2024 Tata Nexon CNG कब लॉन्च होगी? माइलेज कितना मिलेगा, कीमत क्या है? स्पेसिफिकेशन और फीचर्स कैसे हैं जानिए सब कुछ.

2024 Tata Nexon CNG भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स ने अपने 4 मॉडल पेश किए हैं, जिसमें Tata Nexon CNG का अपकमिंग मॉडल भी पेश किया है. जिसे देखकर लोग ब्रेजा सीएनजी के साथ कंपेयर कर रहे हैं. परंतु दोस्तों मैं आपको यह बता दूं Tata Nexon CNG यह कार ब्रेजा सीएनजी से 10 गुना बेहतर है. क्योंकि इस कार में बड़ा बूट स्पेस, पैनोरमिक सनरूफ जो ब्रेजा सीएनजी में नहीं मिलता. उसके साथी इस कार के फीचर्स भी काफी जबरदस्त है. सीएनजी होने के कारण कार 25 किलोमीटर तक आपको माइलेज देगी. तो चलिए जानते हैं डिटेल में इस कार के बारे में.

2024 Tata Nexon CNG Price In India (Expected)

2024 Tata Nexon CNG Price In India (Expected)
2024 Tata Nexon CNG Price In India (Expected)

Tata Nexon CNG कार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में पेश की है. जिसके लेटेस्ट अपडेट के अनुसार कई रिपोर्टर्स ने यह जानकारी दी है कि यह कार नाही टॉप मॉडल में मिलेगी और नाही बेस मॉडल में मिलेगी. यह कार हमें बेस मॉडल और टॉप मॉडल के बीच के वेरिएंट में ही देखने को मिलेगी. Tata Nexon CNG की भारत में कीमत 10.69 लख रुपए से शुरू होगी. इसमें आपको 1.2 पेट्रोल इंजन के साथ 30 लीटर के 2 सीएनजी सिलेंडर मिलेंगे.

2024 Tata Nexon CNG Design

2024 Tata Nexon CNG Design
2024 Tata Nexon CNG Design

अपकमिंग Tata Nexon CNG की डिजाइन Tata Nexon जैसी ही रखी गई है. जिसमें आपको सिर्फ थोड़े-थोड़े ही बदलाव देखने को मिलेंगे. फ्रंट डिजाइन की बात करें तो दोनों साइड में हमें एलईडी डीआरएलएस मिलेंगे जो की कनेक्ट नहीं है, यही डीआरएलएस टर्न सिग्नल्स का भी काम करेंगे. नीचे हमें एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए हैं पर इसमें एलइडी फोग लैंप का सेटअप नहीं दिया इसका मतलब यह टॉप वेरिएंट में नहीं आता. टाटा मोटर्स ने Tata Nexon CNG की फ्रंट डिजाइन काफी प्रीमियम और सुंदर बनाई है.

2024 Tata Nexon CNG Design
2024 Tata Nexon CNG Design

अब कार के साइड डिजाइन की बात करें तो साइड में हमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम दिए गए हैं. जिन पर एलईडी लाइट स्ट्रिप जो टर्न सिग्नल का काम करेगी और 360 कैमरा दिया है. कार के साइड से हमें बड़े-बड़े रूफ रेल्स देखने को मिलेंगे और उसके साथ ही डोर हैंडल पर रिक्वेस्ट सेंसर मिलेगा.

2024 Tata Nexon CNG Design
2024 Tata Nexon CNG Design

रियर डिजाइन के बारे में बात करें तो हमें दो बड़े-बड़े एलइडी टेललैंप दिए हैं. उसके ठीक नीचे रियर एलइडी फोग लैंप दिए हैं और रिफ्लेक्टर भी, नंबर प्लेट हमें व्हाइट कलर में दी है. बाकी बूट स्पेस की बात करें तो हमें काफी अच्छा बूट स्पेस मिलता है. उसके नीचे 30 लीटर के 2 सीएनजी टैंक फिट किए गए हैं. जो हमारे बूट स्पेस पर थोड़ा भी असर नहीं करेंगे.

2024 Tata Nexon CNG Engine

2024 Tata Nexon CNG Engine
2024 Tata Nexon CNG Engine

इस गाड़ी में हमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 118 BHP की पावर और 170 NM का टॉर्क जनरेट करता है और यह गाड़ी 17 किलोमीटर का माइलेज देती है और उसके साथ ही हमें 30 लीटर के 2 सीएनजी टैंक मिलेंगे जो 25 किलोमीटर का माइलेज देने की क्षमता रख सकते हैं.

2024 Tata Nexon CNG Interior & Features

2024 Tata Nexon CNG Interior & Features
2024 Tata Nexon CNG Interior & Features

Tata Nexon CNG के इंटीरियर Tata Nexon जैसे ही रखे गए हैं. जिसमें स्टीयरिंग व्हील टिल्ट एडजस्टमेंट के साथ आता है, जिसके ऊपर हमें म्यूजिक सिस्टम की कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल्स दिए हैं. स्टीयरिंग व्हील के ऊपर हमें एक इल्यूमिनेटेड टाटा का लोगो दिया है. जो काफी प्रीमियम लगता है. 10 इंच से भी बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जिसमें एंड्राइड ऑटो कार-प्ले के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी भी मिलेगी. गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलते हैं. गाड़ी के अंदर पैनोरमिक सनरूफ भी मिलती है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का साइज भी काफी बड़ा है, जिसमें में गाड़ी के सारे कंट्रोल्स और फीचर्स दिए गए हैं.

2024 Tata Nexon CNG Launch Date

2024 Tata Nexon CNG Launch Date
2024 Tata Nexon CNG Launch Date

देखो भाइयों अभी तक टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सन सीएनजी लॉन्च डेट के बारे में थोड़ासा भी खुलासा नहीं किया है. परंतु मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि यह कार 2024 के 4थे क्वार्टर में लॉन्च की जाएगी. जिसमें हाईलाइट में अक्टूबर महीना आता है, या फिर दिवाली के मौके पर हो सकता है कि यह कार लॉन्च हो सके.

1 thought on “2024 Tata Nexon CNG कब लॉन्च होगी? माइलेज कितना मिलेगा, कीमत क्या है? स्पेसिफिकेशन और फीचर्स कैसे हैं जानिए सब कुछ.”

Leave a comment