2024 Tata Harrier Pure Plus S Dark Edition टाटा ने अपनी नई टाटा हैरियर डार्क एडिशन लॉन्च की है. जिसके बेस मॉडल की आज हम बात करेंगे. दोस्तों अगर आप कम कीमत में एक बढ़िया एसयूवी खरीदना चाहती हो तो यह कार वैल्यू फॉर मनी है. यह कार भारत की सबसे बढ़िया सेफ्टी रेटिंग में से एक है. जिसमें बेस मॉडल और टॉप मॉडल में एक ही इंजन मिलता है, ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ. इस एसयूवी कार की डिजाइन एकदम प्रॉपर गैंगस्टर लुक देने के साथ इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है. जिसकी वजह से यह कार लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इस कार की कीमत, इंजन और डिजाइन के बारे में..
Tata Harrier Pure Plus S Dark Edition Price In India
Tata Harrier Pure Plus S Dark Edition के बेस मॉडल की कीमत की बात करें तो यह कार भारतीय एसयूवी सेगमेंट में आपको 19.99 लाख रुपए को मिल जाती है. इस बेस मॉडल में आपको काफी ज्यादा भयंकर फीचर्स और सेफ्टी दी गई है.
Tata Harrier Pure Plus S Dark Edition Design
यह कार अपने डिजाइन के लिए ही पहचानी जाती है. जिसमें इस कार के अंदर हमें एक गैंगस्टर वाइब मिलती है. फ्रंट डिजाइन में कनेक्ट डीआरएलएस मिलेंगे जो काफी आकर्षक और प्रीमियम लगते हैं. उसके ठीक नीचे हमें टाटा का नया लोगो और आकर्षक ग्लासी ब्लैक ग्रिल मिलेगी, ठीक नीचे हमें नंबर प्लेट और 360 कैमरा दिया हुआ है. एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं. बेस मॉडल में आपको फोग लाइट नहीं दिए गए हैं. वह आपको अलग से लगाने पड़ेंगे.
साइड प्रोफाइल के बारे में बात करें तो दिखने में काफी ज्यादा उठी हुई लगती है. साइड प्रोफाइल से आप थोड़ी बारीकी से नजर डालेंगे तो आपको इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम दिए गए हैं. जिनके ऊपर एलईडी टर्न इंडिकेटर लाइट स्ट्रिप और 360 कैमरा दिया हुआ है. साइड प्रोफाइल में हमें जगह-जगह पर Harrier की बैचिंग नजर आएगी डोर हैंडल पर रिक्वेस्ट सेंसर दिए हैं.
अब बात करते हैं गाड़ी के रियल लुक की, पीछे से यह कार बहुत ही सुंदर दिखती है. जहां पर हमें कनेक्ट एलइडी टेल लैंप दिए हैं. इसके ठीक नीचे हमें टाटा का एक बड़ा लोगों, रियल वाइपर वॉशर, हाईमाउंट स्टॉपलैंड, 360 कैमरा और रेयर पार्किंग सेंसर दिए हैं.
Tata Harrier Pure Plus S Dark Edition Engine
अब इंजन की बारी, टाटा हैरियर ने बेस मॉडल और टॉप मॉडल में एक ही इंजन दिया है. जिसका नाम 2 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन हैं, यह प्रोड्यूस करता है 170ps का पावर और 350NM का टॉर्क, इस इंजन में आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों का विकल्प मिलने वाले हैं. इस गाड़ी का हुड और बिल्ड क्वालिटी काफी जबरदस्त दी गई है. यह कार आपको 1 लीटर डीजल में 16.8 किलोमीटर का माइलेज देगी.
Tata Harrier Pure Plus S Dark Edition Features
टाटा हैरियर ने इस बेस मॉडल में भर भर के फीचर्स दिए हैं. सबसे पहले बात करते हैं स्टीयरिंग की जो लेदर रेप के साथ आती है, जिसमें आपको टिल्ट और टेलीस्कोपिक यह दो एडजेस्टेबल फीचर्स दिए गए हैं. उसके बाद 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जिसमें आपको भर भर के फीचर्स मिलेंगे, जिसमें डीएफ का लेवल, टीएमएस, पावर टॉर्क सर्विस रिमाइंडर,डीएफ का लेवल, नेवीगेशन ,मीडिया, ड्राइव नेक्स्ट, नोटिफिकेशन, सेटिंग्स इंस्टेंट, फ्यूल इकोनामी, ट्रिप ए ट्रिप बी इतनी सारी चीज आपको इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मिलती है. उसके साथ ही हमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. जो एप्पल कार के कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड कार प्ले कनेक्टिविटी दोनों को सपोर्ट करेगा. इसका टच रिस्पांस बहुत ही स्मूथ है.
- 2024 MG Astor Sprint हो गई लॉन्च! क्रेटा का खेल खत्म? 10 लाख से भी कम कीमत में आपके लिए हाजिर?
- 2024 Tata Curve First Look टाटा ने रिवील किया Tata Curve का फर्स्ट लुक! जाने कार के बारे में सारी डिटेल?
Tata Harrier Pure Plus S Dark Edition Safety Features
टाटा हैरियर ने इस कार के अंदर सेफ्टी के मामले में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है. यह कार इंडिया की सबसे बेस्ट सेफ्टी रेटिंग के लिए मानी जाती है. सेफ्टी फीचर्स में हमें 6 एयरबैग, ABS सिस्टम, EBD सिस्टम, टीएमएस, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल इतनी सारी चीज हमें मिलने वाली है.
1 thought on “2024 Tata Harrier Pure Plus S Dark Edition भौकाल गैंगस्टर लुक के साथ हो गई लॉन्च! सबसे बढ़िया सेफ्टी रेटिंग, दमदार इंजन, जाने कीमत?”