Tata Punch Adventure Rhythm 2024 टाटा मोटर्स अपनी पंच सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कार को लॉन्च कर रहा है. ऐसे में टाटा मोटर्स के Tata Punch Adventure Rhythm 2024 लेटेस्ट वर्जन के बारे में आज हम बात करने वाले हैं, जिसे बिल्ड क्वालिटी से लेकर सेफ्टी रेटिंग के लिए पहचाना जाता है. इस कार में हमें तगड़ा म्यूजिक सिस्टम भी मिलता है, जो आपको एंटरटेनमेंट करता रहेगा. कम बजट में इस गाड़ी में काफी अच्छा डिजाइन, फीचर्स दिए हैं.जो हर किसी को प्रभावित कर रहा है. इस कार को क्रैश टेस्ट के अंदर 5 स्टार की ग्लोबल एंड कैप रेटिंग मिली हुई है.
Tata Punch Adventure Rhythm Ex Showroom Price
Tata Punch Adventure Rhythm के इस वेरिएंट में हमें 4 कलर के विकल्प मिलते हैं. जिसमें व्हाइट,ऑरेंज ट्रॉपिकल मिस और ग्रे कलर मिलते हैं. अब बात करते हैं इस कार के प्राइसिंग की तो टाटा पंच एडवेंचर रिदम के इस वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 7,24,900 रुपए बताई जा रही है.
Tata Punch Adventure Rhythm Design
फ्रंट डिजाइन में हमें हैलोजन हेडलैंप दिए हैं, उसके ऊपर टर्न इंडिकेटर लाइट सेटअप दिया है. फ्रंट के बंपर पर प्रीमियम क्वालिटी की ग्रिल मिलती है. फ्रंट में हमें पियानो ब्लैक कलर की फिनिशिंग मिली है जिसके ऊपर हमें टाटा का 2D लोगों दिया है और उसके साथ ही 360 कैमरा नहीं ऑफर किया जाता है. फ्रंट डिजाइन में थोड़ा बारीकी से देखे तो फोग लैंप लाइट सेटअप नहीं दिया गया है, क्योंकि यह एक बेस मॉडल है. ओआरवीएम इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल मिलते हैं. फ्रंट और बैक में 16 इंच के टायर्स ऑफर किए गए हैं. फ्रंट एक्सल में हमें डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलेगा और बैक एक्सेल में ड्रम ब्रेक ऑफर किए गए हैं.
रियर डिजाइन में हमें हैलोजन टेल लाइट के साथ टर्न इंडिकेटर, पोल टाइप रेडियो एंटीना, हाय माउंटेड स्टॉप लैंप ऑफर किए गए हैं. पीछे हमें रियर वाइपर वॉशर नहीं मिलता. बैक डिजाइन में हमें एक 360 कैमरा और 2 पार्किंग सेंसर के साथ रिफ्लेक्टर भी ऑफर किए गए हैं. इस कार में हमें 366 लीटर का बूट स्पेस ऑफर किया गया है.
Tata Punch Adventure Rhythm Features
फीचर्स के बारे में थोड़ा बात करें तो इंटीरियर में हमें D-Shape टाइप का स्टीयरिंग व्हील मिलता है. जो टिल्ट एडजस्टमेंट के साथ आता है. स्टीयरिंग व्हील के ऊपर मल्टीमीडिया और क्रूज कंट्रोल के बटन दिए हैं. इस कार में हमें फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑफर किया गया है, जिसमें हम स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप-ए, ट्रिप-B ECO मोड़, City मोड़, क्लॉक सिस्टम, टेकोमीटर, फ्यूल इंडिकेशन यह फीचर्स हमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दिए हैं. उसके साथ ही सेंटर कंसोल में आपको 7 इंच हरमन का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. जो एंड्रॉयड और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है.
Tata Punch Adventure Rhythm Engine
टाटा पंच एडवेंचर रिदम में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन ऑफर किया गया है, जो 87.8 PS की पावर और 115 NM का टॉर्क जनरेट करता है. इस कर में हमें सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम मिलेगा. टाटा पंच एडवेंचर रिदम 1 लीटर पेट्रोल में आपको 20 किलोमीटर का माइलेज देगी.
Tata Punch Adventure Rhythm Safety Features
अब सेफ्टी फीचर्स में यह कार दुनिया की सबसे बेस्ट मानी जाती है. जिसमें आपको कई सारी फीचर्स ऑफर किए गए हैं. जिसमें ड्यूल एयरबैग, ABS+EBD, पार्किंग सेंसर,360 कैमरा, आइसो फिक्स प्रोविजन, सेंट्रल लॉक + फ्लिप की, ब्रेक Sawy कंट्रोल यह सेफ्टी फीचर्स इस कर में ऑफर किए गए हैं.
1 thought on “Tata Punch Adventure Rhythm 2024 सस्ते दाम में बढ़िया क्वालिटी, जानिए ऑन रोड प्राइस, फीचर, फोटो माइलेज और स्पेसिफिकेशन”