2024 Yamaha FZS-FI V4 DLX: फाइनली दोस्तों यामाहा ने अपनी मोस्ट अवेटेड Yamaha FZS-FI V4 DLX यह स्पोर्टी बाइक लॉन्च की है. यह खबर सुनकर कहीं यामाहा लवर बहुत खुश हो गए होंगे. क्योंकि भाई उनके लिए यह मोटरसाइकिल एक जमाने की सबसे ज्यादा भयंकर हुआ करती थी. पिछले साल की तरह यामाहा ने इस बाइक के अंदर कुछ भी बदलाव क्यों नहीं किए हैं? सिर्फ इस मोटरसाइकिल का कलर चेंज किया है. 149 सीसी सेगमेंट में यह बाइक टीवीएस अपाचे, पल्सर N150, हीरो एक्सट्रीम जैसी कई मोटरसाइकिल को टक्कर देती है. पर दोस्तों आपने डीसेंट दमदार इंजन की तहत सिर्फ एक लीटर में 50 किलोमीटर का माइलेज देती है, इस मोटरसाइकिल में हमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे इसके बारे में हमने आगे बात की है. तो चलो इसके बारे में जानते हैं सब कुछ.
Yamaha FZS-FI V4 DLX Design
149 सीसी की सेगमेंट के अंदर यह बाइक एक डीसेंट दमदार इंजन देती है और डीसेंट लेवल का ही पावर आपको इसमें मिलेगा. परंतु इस मोटरसाइकिल में आपको डिजाइन इतना क्लासिक दिया है कि अगर आपको यह बाइक रेसिंग के लिए नहीं इस्तेमाल करनी है तो आपके लिए बाइक एकदम परफेक्ट है. फ्रंट डिजाइन में हमें एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएलएस भी मिलते हैं. फ्रंट में हमें हेडलैंप के ऊपर नंबर प्लेट की जगह दी है. मडगार्ड के नीचे बड़े चौड़े ट्यूबलेस टायर ऑफर किया जा रहे हैं.
साइड प्रोफाइल में आपको डिजाइन काफी ज्यादा जबरदस्त दिखाई देती है. मोटरसाइकिल की फ्यूल टैंक पर आपको बड़े-बड़े शार्प कट दिखाई देंगे. फ्यूल टैंक काउल पर आपको क्रोम फिनिशिंग के साथ क्रोम ग्रिल दिखाई देगी, जो फ्रंट से काफी ज्यादा जबरदस्त लुक देती है. फ्रंट प्रोफाइल से देखा जाए तो इंजन के ऊपर हमें बहुत ही आकर्षक एलिमेंट दिए हैं. कई जगह पर हमें FZS-FI की बैचिंग नजर आती है और क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है. जिसकी वजह से यह बाइक काफी ज्यादा प्रीमियम लगती है. साइड प्रोफाइल से हमें एग्जास्ट सिस्टम काफी ज्यादा कंपैक्ट साइज का दिया है.
अब बात करते हैं रियर प्रोफाइल की, रियर में आपको काफी डीसेंट टाइप का लुक दिया गया है. जिसमें आपको एलईडी टेललैंप के साथ एलईडी टर्न सिग्नल इंडिकेटर दिए हैं और रिफ्लेक्टर भी मिलेंगे. बैक प्रोफाइल में हमें एक बड़ा चौड़ा 140 Section का टायर मिलेगा. इसके ऊपर टायर हगर भी दिया हुआ है. जिसकी वजह से यह बाइक काफी ज्यादा Sporty ही लग रही है. पीलियन को पकड़ने के लिए यहां पर मेटल का ग्रैब हैंडल भी दिया गया है. लेफ्ट साइड से हमें सेंटर स्टैंड और साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर दिया है.
Yamaha FZS-FI V4 DLX Engine
अब इस बाइक में डिजाइन तो एकदम जबरदस्त लेवल का मिलता है. उसके साथ ही एक डिसेंट पावरफुल इंजन दिया गया है. जो की 149 सीसी सेगमेंट में थोड़ा कम परफॉर्मेंस देगा. परंतु यह बाइक अपने पावर के लिए ही जानी जाती है. Yamaha FZS-FI V4 DLX में आपको 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड 2 वाल्व इंजन मिलता है. यह इंजन प्रोड्यूस करता है 12.4bhp की पावर और जनरेट करता है 13.3nm का टॉर्क. आपको 5 गियर बॉक्स ट्रांसमिशन सिस्टम मिलेगा और यह बाइक सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर से लेकर 50 किलोमीटर तक माइलेज दे सकती है. यह आपकी राइडिंग क्वालिटी पर डिपेंड है. उसके साथ ही आपको 14 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलेगा.
Yamaha FZS-FI V4 DLX Features
अब बात करते हैं इस बाइक के फीचर्स की तो Yamaha ने इस बाइक के अंदर काफी अच्छे फीचर्स दिए हैं. जैसे की सेफ्टी फीचर्स में आपको डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट एलईडी प्रोटेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, आगे-पीछे डिस्क ब्रेक मिलेगा. अच्छी स्टेबिलिटी के लिए एक जबरदस्त प्रकार के सस्पेंशन भी ऑफर किए गए हैं. फुल डिटेल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसके अंदर ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, टेकोमीटर, क्लॉक, माइलेज परफॉर्मेंस, ट्रेक्शन कंट्रोल और भी कई सारी फीचर्स इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दिए हैं. इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को आप ब्लूटूथ से Pair करके नेविगेशन का भी इस्तेमाल कर पाओगे. सेफ्टी फीचर में आपको साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर भी मिलेगा.
- Yamaha R15 V4 Down Payment and Emi अरे-बापरे 45 किलोमीटर का माइलेज नई R15 में! जाने ऑन रोड प्राइस, फीचर्स
- 2024 Bajaj Pulser N150 सस्ते बजट में स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स, 50 किलोमीटर का माइलेज और कीमत सिर्फ..
Yamaha FZS-FI V4 DLX Price
इस नई चमचमाती स्पोर्ट बाइक में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स, प्रीमियम डिजाइन और जबरदस्त इंजन ऑफर किया जा रहा है. इतनी कम कीमत में भी आपको जबरदस्त डिजाइन, मस्त फीचर्स और एक प्रीमियम स्पोर्ट बाइक मिल रही है. इस नई चमचमाती मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम प्राइस 1,29,200 रुपए है. इसके बारे में और जानने के लिए आप नजदीकी डीलरशिप से कांटेक्ट कर सकती हो.
2 thoughts on “2024 Yamaha FZS-FI V4 DLX: 50 किलोमीटर माइलेज के साथ हो गई लॉन्च आपके दिल की रानी, आकर्षक डिजाइन के साथ, जाने कीमत और फीचर्स”