Tata Harrier EV भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स अपने 4 अपकमिंग मॉडल दुनिया को दिखाई है. जिसमें Tata Harrier EV भी नजर आई. दोस्तों अब आपको यकीन नहीं होगा यह कार आपको ऑल व्हील ड्राइव (4WD) के साथ 2 व्हील ड्राइव (2WD) भी मिलने की संभावना है. यह एसयूवी कार आपको एक सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक माइलेज देगी. लोग टाटा हैरियर के काफी दीवानी है. उसे देखते हुए टाटा मोटर्स ने टाटा हैरियर को इलेक्ट्रिक में बदल दिया है. अब यह एसयूवी कार कब लांच होगी, इसकी कीमत क्या है?, फीचर्स क्या मिलेंगे, स्पेसिफिकेशन क्या है, इसके बारे में हमने सब कुछ नीचे विस्तार में लिखा है.
Tata Harrier EV Price In India (Expected)
अब बात करते हैं Tata Harrier EV के कीमत के बारे में, कंपनी ने Tata Harrier EV कीमत की जानकारी अभी तक ऑफीशियली नहीं दी है. परंतु मीडिया रिपोर्ट अनुसार इसमें 2 वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे. जिसमें पहले 4 व्हील ड्राइव(4WD) जिसे हम ऑल व्हील ड्राइव(AWD) कहते हैं, यह वेरिएंट आपको बड़े बैट्री पैक के साथ मिलेगा जो एक सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक माइलेज देगा. अब इसकी कीमत भी ज्यादा ही होने वाली है जो कम से कम 25 लाख से 30 लाख के बीच होने वाली है.
अब बात करते हैं Tata Harrier EV के टू व्हील ड्राइव(2WD) के बारे में, इसमें हमें पावर के टॉर्क भी कम मिलेगा. इस कार की रेंज के साथ कीमत भी कम होगी. इस एसयूवी कार में सिर्फ फ्रंट एक्सल को पावर देने वाली मोटर हमें मिलेगी. क्योंकि यह एक टू व्हील ड्राइव(2WD) कार है. यह कार एक सिंगल चार्ज में आपको 400 किलोमीटर तक माइलेज देगी और उसकी कीमत भी कम होगी.
Tata Harrier EV Design
टाटा हैरियर पेट्रोल-डीजल वेरिएंट में और टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक वेरिएंट के डिजाइन में हमें ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला है. फ्रंट डिजाइन की बात करें तो हमें एलइडी कनेक्टड डीआरएलएस मिलते हैं. जिसके साथ टर्न इंडिकेटर भी काम करेंगे. ग्रिल में थोड़ा सा बदलाव किया गया है. टाटा हैरियर पैट्रोल-डीजल वेरिएंट में हमें क्रोम ग्रिल मिलती है. पर इलेक्ट्रिक वेरिएंट में क्लोज्ड ग्रिल मिलेगी, इसके ऊपर टाटा का 2D लोगो मिलेगा, उसके ठीक नीचे 360 कैमरा, नंबर प्लेट, रडार, 2 पार्किंग सेंसर मिलेंगे. एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलइडी फोग लाइट बिल्कुल पेट्रोल डीजल वेरिएंट की तरह ही मिलेंगे.
साइड डिजाइन की बात करें तो काफी स्पोर्टी लुक मिलता है. डोर हैंडल पर रिक्वेस्ट सेंसर, ओआरवीएम पर एलईडी इलेक्ट्रिक स्ट्रिप और 360 कैमरा मिलेगा यह ओआरवीएम आपको इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल मिलेंगे. साइड डिजाइन में हमें बड़े-बड़े रूफ रेल्स और थोड़ी सी क्रोम डिजाइन भी देखने को मिलेगी.
रियर डिजाइन में हमें एलइडी कनेक्ट टेललाइट मिलेगी, जिसके साथ एलईडी टर्न सिग्नल भी कनेक्ट है. उसके ठीक ऊपर डिफॉगर वाइपर वॉशर, 360 कैमरा, पार्किंग सेंसर,स्पॉयलर, शार्प फिन एंटीना के साथ एलईडी हाईस्टॉप लैंप मिलेगा. बाकी रियर डिजाइन टाटा हैरियर पैट्रोल-डीजल वेरिएंट की तरह ही है.
Tata Harrier EV Interior & Features
अब इंटीरियर की बात करें तो टाटा हैरियर पैट्रोल-डीजल वेरिएंट की तरह ही इसमें भी आपको वही फीचर्स मिलेंगे. पर सिर्फ आपको कलर और थीम का फर्क मिलेगा. जो पैडल्स इस्तेमाल किए जाएंगे उसमें थोड़ा बदला मिलेगा, क्योंकि इसमें रीजेनरेटिव मोड्स को चेंज करने के लिए रखे जाएंगे. बाकी ड्राइविंग मोड्स मिलेगा, डिजिटल क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड-एप्पल कार-प्ले कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा. ADS की फीचर्स मिलेंगे, टाटा के कनेक्ट फीचर्स भी मिलेंगे, वेंटीलेटेड सीड्स, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा यह सारी चीज टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक को कंप्लीट बनती है.
- 2024 ऑटो एक्सपो इवेंट के अंदर टाटा ने इंट्रोड्यूस की Tata Altroz Racer Edition, 10 लाख से भी कम कीमत में मिलेगी यह स्पोर्टी कार
- 2024 Tata Curve First Look टाटा ने रिवील किया Tata Curve का फर्स्ट लुक! जाने कार के बारे में सारी डिटेल?
Tata Harrier EV Launch Date
टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक वेरिएंट कब लॉन्च होगा इसके बारे में लोग सर्च कर-करके थक गए हैं. क्योंकि दोस्तों अभी तक कंपनी ने भी इसके बारे में ऑफीशियली जानकारी नहीं दी है. परंतु कुछ सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बताया जा रहा है कि इस साल यानी की 2024 में टाटा मोटर्स अपने 4 अपकमिंग मॉडल को लॉन्च करेगा, जिसमें Tata Curve, Tata Altroz Racer, Tata Nexon i-CNG और Tata Harrier EV यह मॉडल टाटा मोटर्स इस साल लॉन्च करेगा. कुछ रिपोर्ट के अनुसार Tata Harrier EV 14 अक्टूबर 2024 को लॉन्च होगी.
3 thoughts on “Tata Harrier EV With 4WD, सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज, स्पेसिफिकेशन कौन से मिलेंगे! कीमत कितनी है? जानिए सब कुछ Harrier EV के बारे में.”