2024 Yamaha R15 V4 यामाहा r15 यह नॉर्मल वजन है जो बेस मॉडल में आता है. इसको आप सिर्फ ₹30000 के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हो. इतना ही नहीं इसकी ऑन रोड प्राइस के बारे में भी हमने आगे बात की है. 2024 की नई यामाहा r15 वर्जन 4 में बहुत सारी मेजर अपडेट देखने को मिली है. जैसे कि इसके बॉडी के ऊपर स्टीकर और सस्पेंशन में बदल देखे गए हैं. इतना ही नहीं यह नई बाइक काफी नए एडवांस फीचर के साथ आई है. जिसे देखकर आप शौक हो जाओगे. नई यामाहा r15 के अंदर हमें ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे कई जबरदस्त फीचर ऑफर किए गए हैं. तो चलिए इसके बारे में जानते ही सब कुछ इसके डिजाइन, ऑन रोड प्राइस, EMI प्लान, फीचर्स सब के बारे में
Yamaha R15 V4 Price
Yamaha R15 V4 कीमत के बारे में बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली के अंदर 1,82000 रुपए वही ऑन रोड प्राइस आते आते 215,000 रुपए आपको देने पड़ेंगे.
Yamaha R15 V4 Down Payment And EMI
यह बाइक खरीदने के लिए आपके पास पूरे पैसे नहीं है तो डरने वाली कोई बात नहीं है. आपको कम से कम यह बाइक खरीदने के लिए ₹30000 का डाउन पेमेंट करके अगले 5 साल के लिए अगर आप बाकी बचे हुए पैसों का लोन करते हैं तो आपको हर महीने 4670 रुपए का EMI हर महीने भरना पड़ेगा.
Yamaha R15 V4 Design
यामाहा r15 वर्जन 4 में हमें काफी जबरदस्त नए मेजर अपडेट्स देखने को मिले है. बाइक के एक्सटीरियर डिजाइन में काफी नए स्टीकर डाले गए हैं जिसकी वजह से यह बाइक काफी ज्यादा प्रीमियम लग रही है. फ्रंट से देखा जाए तो पहले हमें गोल्डन कलर की सस्पेंशन मिलते थे अब Glossy ब्लैक कलर की USD सस्पेंशन ऑफर किया जा रहे हैं. फ्रंट से हमें एक ट्रांसपेरेंट वाइजर मिलेगा उसके साथ ही एलईडी डीआरएलएस के साथ एलइडी हेडलैंप प्रोजेक्टर ऑफर किया जा रहे हैं. फ्रंट में हैलोजन टर्न्स इंडिकेटर और मडगार्ड के नीचे 17 इंच के ट्यूबलेस टायर ऑफर किया जा रहे हैं. साइड प्रोफाइल से देखा जाए तो यह बाइक एक रेसिंग बाइक लगती है. इसके फ्यूल टैंक से निकले हुए शार्प कट इस बाइक को एक अलग ही लुक देते हैं और रियर प्रोफाइल से देखा जाए तो एलइडी टेल लाइट के साथ हैलोजन Turn सिग्नल इंडिकेटर ऑफर किया जा रहे हैं. 140 Section का बड़ा चौड़ा टायर ऑफर किया जा रहा है.
Yamaha R15 V4 Engine
यामाहा मोटर्स अपनी बाइक के अंदर काफी तगड़ा इंजन लगवाता है, जो सालों साल बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस देता है. Yamaha R15 V4 में 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड 6 स्पीड ट्रांसमिशन वाला OAC इंजन मिलता है. जिसकी पावर 18.4bhp है जिसके साथ यह बाइक 14.2nm का टॉर्क जनरेट करती है. Yamaha R15 V4 की टॉप स्पीड 150km/h है.
Yamaha R15 V4 Milage
यामाहा r15 वर्जन 4 के अंदर हमें 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है. 155 सीसी सेगमेंट के अंदर इस बाइक में काफी अच्छा पिक टॉर्क निकल गया आता है, क्योंकि इस बाइक का वजन बहुत ही कम है. अगर बात की जाए इसकी माइलेज की तो Yamaha R15 V4 1 लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर का माइलेज देती है. यह माइलेज आपकी राइडिंग क्वालिटी के ऊपर डिपेंड करता है.
- रॉयल एनफील्ड बुलेट को बर्बाद कर देगी यह Honda CB350 बाइक, 45km का माइलेज, जबरदस्त फीचर्स, जानिए ऑन रोड प्राइस.
- तबाही का दूसरा नाम Yamaha MT 15 जानिए ऑन रोड प्राइस, माइलेज, इंजन और फीचर्स सभी का खुलासा
- Yamaha, Royal Enfield का खेल खत्म Hero Mavrick 440 हो गई लॉन्च! जानिए फीचर्स, कीमत और माइलेज
Yamaha R15 V4 Features
इस नई नवेली Yamaha R15 V4 में हमें काफी नए और तगड़े फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. जिसमें सेफ्टी फीचर से लेकर इसमें काफी एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इस बाइक को काफी यूनिक रिप्रेजेंट करता है. इस बाइक के अंदर में डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, साड़ी Gauard, एलईडी डीआरएलएस, एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रेक्शन कंट्रोल, असिस्टेंट स्लिपर क्लच, E20 फ्यूल सपोर्ट, साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर ऐसे कई फीचर्स आपको इस बाइक में देखने मिलेंगे.
2 thoughts on “2024 Yamaha R15 V4 अब सिर्फ ₹30000 के डाउन पेमेंट पर, देखिए ऑन रोड प्राइस और सभी फीचर्स”