Tvs Jupiter 125 SmartXonnect दोस्तों नए साल में टीवीएस ने अपना Tvs Jupiter 125 SmartXonnect यह स्मार्ट स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया है. पेट्रोल बचत के लिए इस स्कूटर में हमें टीवीएस एंटीलिगो यह एडवांस फीचर दिया है. इतना ही नहीं इस स्कूटर में हमें नया डिजाइन भी देखने को मिला है. जगह-जगह पर क्रोम फिनिशिंग जिस वजह से यह स्कूटर काफी सुंदर लग रहा है. 125 सीसी सेगमेंट में यह स्कूटर आपको 40 किलोमीटर का माइलेज देगा. इस नए स्कूटर में आपको अच्छी खासी बूट स्पेस के साथ काफी सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. तो चलिए जानते हैं इसके कीमत के बारे में और नए फीचर्स के बारे में.
Tvs Jupiter 125 SmartXonnect Design
सबसे पहले हम बात करते हैं Tvs Jupiter 125 SmartXonnect डिजाइन के बारे में तो, टीवीएस कंपनी ने इस नए स्कूटर में काफी सारे बदलाव किए हैं. जिस वजह से यह स्कूटर काफी ज्यादा प्रीमियम लग रहा है. फ्रंट डिजाइन में हमें हैलोजन हेडलैंप मिलेगा, उसके ठीक हैलोजन टर्न इंडिकेटर के साथ एलइडी डीआरएलएस जुड़े हुए नजर आते हैं. उसके नीचे हमें मेटल का मडगार्ड मिलेगा. स्कूटर में ज्यादा से ज्यादा मेटल का ही उपयोग किया गया है.
साइड डिजाइन के बारे में बात करें तो पैर रखने के लिए हमें अच्छा खासा स्पेस दिया गया है. स्कूटर प्रीमियम दिखे इसलिए एग्जास्ट पर क्रोम डिजाइनिंग दी है जो काफी सुंदर लग रही है.
स्कूटर के पीछे से हमें दो हैलोजन टर्न इंडिकेटर और हैलोजन टेल लाइट मिलेगी और उसके साथी हमें बैक सीट रेस्ट यह एक एडवांस फीचर्स दिया गया है. बूट स्पेस की बात करो तो यहां पर हमें 33 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा,यहां पर हम 2 हेलमेट रख सकते हैं.
Tvs Jupiter 125 SmartXonnect Engine
टीवीएस ने स्कूटर में एक पावरफुल इंजन दिया है, जो 124.8 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है. जो 8.4 PS की पावर और 10.5 NM टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन आपको 1 लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर तक माइलेज देगा. टीवीएस कंपनी ने इसके इंजन पर काफी अच्छा काम किया है और काफी एडवांस्ड फ्यूचरिस्टिक इसमें फीचर्स दिए हैं. जैसे की टीवीएस इंटेलीजीओ यह फीचर आपके पेट्रोल की बहुत बचत करेगा.
Tvs Jupiter 125 SmartXonnect Features
अब जो स्कूटर में नया और एडवांस फीचर मिला है उसके बारे में बात करते हैं. तो TVS ने बाकी गाड़ियों को देखते हुए इसमें फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है. जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. बढ़िया क्वालिटी की राइटिंग करने के लिए 2 मोड्स मिलते हैं, जो ECO और POWER यह दो मोड्स मिलते हैं. फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में हमें 2 मीटर दिए हैं. पहले मीटर में हमें स्पीड इनफॉरमेशन, ऑडोमीटर इनफॉरमेशन, फ्यूल मीटर. अब दूसरा मीटर हम ब्लूटूथ कनेक्ट करेंगे तभी इसका फुल इस्तेमाल कर सकेंगे, इसमें हमें नेविगेशन, कॉल, एसएमएस, वेदर अपडेट, न्यूज़ अपडेट सब कुछ आपको इसमें मिलेगा. इस 2 मीटर के अलावा हमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्टैंड-वार्निंग और मोड्स लाइट दिखती है.
Tvs Jupiter 125 SmartXonnect On Road Price
Tvs Jupiter 125 SmartXonnect के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो, इसमें 2 वेरिएंट आते हैं, ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक. डिस्क ब्रेक वेरिएंट में आपको फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. जिसकी ऑन रोड प्राइस 1,18,000 रुपए है.
- New Hero Xoom 160cc इंडिया का बेस्ट स्कूटर! कब लॉन्च होगा? कीमत कितनी है? फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कैसे हैं? जानिए सब कुछ…
- Tata Harrier EV With 4WD, सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज, स्पेसिफिकेशन कौन से मिलेंगे! कीमत कितनी है? जानिए सब कुछ Harrier EV के बारे में.
Tvs Jupiter 125 SmartXonnect Breck & Suspension
ब्रेक और सस्पेंशन की बात करें तो, फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक मिलता है और बैक में ड्रम ब्रेक मिलता है. सस्पेंशन की बात करें तो स्कूटर में हमें सामने की ओर अप-डाउन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है, पीछे से एडजेस्टेबल सस्पेंशन मिलेगा जिसे आप अपनी हाइट के हिसाब से एडजस्ट कर सकती हो. हमें इस स्कूटर में डायमंड कट एलॉय भी मिलते हैं जो स्कूटर की सुंदरता और भी बढ़ाते हैं.
1 thought on “Tvs Jupiter 125 SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स, 40 किलोमीटर का माइलेज नए डिजाइन के साथ पेश हुआ, जानिए ऑन रोड प्राइस कितनी है?”