑफर किया जा रहा है जो 88 BHP की पावर और 113 NM टॉर्क जनरेट करता है. भारत के अंदर भी हमें 2 ट्रांसमिशन सिस्टम ऑफर किए जाएंगे जिसमें पहले मैन्युअल और दूसरा AMT है.

2024 Maruti Suzuki Swift Interior

2024 Maruti Suzuki Swift Interior
2024 Maruti Suzuki Swift Interior

अब इंटीरियर की तरफ आते हैं तो इंटीरियर में हमें काफी ज्यादा नए बदलाव देखने को मिलेंगे. जैसे की ओल्ड स्विफ्ट में हमें ऑल ब्लैक कलर का इंटीरियर मिलता था. परंतु अब अपकमिंग मारुति सुजुकी स्विफ्ट में डुएल टोन कलर दिया है जिसकी वजह से यह कार काफी ज्यादा प्रीमियम लग रही है. स्विफ्ट में हमें हैंड Rest का भी सपोर्ट मिलेगा और सबसे इंपोर्टेंट बात केबिन का साइज थोड़ा बढ़ गया है.

2024 Maruti Suzuki Swift Fetures

2024 Maruti Suzuki Swift Fetures
2024 Maruti Suzuki Swift Fetures

फीचर्स में काफी लंबी लिस्ट दी है जिसके कुछ फीचर्स हम आपको बताना चाहेंगे. जैसे की D-Shape की स्टेरिंग मिलेगी. इसके ऊपर मल्टीमीडिया और क्रूज कंट्रोल मिलेंगे. एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, Center कंसोल में स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो एंड्राइड ऑटो कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है और एप्पल कार कनेक्टिविटी के साथ भी आता है. मैन्युअल AC दिया है. सीट हिटर दिए हैं, ADAS का फीचर्स भी दिया है जो की जापान में मिलता है.

Leave a comment